Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अल्पसंख्यकों के लिए योजनाएं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अल्पसंख्यकों के लिए योजनाएं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अल्पसंख्यकों के लिए योजनाएं.

    PopularLatestVideo

Ek villain

##महत्वपूर्ण फैसला अल्पसंख्यकों के हित में #waiting #Society

read more
सभी मत मजब वालों के लिए तलाक गुजारा भत्ता उत्तराधिकारी विभाग की आयु बच्चों की गोद लेना और विरासत संबंधी नियम एक समान बनने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि इन सभी मामलों एक जैसे नियम बनाए जाते हैं तो समान नागरिक संहिता का उद्देश्य पूरा हो जाएगा होना तो ही चाहिए था कि अभी तक इस उद्देश्य को हासिल कर लिया जाता है क्योंकि संविधान के नीति निर्देशक तत्व में साफ तौर पर कहा गया है कि राज्य समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेगा यदि ऐसा नहीं हो सकता तो कुछ दलों के न कारण तक रही है यह रवैया अल्पसंख्यकों की दृष्टि करण की राजनीति और इस दुष्ट परिणाम के कारण से विभिन्न समुदायों के रीति-रिवाजों को अनावश्यक हस्तक्षेप होगा दुर्भाग्य से यह दुष्प्रचार परिवार अभी भी जारी है इसके बाद भी जारी है कि सर्वोच्च न्यायालय के साथ-साथ विभिन्न उच्च न्यायालय समय-समय पर समान नागरिक संहिता के आवश्यक रेखांकित कर चुके हैं तथ्य यह भी है कि गोवा में समान नागरिक संहिता पहले से ही लागू है और वह सभी समुदाय के लोग रहते हैं आखिर जो व्यवस्था गोवा में बिना किसी बाधा के लागू है वैसे इस देश में क्यों नहीं लागू हो सकती प्रश्न यह भी है कि जब अन्य लोकतांत्रिक देशों में समान नागरिक संहिता लागू है तो भारत में इसका विरोध क्यों होता है यह प्रशन अनुरोध है तो इसलिए कि अभी तक सरकार ने समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने की जहमत नहीं उठाई कम से कम अब तक तो यह काम होना ही चाहिए दादा की व्यापक विचार-विमर्श हो सके यह हास्यास्पद है कि और एक और संविधान की दुहाई देकर यह कहा जाता है कि कानून की नजर में सब बराबर है और दूसरे दिन बिन समुदायों के लिए विवाह अनुच्छेद गुजारा भत्ता उत्तर का आदि आदि से संबंधित नियम अलग-अलग बने हुए हैं

©Ek villain ##महत्वपूर्ण फैसला अल्पसंख्यकों के हित में

#waiting

Arya (old India )

देश मै हजारों योजनाएं चल रही है सरकार की, पर पता नहीं इन के लिए कोई योजना क्यों नहीं बनी #nojotophoto

read more
 देश मै हजारों योजनाएं चल रही है सरकार की, पर पता नहीं इन के लिए कोई योजना क्यों नहीं बनी

Rahul Ashesh

किसी के लिए सुबह लिख दी, किसी के लिए शाम लिख दी। किसी के लिए ज़िंदगी लिख दी, किसी के लिए जान लिख दी। अपने पास अब कुछ बचा ही नहीं है, किसी के #Love

read more
किसी के लिए सुबह लिख दी,
किसी के लिए शाम लिख दी।
किसी के लिए ज़िंदगी लिख दी,
किसी के लिए जान लिख दी।
अपने पास अब कुछ बचा ही नहीं है अपना
किसी के लिए कुछ पल लिख दिए,
तो किसी के लिए उम्र तमाम लिख दी।

©Rahul Ashesh किसी के लिए सुबह लिख दी,
किसी के लिए शाम लिख दी।
किसी के लिए ज़िंदगी लिख दी,
किसी के लिए जान लिख दी।
अपने पास अब कुछ बचा ही नहीं है,
किसी के

Ek villain

#अल्पसंख्यकों पर नए नजरिए की दर करार #City #Society

read more
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 1992 और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था अधिनियम 2005 की विजेता का मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है एक हां लिए दायर याचिका में कहा गया कि यदि इन आ रहा धानी अतार्किक और अगर दैनिक अधिनियम को समाप्त नहीं किया जा सकता तो इन प्रधानों का लाभ उन राज्य में हिंदुओं को भी मिलना चाहिए जहां वे अल्पसंख्यक हैं यह याचिका में संविधान में एक विशेष संदर्भ में प्रयुक्त अल्पसंख्यक शब्दों को परिभाषित करने और उनके सुस्पष्ट निर्देशक नियमावली बनाने की न्याय संगत मांग कर दी गई है दरअसल संविधान के अनुच्छेद 29 30 और 350 में अल्पसंख्यक शब्द प्रयुक्त हुए लेकिन नहीं की गई इसका फायदा उठाते हुए कांग्रेसी सरकार ने वर्ष 1992 में अल्पसंख्यक आयोग के गठन के समय वोट बैंक की राजनीति की अल्पसंख्यक और भाषाई अल्पसंख्यक परिभाषा पर सवाल उठते हुए याचिका दायर करने वाले अश्विन उपाध्याय कहते हैं कि आज प्रचलित परिभाषा के अनुसार तो आज देश में सैकड़ों धार्मिक अल्पसंख्यक समूह और हजारों भाषाई अल्पसंख्यक समूहों ने चाहिए लेकिन यह दर्जा में सुविधाओं को ही क्यों दिया गया है क्या यह संप्रदायिक तुष्टीकरण की राजनीति का उदाहरण

©Ek villain #अल्पसंख्यकों पर नए नजरिए की दर करार

#City

Mahesh Vishnoi

खास दोस्तों के लिए जो जिंदगी जिए मरने के लिए

read more
ज़िन्दगी जिंदगी बहुत सुन्दर थी पर मुझे जीना नहीं आया 
कम्बख्त यारो के संग कमीनापन नहीं आया 
दोस्त बनाने की बाते मत कर पगली वो और भी होंगे 
पर तेरे बिन कभी जिंदगी का हासिनापन नहीं आया 
कुमार महेश "माही"
जोधपुर खास दोस्तों के लिए 
जो जिंदगी जिए मरने के लिए

Dev Dangi

जिए वतन के लिए #shaheeddiwas

read more
Full of Ambition and hope हर कोई जिया हैं ज़िन्दगी अपने लिए, अपने जिए वतन के लिए
हर कोई मरा है अपने लिए, आओ अपन मरे इस चमन के लिए

©Dev Dangi जिए वतन के लिए

#shaheeddiwas
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile