Nojoto: Largest Storytelling Platform

New किलकिला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about किलकिला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, किलकिला.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Shasak Singh Sengar

जब मै ,घुटुवन-घुटुवन चलता था खिचती खाल ,तो कभी खून निकलता था देख राहगीर बोला! क्यों इतना खून बहाते हो ये लथपथ घुटने ले कर, किस दिशा को जाते #Poetry

read more
जब मै ,घुटुवन-घुटुवन चलता था
खिचती खाल ,तो कभी खून निकलता था
देख राहगीर बोला! क्यों इतना खून बहाते हो
ये लथपथ घुटने ले कर, किस दिशा को जाते

Vikas Sharma Shivaaya'

🙏सुंदरकांड 🙏 दोहा – 27 हनुमानजी माता सीता को प्रणाम करते है जनकसुतहि समुझाइ करि बहु बिधि धीरजु दीन्ह। चरन कमल सिरु नाइ कपि गवनु राम पहिं क #समाज

read more
🙏सुंदरकांड 🙏

दोहा – 27

हनुमानजी माता सीता को प्रणाम करते है
जनकसुतहि समुझाइ करि बहु बिधि धीरजु दीन्ह।
चरन कमल सिरु नाइ कपि गवनु राम पहिं कीन्ह॥27॥

हनुमानजी ने सीताजी को (जानकी को) अनेक प्रकार से समझा कर,कई तरह से धीरज दिया और फिर उनके चरण कमलों में सिर नवाकर
वहां से रामचन्द्रजी के पास रवाना हुए ॥27॥
श्री राम, जय राम, जय जय राम

हनुमानजी का लंका से वापस आना
हनुमानजी लंका से वापिस आते है
चलत महाधुनि गर्जेसि भारी।
गर्भ स्रवहिं सुनि निसिचर नारी॥
नाघि सिंधु एहि पारहि आवा।
सबद किलिकिला कपिन्ह सुनावा॥
जाते समय हनुमानजी ने ऐसी भारी गर्जना की,कि जिसको सुन कर राक्षसियों के गर्भ गिर गये॥समुद्र को लांघ कर हनुमानजी समुद्र के इस पार आए और उस समय उन्होंने किलकिला शब्द (हर्षध्वनि) सब बन्दरों को सुनाया॥

राका दिन पहूँचेउ हनुमन्ता।
धाय धाय कापी मिले तुरन्ता॥
हनुमानजीने लंका से लौट कर कार्तिक की पूर्णिमा के दिन वहां पहुंचे,उस समय दौड़ दौड़ कर वानर बडी त्वरा के साथ हनुमानजी से मिले॥

हनुमानजी का तेज देखकर वानर हर्षित होते है
हरषे सब बिलोकि हनुमाना।
नूतन जन्म कपिन्ह तब जाना॥
मुख प्रसन्न तन तेज बिराजा।
कीन्हेसि रामचंद्र कर काजा॥
हनुमानजी को देख कर सब वानर बहुत प्रसन्न हुए और उस समय वानरों ने अपना नया जन्म समझा॥हनुमानजी का मुख अति प्रसन्न और
शरीर तेज से अत्यंत दैदीप्यमान देख कर वानरों ने जान लिया कि हनुमानजी रामचन्द्रजी का कार्य करके आए है॥

हनुमानजी के साथ सभी वानर श्री राम के पास जाते है
मिले सकल अति भए सुखारी।
तलफत मीन पाव जिमि बारी॥
चले हरषि रघुनायक पासा।
पूँछत कहत नवल इतिहासा॥
और इसी से सब वानर परम प्रेम के साथ हनुमानजी से मिले और अत्यन्त प्रसन्न हुए।वे कैसे प्रसन्न हुए सो कहते हैं कि मानो तड़पती हुई मछलीको पानी मिल गया॥फिर वे सब सुन्दर इतिहास (वृत्तांत) पूंछते हुए और कहते हुए आनंद के साथ रामचन्द्रजी के पास चले॥

सुग्रीव का प्रसंग
वानरों का मधुवन के फल खाना
तब मधुबन भीतर सब आए।
अंगद संमत मधु फल खाए॥
रखवारे जब बरजन लागे।
मुष्टि प्रहार हनत सब भागे॥
फिर उन सबों ने मधुवन के अन्दर आकर युवराज अंगद के साथ वहां मीठे फल खाये॥जब वहां के पहरेदार बरजने लगे तब उनको मुक्को से ऐसा मारा कि वे सब वहां से भाग गये॥

आगे मंगलवार को ...,

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' 🙏सुंदरकांड 🙏

दोहा – 27

हनुमानजी माता सीता को प्रणाम करते है
जनकसुतहि समुझाइ करि बहु बिधि धीरजु दीन्ह।
चरन कमल सिरु नाइ कपि गवनु राम पहिं क

Vanshu

सिलसिला!! #thought

read more
तेरी मेरी बातों का सिलसिला कुछ यूं बढ़ाने लगी हूं।
मैं उसकी हर आदत को अपना बताने लगी हूँ
                        

                        @Vanshu सिलसिला!!

Penman

सिलसिला शुरू  ही हुआ था 
उनकी और मेरी मोहब्बत का 
दुनिया जलने लगी इस कदर 
चर्चा आम हो गया हम दोनों की मोहब्बत का #सिलसिला

Death_Lover

सिलसिला..!!! #Quote

read more
"हिमांश" चल दिया अकेले राहों पर कि, मुक़म्मल ज़िन्दगी ऐसे ही बिताएगा

चलकर कुछ ये ख़्याल आया कि, ये सिलसिला तो यू ही थम-सा जाएगा।। सिलसिला..!!!

Kamlesh Chaple

सिलसिला ।

read more
मुलाकात का सिलसिला तुने बडने ना दिया
तेरी बातोंने रात भर सोने ना दिया
बे वजह सोचता हू तुझे दिन के उजालो मे
किसी ओर के लिये तुने मुझे अपना होने ना दिया


Kamlesh chaple सिलसिला ।

Govind Pandram

खत्म ना हो कभी मुलाकातों का सिलसिला,  
यूँ ही चलता रहे अपनी बातों का सिलसिला,  
चाँद रौशन हो फ़लक में, जगमग सितारे हो..  
तुम हो, हम हो और हो रातों का सिलसिला। 

                         गोविन्द पन्द्राम #सिलसिला

Yogi

# सिलसिला #विचार

read more
बस सिलसिला इतना सा था
आने से तेरे फूल नया खिला था
हम तो मिले थे लेकिन,
हमारा दिल नहीं मिला था। # सिलसिला

Qalb

 #सिलसिला

Sheetal Agrawal

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile