Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रशासन का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रशासन का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रशासन का.

    PopularLatestVideo

Mohd Javed

#अवैध कब्जा दारों पर प्रशासन का चला चाबुक #समाज

read more
mute video

Mohd Hashim

लॉक डाउन का पालन करें आप लोग अपने-अपने घरों में रहे और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें

read more
mute video

Gajendra Prasad Saini

कोरोना को लेकर प्रशासन का सख्त होना। जज्बात-ए-ख़्वाहिश khushi sagarh Kiran paighan mahboob alam Dear Diary✍🏻 #शायरी

read more
अब चार दीवारी में सबका मन बोर कर रहा है।
 हर रोज ये कोरोना भी वृद्धि में जोर कर रहा है
अरे! कोई बाहर निकले भी तो आखिर कैसे?
प्रशासन पीटकर हर किसी का मोर कर रहा है। कोरोना को लेकर प्रशासन का सख्त होना। जज्बात-ए-ख़्वाहिश khushi sagarh Kiran paighan mahboob alam Dear Diary✍🏻

Kavi Bharat Bhushan Tyagi

करत रही मंदोदरी बारंबार सचेत। अभिमानी समझो नहीं संकट को संकेत।। मंदोदरी के बार बार समझाने पर भी रावण जब नही माना और रावण के इसी

read more
करत रही मंदोदरी बारंबार सचेत।
अभिमानी समझो नहीं संकट को संकेत।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏  
        मंदोदरी के बार बार समझाने पर भी रावण जब नही माना और रावण के ऐसी अभिमान ने उसके पूरे कुटम्ब का सर्वनाश कर दिया।
   पर हम सबके पास समझने का वक्त है।
   प्रशासन का साथ दें,घर पर रहे।।
                         ✍️भूषण करत रही मंदोदरी बारंबार सचेत।
अभिमानी समझो नहीं संकट को संकेत।।
  
        मंदोदरी के बार बार समझाने पर भी रावण जब नही माना और रावण के  इसी

Madan Das

समश्त हावङा के नागरिकों से करबद्ध निवेदन है कि कृप्या अपने घरो में ही रहे अन्यथा बाहर ना निकले राज्य सरकार हावङा नगर निगम के द्वारा जारी कोर #nojotophoto

read more
 समश्त हावङा के नागरिकों से करबद्ध निवेदन है कि कृप्या अपने घरो में ही रहे अन्यथा बाहर ना निकले राज्य सरकार हावङा नगर निगम के द्वारा जारी कोर

पत्रकार रमेश सोनी Soni

द न्यूज उत्तर प्रदेश ।।दुल्लहपुर गाजीपुर क्षेत्र के सोमवारी गांव में आज सुबह 10:00 बजे अचानक गेहूं के डंठल में आग लग गई। धीरे-धीरे आगे इतना #nojotovideo

read more
mute video

Ravendra

जनपद में कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच वृंदा शुक्ला द्वारा नगर क्षेत #न्यूज़

read more
mute video

Ravendra

केडीसी सभागार में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ समापन छात्र-छात्राओं को वितरित किये गये हेल्मेट बहराइच ।सुरक्षित यात्रा-सुरक्षित जीवन’’ के संक #न्यूज़

read more
mute video

Priya Kumari Niharika

Poetry #story #आजादी का मोहभंग शीर्षक: आजादी का मोहभंग 15 अगस्त से आप क्या समझते हैं। रेडियो की आकाशवाणी, डीडी नेशनल की परेड, स्कू #बाबा #कविता

read more
शीर्षक: आजादी का मोहभंग
15 अगस्त से आप क्या समझते हैं।
रेडियो की आकाशवाणी,
डीडी नेशनल की परेड,
स्कूल की लॉजिस,
या गरमा गरम जलेबी
क्यूँ सही कहा ना 
मुस्कुराईये नहीं...... आप गुलाम है,  यकीन नहीं आ रहा ना , चलिए बताती हूँ......,
जी हाँ ये सच है कि आप गुलाम हैं, उस विचार के..... जिसपर 'क्या कहेंगे लोग' जैसे वाक्य का अधिकार है
जी हाँ आप उस मोहमाया में जी रहे है,जिसकी सत्ता या तो आपके आसपास है या आपकी कल्पना ने उसे ग़ढ़ा है।
और बेशक़ आप समाज के रूढ़िगत नियम, कानून, रीति, परम्परा की ऐसे जंजीर से बंधे है,जिसे तोड़ने की
 छटपटाहट युगों युगों से निरंतर जारी है। और ये कहना  बेशक गलत नहीं होगा,कि आज भी आपका शोषण
यूँही चुटकीयों में हो रहा है,बशर्ते आप उसे समझें। क्यूंकि सामाजिक विषमता, आर्थिक दुर्बलता,
धार्मिक मुठभेड़,उपभोक्तावादी एवं पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव, शासन प्रशासन का सडयंत्र, भ्रष्टाचार, अन्याय,
 समाज के अराजक तत्व,और रूढ़ियों को भी सांस्कृतिक परंपरा के रूप में ढोने की प्रकृति, इतना ही नहीं लोकतंत्र में भी
अपनी बुद्धिमत्ता से मतदान देने के स्थान पर,मतदान चिन्ह और प्रतिनिधि के चेहरे को प्राथमिकता देने की प्रवृति,साथ
 ही असुरक्षा का भय की सल्तनत हर कदम पर आपका शोषण करके आपको लाचार बना कर,आपके विकास
 में बाधा उत्पन्न करते हैं,और तो और,हम अपनी अनैतिकता को नैतिकता के नकाब पहनाने में ऐसे खो गए है,
कि हमारी नैतिकता कितनी प्रतिशत नैतिक है,इस पर भी प्रश्नचिन्ह लगा पाते हैं, खैर....
.क्या हमने ऐसी ही आजादी का स्वप्न देखा था? क्या इसके लिए ही नवजागरण और क्रांति की लहर
 चरम पर थी, या फिर बड़े-बड़े आंदोलन,क्रान्तिकारीयों को फाँसी, या जालियांवाला बाग में लाशों का तख्त, 
या 46 का बंगाल नरसंहार या विभाजन के समय रेल नरसंहार,देश के टुकड़े, विभाजन की त्रासदी,
विस्थापन का संत्रास और भीषण रक्तपात क्या वाकई इसी आजादी के लिए था?
मैं आजकल जब आजादी के विषय में सोचती हूँ,तो पाती हूँ कि वर्षों पहले के आजादी के स्वप्न की वास्तविकता,
 इतनी विकृत,भीषण और दर्दनाक है,कि जिसकी कल्पनामात्र से हम मायूस,हताश और निर्बल हो जाते है।
जहाँ देश की विकास जीडीपी से निर्धारित होती है,वहीं कचड़े के डब्बे से टुकड़ों की तलाश में कुत्तों से
 छिनाझपटी करती है जिन्दगी...जहाँ बारिश में चाय और शेरों शायरी की लुफ्त उठायी जाती है,
 वहीं फूस का आशियाँ गल जाता है, कागज की नाव के समान............. और भींगती,ठिठुरती गुजरती है,जिंदगी....
जिसने शरणागत को भी शरण दिया, वहीं सड़के और प्लेटफार्म पर रहती है जिन्दगी....
जहाँ वस्त्र,आभूषण गरीमा का प्रतीक माने जाते हैं वहीं चिथड़ों को सीलकर सवरती है जिन्दगी...
 जहां बुद्ध,द्रोण, चाणक्य जैसे ज्ञानी हुए,वहाँ शिक्षा व्यावहारिक ज्ञान, व्यक्तित्व एवं कौशल विकास को छोड़कर
अकादमीक डिग्री पर आधारित एक व्यापार बन कर रह गया, इसलिए बेरोजगारी का दंश झेलती है जिन्दगी....
 जहां महामारी के दौरान, संवाददाता के रिपोर्टिंग लाइव से अनगिनत टीआरपी बटोरी जाती है
वहीं साधन,इलाज सुरक्षा के आभाव और महंगाई और कर्फ्यू की चपेट में दम तोड़ती है जिन्दगी.
 जिस लोकतंत्र में समान अधिकार का दावा किया जाता है, वहीं समाज, धर्म,अर्थव्यवस्था और राजनीति
 उसकी हत्या करने से कभी बाज नहीं आते... जहाँ प्रशासन, सशस्त्र बल, सुरक्षा कर्मचारी, सिपाहीयों की
 कोई कमी नहीं, वहीं की जनता स्वयं को असुरक्षित और डरा हुआ पाती है और हर घड़ी शहर,सड़क, गालियारे
से डरती है जिन्दगी,और तो और जहाँ विविधता में एकता के आदर्श है, वहाँ समाज, धर्म, अर्थव्यवस्था,
संस्कृति प्रकृति और प्रवृति के आधार पर टुकड़ों में बटी पड़ी है जिन्दगी.... तो बताइए, जब हमारी
 प्राथमिकताओं पर ही प्रश्न चिन्ह लगा है, तो हम अपनी आशाओं महत्वाकांक्षाओं और लक्ष्य का
 क्या ही ब्यौरा लगाए। तो क्या यही लोकतंत्र है, जहां केवल राजनीतिक विकास होता है,जीवन का विकास नहीं?
 क्या यह वही अधिकार है,जो केवल शक्तिशाली और अमीरों के लिए है, शेष के लिए नहीं?
 क्या यही हमारी आजादी है,जिससे नीति, तंत्र और चेहरे तो बदल गए,मगर शोषण है वही?

©Priya Kumari Niharika #Nojoto #Poetry #story #आजादी का मोहभंग 
शीर्षक: आजादी का मोहभंग
15 अगस्त से आप क्या समझते हैं।
रेडियो की आकाशवाणी,
डीडी नेशनल की परेड,
स्कू

नेहा उदय भान गुप्ता😍🏹

मूक हुई यहां पर सत्ता, बेड़ियों में बंधकर रह गए प्रशासन के हाथ।
दर दर भटक रही यहां गरीब जनता, नही देने वाला है कोई इनका साथ।।

सड़को पर है अपना मासूम पड़ा, मासूमियत लगाती है आवाज़ यहां।
प्रशासनों में तो है अपनी अश्रव्यता, चाहे जितना भी चीखें अपना संत्रस्त जहां।।

कहीं कहीं पर है निवाला फेंका जाता, कही पेट दबाकर है कोई सोता।
आम जनता चाहे जितना भी लगाएं गुहार, सुनने वाला नही कोई होता।।

हैवानियत भी सर चढ़कर बोल रही, पर नही यहां पर कोई जिम्मेदारी लेता।
भ्रष्टाचार में संलिप्त हुई प्रशासन, औरों के भी हिस्से का सब कुछ लेता।।

पैसों की है बस यहां लूट मची, नही होती है अब भावनाओं की कद्र यहां।
बेड़ियों में बंध गया प्रशासन, दया, भाव, प्रेम, त्याग, समर्पण, सब मिट गया यहां।। #प्रशासन
#बेड़ियों में प्रशासन
#बेड़ियों
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile