Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बंधुआ मजदूर का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बंधुआ मजदूर का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बंधुआ मजदूर का अर्थ.

    PopularLatestVideo

CK JOHNY

बंधुआ मजदूर

read more

जिस्म काल का बंधुआ मजदूर
आत्मा गिरवी रख मन फरार कहीं दूर। 
आनंद का नंदन दुख की नगरी में 
ठोकरें खाने को देखो कैसा मजबूर। 
कोई मन को पकड़ के लाओ
जल्दी से कर्मों का कर्ज चुकाओ। 
नाम की पूँजी ले सतगुरू से
भजन सिमरन से फिर इसे बढ़ाओ। 
आत्मा को आजाद करने का है यही दस्तूर। 

जिस्म काल का बंधुआ मजदूर
आत्मा गिरवी रख मन फरार कहीं दूर। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़   बंधुआ मजदूर

Manmohan Dheer

बंधुआ

read more
हम तो बंधुआ ठहरे  
इश्क़ ही मजूरी है
महकती मजबूरी है बंधुआ

Darlo the king 🦁🐯

मजदूर का अनुभव

read more
अपना घर बार छोड़ शहर चला आया था थक जाएगा मिटी के पुतलों के बीच बेटा मेरी मां ने मुझे समझाया था ।
आज वक्त ने करवट ली और बापिस जा रहा हूं वहीं जहां से में आया था ।
जा रहा है हम सबको छोड़ कर बापिस मुड़के आएगा ये मेरी मां ने समझाया था ।
कोई नी मिलेगा तुझे तेरे गांव में भी तेरा जब तू बापिस आएगा ।
ये तो वक्त है बेटा बापीस मुड़के आएगा हम नहीं होंगे तेरे पास तब तुझे कोन समझाएगा मत जा यहां से तू फिर बापिस आएगा तू फिर बापिस आएगा ।
........✍️ साधु बाबा मजदूर का अनुभव

AMIT

मजदूर का दर्द

read more
हर एक मोड़ पर खाई है.. तुमसे भी गाली खा लूंगा,
मजदूर हूं साहब..जाने दो.. मैं पैदल ही चला जाऊंगा,

वो भीड़ देखते हो पीछे.. इन सब ने डंडे खाए हैं,
इनमें से कुछ तो ऐसे हैं..जो भूखे पेट ही आए हैं,
बच्चों को गोद में लिया हुआ..और सर पर बोझा भारी है,
घर जाने की जिद है बस... और पैदल चलना जारी है,

जिसमें पायल पहनाई थी..अब उसमें पट्टी-मरहम हैं,
इन नन्हे पांवों के छाले..जिंदा मौत से क्या कम हैं,
मासूम की हिम्मत बोल गई.. तब मां की ममता ने सींचा,
वो सूटकेस पर लेट गया...मां ने उसे मीलो तक खींचा,

यहां पर रुककर जो झेल लिया..बस उतना ही अब काफी है,
हमको तो ये तक नहीं पता.. अभी कितना रास्ता बाकी है,

अब मत रोको मुझे जाने दो..मेरी मां का आंचल रीता है,
उस गांव की मिट्टी छूनी है..जहां मेरा बचपन बीता है,
गर मरना है तो वहां मरूं.. जहां खेले कन्चे..गोटी है,
मुझे शहर की भीख नहीं लेनी..मेरे गांव में भी तो रोटी है,

है कसम मुझे इस बार गया..तो वापस नहीं फिर आऊंगा..!
मजदूर हूं साहब..जाने दो.. मैं पैदल ही चला जाऊंगा..!!
   -------अमित मजदूर का दर्द

Praveen Jain "पल्लव"

बंधुआ प्रथा का चलन फिर से चलने वाला है #RajpalYadavBirthday

read more
Ye kab Hua  पल्लव की डायरी
लुटे पिटे जज्बात हमारे
आवाजो में सियासी ताले
घुटन भरे बीत रहे दिन सारे
अच्छे दिन की बाते थी
स्वर्णिम दिन लाने की तैयारी थी
मानवीय संवेदनाओं से
ऊपर उठकर
सरकार चलाने की बाते थी
रुख अब उनका तड़पाता है
आदम जमाने की बंधुआ प्रथा का
चलन फिर से चलने वाला है
पूंजीपतियों के रख रखाव से
भारत गुलामी की जंजीर में जकड़ने वाला है
                                                  प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" बंधुआ प्रथा का चलन फिर से चलने वाला है

#RajpalYadavBirthday

Shiv Goriya Goriya

एक मजदूर का दर्द

read more
दर बदर घूमता मजदूर बेचारा
कोई नहीं सहारा है
ए भूल है साहब आप लोगो की
 जिसकी महेनत से तुम आज खा रहे हो 
आज भूखा ओ बेचारा है एक मजदूर का दर्द

pandit chandan

mute video

Praveen Jain "पल्लव"

मजदूर का श्रम #Onam2020

read more
पल्लव की डायरी
भूखे पेट की आग में तपकर
श्रम का उत्पादन करता है
विकाश के हर कण कण में
उसका ही लहू महकता है
भरी दोपहरी हो,या रात्रि का अंधियारा
उसका श्रम सूरज जैसा चमकता है
देश का असली भाग्य विधाता
शोषण की मार से अभागा अभागा फिरता है
सारी सियासतों की हम दर्दी उनसे
न्यूनतम वेतन नही मिलता है
काम के आठ घण्टे बारह कर दिये
शासन की मक्कारी है
सांसद विधायको के वेतन जारी
मगर श्रमिको के अधिकारों पर 
केंची चल रही है  सरकारी
    प्रवीण जैन पल्लव मजदूर का श्रम

#Onam2020

kuldeep kumar alias deep

मजदूर का हक #Majdoorkikahani #कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile