Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कमरबंद Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कमरबंद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कमरबंद.

    PopularLatestVideo

Suman Kumavat

अब तो कर लो श्रृंगार सखी सावन आया है... मांग में टीका माथे पे बिंदी आँखों मे कजरा होंठो पे लाली #कविता #nojotophoto

read more
 अब तो कर लो
श्रृंगार सखी
सावन आया है...

मांग में टीका
माथे पे बिंदी
आँखों मे कजरा
होंठो पे लाली

Vedantika

चलो चलो रे माता रानी के द्वार। करना है उनका सोलह श्रृंगार। हम भक्तों को बुलावा आयो रे। सिर पर ओढ़ाओ लाल चुनरिया। मांग में सिंदूर है माथे पर

read more
चलो चलो रे माता रानी के द्वार।
करना है उनका सोलह श्रृंगार।
हम भक्तों को बुलावा आयो रे।

सिर पर ओढ़ाओ लाल चुनरिया।
मांग में सिंदूर है माथे पर बिंदिया।
द्वार अपने सब दीप जलाओ रे।

नैना में कजरी कानन में झुमका।
नाक में नथ है होठों पे ललिया।
किवाड़ पे बंदरवार सजाओ रे।

गले में हार सोहे और हाथों में चूड़ी।
अंगुली में अंगूठी हथेली सजे मेहंदी।
कमरबंद अब मैया को पहनाओ रे।

पैरों में पायल, अंगुलियों में बिछवां।
शेर पे सवार होके चली मोरे अंगना।
मंगलगीत सब ही गुनगुनाओ रे।

चलो चलो रे माता रानी के द्वार।
करना है उनका सोलह श्रृंगार।
हम भक्तों को बुलावा आयो रे।

  चलो चलो रे माता रानी के द्वार।
करना है उनका सोलह श्रृंगार।
हम भक्तों को बुलावा आयो रे।

सिर पर ओढ़ाओ लाल चुनरिया।
मांग में सिंदूर है माथे पर

Neeraj Neer

क्या हुआ कम है गर ज़िंदगी की समझ सबको होती नहीं शायरी की समझ काश सीने से लगकर के कहती मैं हूँ मान लेता कि है ख़ामुशी की समझ तुमने तो हाल भ #ghazal #Shayari #ग़ज़ल #nojotoshayari #NojotoTrending #nojohindi #neerajthepoet

read more
क्या हुआ कम है गर ज़िंदगी की समझ
सबको होती नहीं शायरी की समझ

काश सीने से लगकर के कहती मैं हूँ
मान लेता कि है ख़ामुशी की समझ

तुमने तो हाल भी मेरा पूछा नहीं
उसपे दावा तिरा दोस्ती की समझ

वक़्त अपना बुरा चल रहा इसलिए
सबसे अच्छी है मेरी घडी की समझ

हिज्र में वस्ल की बात मत कर समझ
राख में क़ैद है तिशनगी की समझ

मैं कमरबंद पे शेर कैसे कहूँ
खा रही इश्क को करधनी की समझ 

इल्म तो बाद में काम आया मिरे
उसको खोकर हुई शायरी की समझ

एक लड़की जो सोलह में ब्याही गयी
पास उसके थी बस ओढ़नी की समझ

-नीरज नीर

©Neeraj Neer क्या हुआ कम है गर ज़िंदगी की समझ
सबको होती नहीं शायरी की समझ

काश सीने से लगकर के कहती मैं हूँ
मान लेता कि है ख़ामुशी की समझ

तुमने तो हाल भ

Shree

श्रृंगार सोलह कर लो केश कुंतल संवार लो काजल की धार पहन कानों में पड़ी बालियां उसमें झूलती झुनकियां! होठों पर पराग सी लाली परिमल बन मन सुं #a_journey_of_thoughts #तुम्हारा_मन_मेरी_समझ

read more
...
रखी बचा प्रतीक्षा की बैचैनी
कभी रंजनीगंधा गुंथ सुगन्ध
कभी किरणों पर सोने चढ़ी
कभी नीम सी गले अटकी
शहद सम मिठी स्मृति बनी...

इत उत पल पल अब तब हुई
बस एक मिलन की होड़ लगी।  श्रृंगार सोलह कर लो
केश कुंतल संवार लो
काजल की धार पहन 
कानों में पड़ी बालियां
उसमें झूलती झुनकियां!

होठों पर पराग सी लाली 
परिमल बन मन सुं

Rajat Agarwal (Melting Philosophy)

सोलह श्रृंगार सा तुझमे समा जाऊँ। तेरा श्रृंगार बन जाऊँ ....! तेरे माथे का टीका बन जाऊँ या तेरी माँग भर जाऊँ । तेरी आंखों का सुरमा बन जाऊँ य #Mypoem #Rajat #सोलहश्रृंगार #rajatagarwal #melting_philosophy #18thpoem

read more
सोलह श्रृंगार सा तुझमे समा जाऊँ। 
- Read caption सोलह श्रृंगार सा तुझमे समा जाऊँ। 
तेरा श्रृंगार बन जाऊँ ....!
तेरे माथे का टीका बन जाऊँ या तेरी माँग भर जाऊँ ।
तेरी आंखों का सुरमा बन जाऊँ य

piyu pandey

----------(नारी जीवन)-------- कितनी गिरहें खोली है मैंने कितनी अब भी बाकी है पांव पे पायल, बाँह में कंगन गले में हँसली,

read more
 ----------(नारी जीवन)--------

कितनी गिरहें खोली है मैंने
कितनी अब भी बाकी है

पांव पे पायल, 
बाँह में कंगन
गले में हँसली,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile