Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सगन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सगन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सगन.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Ekta Gour

इस दुनिया में हैं कोई एैसा जिसे कुछ नहीं चाहिए हर किसी यहा कुछ ना कुछ चाहिए ही चाहिए होता हैं माँ को बेटे का प्यार चाहिए एक बेटे को जीवन स #yqdidi

read more
इस दुनिया में हैं कोई एैसा
जिसे कुछ नहीं चाहिए

हर किसी यहा कुछ ना कुछ
चाहिए ही चाहिए होता हैं

माँ को बेटे का प्यार चाहिए
एक बेटे को जीवन सगनी चाहिए

सफर को एक मंजिल चाहिए
मंजिल राह गुजर चाहिए

आँखो को निद चाहिए
निद आने के लिए शांती चाहिए

पति को अच्छा खाना चाहिए
पत्नी को खरीदारी करने के लिए पैसे चाहिए

चाँद को रात चाहिए
चाँदनी भी साथ चाहिए
 इस दुनिया में हैं कोई एैसा
जिसे कुछ नहीं चाहिए

हर किसी यहा कुछ ना कुछ
चाहिए ही चाहिए होता हैं

माँ को बेटे का प्यार चाहिए
एक बेटे को जीवन स

रजनीश "स्वच्छंद"

ज़िन्दगी के खेल।। जब ज़िन्दगी खेलती है खेल बचपन के, फिर कुछ यूं चलें कारवां दर्द-ए-चमन के। छुपन-छुपाई और फिर एक धप्पा उसपर, अब हर धप्पे पे ह #Poetry #kavita

read more
ज़िन्दगी के खेल।।

जब ज़िन्दगी खेलती है खेल बचपन के,
फिर कुछ यूं चलें कारवां दर्द-ए-चमन के।

छुपन-छुपाई और फिर एक धप्पा उसपर,
अब हर धप्पे पे होते खाक परिंदे लगन के।

हाय कबड्डी, मिट्टी सना, सांस रोके भागना,
अब मन कालिख सना श्वेत कपड़े बदन के।

राजा मंत्री चोर सिपाही, पर्चे में खुशी अपनी,
अब ज़िन्दगी हुई पर्चा और दिन उलझन के।

वो कंचे की गोलियां, जेब से आती खनक,
अब ढूंढते हैं सच छुप पीछे किसी दर्पण के।

हर दिन थी होली, ईद और दीवाली अपनी,
अब हुए ग़ुलाम दिन, मुहूरत और सगन के।

हो तितली उड़ते थे स्वछंद पाने को जहां सारा,
अब लगे मानो हुए टूटे सितारे उसी गगन के।

बो भी आते थे गुठलियां आम की बगीचे में,
अब चुभने लगे हैं कांटे दर्द बन उसी चमन के।

क्या मज़हब क्या दुनिया अपना पराया कौन,
अब फिरते हो मुरीद इस दुनिया के चलन के।

जो मांगे है मिलती भीख नहीं, कैसे मांगूं में,
कोई लौटा दे ऐ "स्वछंद" बीते दिन बचपन के।

©रजनीश "स्वछंद" ज़िन्दगी के खेल।।

जब ज़िन्दगी खेलती है खेल बचपन के,
फिर कुछ यूं चलें कारवां दर्द-ए-चमन के।

छुपन-छुपाई और फिर एक धप्पा उसपर,
अब हर धप्पे पे ह

Sagar vm Jangid

तेरे कंगन मेरे संगन।। रात मगन चाँद गगन। तेरे कंगन मेरे संगन।। #करवा_चौथ #sagarvmjangid

read more
तेरे कंगन 
मेरे संगन।।

रात मगन
चाँद गगन।
तेरे कंगन
       मेरे संगन।।

चेहरा नगन 
 नयन मिलन।
तेरे कंगन
      मेरे संगन।। तेरे कंगन
मेरे संगन।।

रात मगन
चाँद गगन।
तेरे कंगन
       मेरे संगन।।

prachianshu dixit

#लगन /मगन

read more
ऐसी लागि लगन  मै , भी मीरा सी हुई मगन। #लगन /मगन

Shailendra Lunia

मेरा दिल हो गया है तुझ में मगन  ....
जबसे लगी है तेरी इस कदर लगन ....

©Shailendra Lunia #मगन
 #लगन

Mamta kumari

सुन-सान राह ।

read more
एक सुन-सान राह पर अचानक कोई मिल गया ।
ये देख हक्का-बक्का हो मेरा मुँह सील गया 
मुझे लगा वो मेरा दुश्मन है लेकिन 
वो मेरा दोस्त निकला,ये देख मेरा चेहरा खिल गया । सुन-सान राह ।

Dinesh Kumar

रात गगन मस्त मगन #nojotohindi #nojotopoetry #Poetry #hindipoetry #tmasweb #poems #Night #Poet #Star

read more
रात गगन मस्त मगन बादलों से घिरा हुआ था
एक तारा टकटकी लगाए मुझको देख रहा था

कभी बादलों के पीछे छुपकर हँसता था
कभी पर्दे से निकलकर मुझको घूरता था

एकांत में रहकर भी मुझ तक रोशनी भेज रहा था
मेरे ध्यान को अपनी ओर खींच कर देख रहा था

मेरे अंतर्मन से कह रहा था पागल है तू
धरती पर भटके हुए विचारों का बादल है तू

मैं दूर आसमान में रहकर भी तेरी इच्छाओं का सागर हूँ
तुझसे रोज लिपटने वाली और बिछड़ने वाली चादर हूँ

रात गगन मैं भी अकेला रात गगन में तू भी अकेला
नसीब देखो अपना दोनों को फिर एक साथ धकेला

तू माटी का पिण्ड है मैं प्रकाश का जलता पुंज
तेरा और मेरा दोनों का जीवन भी है जग में कुंज

तेरे रात के सपनों का गवाह बनूँगा ना डर
दुनिया की छोटी छोटी बातों से तू ना मर

सबके जीवन कर्म को कायनात का रक्षक देख रहा है
धैर्य रख तेरी मेरी बात को एक दूजे तक भेज रहा है रात गगन मस्त मगन #Nojoto #nojotohindi #nojotopoetry #Poetry #hindipoetry #tmasweb #poems 
#Night #Poet 
#Star

Pankaj Kumar

सुन सान रास्ते और तुम Deepika Dubey Namita Writer Sachika Gupta Anirudh Upadhyay Sarita #विचार

read more
रास्ते सुन सान है फिर भी चलना होगा।
आगे तूफान है फिर भी बढना होगा।
वक्त की तपिस (गरमी) देखकर जो तुम रूकोगे,
याद रखना तुम्हें चलना भी होगा,
आगे उदासी दीखेगी,मंजिल नजर नहीं आऐगा।
जब तुम घुटने टेक दोगे उन हालातों पर।
मदद करने वाला कोई नहीं,
तेरे हालातों पर हंसने वाला चारो नजर आऐगा। सुन सान रास्ते और तुम Deepika Dubey Namita Writer Sachika Gupta Anirudh Upadhyay Sarita

Sanjay

सुन सुन र #विचार

read more
mute video

arun awasthi

वो सपन थे सपन के सपन रह गए।। #nojotophoto

read more
 वो सपन थे सपन के सपन रह गए।।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile