Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आवभगत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आवभगत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आवभगत.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Neena Jha

#kinaara #neverendingoverthinking #नीना_झा #जय_श्री_नारायण #संजोगिनी जय माँ ज्ञानदात्री 🙏 विषय... नखरीला चाँद चाँद ही तो है इतना भाव क्यो #ज़िन्दगी

read more
mute video

Anamika Nautiyal

छोड़ बाबुल का घर अँगना चल दी वह संग सजना आँखों में संजोए एक सुखद भविष्य का सपना बनाने पराए घर को अपना दो दिन ससुराल में खूब आवभगत हुई फिर #रमज़ान_कोराकाग़ज़

read more
 दहेज की आग

 अनुशीर्षक में पढ़ें छोड़ बाबुल का घर अँगना
चल दी वह संग सजना

आँखों में संजोए एक सुखद भविष्य का सपना
बनाने पराए घर को अपना

दो दिन ससुराल में खूब आवभगत हुई
फिर

Vedantika

मैं सुनाऊँ आज आपको अपने मन की बात कैसे हुई होगी दादा दादी की पहली मुलाकात शादी के प्रस्ताव को हुए जो दादाजी तैयार लेकर के रिश्ता चले दादाजी

read more
मैं सुनाऊँ आज आपको अपने मन की बात
कैसे हुई होगी दादा दादी की पहली मुलाकात
शादी के प्रस्ताव को हुए जो दादाजी तैयार
लेकर के रिश्ता चले दादाजी पहुंचे दादीजी के द्वार

हुई आवभगत खूब दादाजी के मन के फूल खिले
होगा अब साक्षात्कार उनसे यह सोचकर चैन मिले
लेकिन थीं बंदिश परम्पराओं की उंस विवाह के मार्ग में
नहीं था वह ज़माना उदार जो दे हाथों को हाथ मे


(मुलाकात होगी अनुशीर्षक में) मैं सुनाऊँ आज आपको अपने मन की बात
कैसे हुई होगी दादा दादी की पहली मुलाकात
शादी के प्रस्ताव को हुए जो दादाजी तैयार
लेकर के रिश्ता चले दादाजी

Anamika Nautiyal

कल्लू जी को था खुद पर अभिमान मानो ब्रह्माजी से पा लिया हो वरदान अपनी शक्तियों पर खूब इतराते थे चाचा विधायक हैं ऐसा सब को बताते थे कहने लगे #अनाम #हास्यकविता #हास्य_रस #lockdown #गढ़वालीगर्ल #हास्य_दिवस

read more
 कल्लू जी


 (अनुशीर्षक में पढ़ें) कल्लू जी को था खुद पर अभिमान
मानो ब्रह्माजी से पा लिया हो वरदान

अपनी शक्तियों पर खूब इतराते थे
चाचा विधायक हैं ऐसा सब को बताते थे

कहने लगे

Dr Jayanti Pandey

भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाने को चिट्ठी पहुंची हर दफ्तर हर थाने को। प्रधानाचार्य जी भी अति उत्साहित थे उच्च आदर्श सिखाने को बड़े समर्पित थ #yqdidi #jayakikalamse #anti_corruption_day

read more
भ्रष्टाचार विरोधी दिवस......




(कृपया पूरी कविता अनुशीर्षक में पढ़ें) भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाने को 
चिट्ठी पहुंची हर दफ्तर हर थाने को।

प्रधानाचार्य जी भी अति उत्साहित थे 
उच्च आदर्श सिखाने को बड़े समर्पित थ

रजनीश "स्वच्छंद"

एक बार जरा जो तू कह दे।। एक बार जरा जो तू कह दे, मैं शाम की लाली बन जाऊं। तू प्रतिमा बन मेरे मन की, मैं पूजा की थाली बन जाऊं। मैं बन जाऊं #Poetry #Quotes #Love #pyaar #kavita #hindikavita #hindipoetry

read more
एक बार जरा जो तू कह दे।।

एक बार जरा जो तू कह दे,
मैं शाम की लाली बन जाऊं।
तू प्रतिमा बन मेरे मन की,
मैं पूजा की थाली बन जाऊं।

मैं बन जाऊं जोगी रमता,
तू मेरी प्रेम प्रतिज्ञा बन।
मुझे बसा नयनों में अपने,
तू जग से अनभिज्ञा बन।

मेरी कविता के शब्द छंद,
तू मेरे कलम की स्याही बन।
मैं प्रेमपाश में जकड़ा रहूँ,
तू आ कर मेरी गवाही बन।

ये नयननक्स विरले तेरे,
मैं दर्पण तुझे निहार रहा।
तू यौवन की महारानी,
मैं करता तेरा श्रृंगार रहा।

घटा घनेरी जुल्फें तेरी,
मैं गालों पे मचलता लट तेरा।
तू स्वप्नलोक की सुंदर बाला,
मैं दुपट्टे में पड़ा सिलवट तेरा।

तू आहट जीवन की मेरे,
सांस मेरी धड़कन मेरी।
मैं तुझे लपेटे फिरता हूँ,
तू ही लिबास अचकन मेरी।

तू स्वप्न मेरा सच भी मेरा,
शब्दों से तुमको बुनता हूँ।
अधरों की मादकता ऐसी,
बंद जुबां सब सुनता हूँ।

मैं शब्दों का सौदागर,
तू मेरी काव्य की माला है।
मैं प्यासा दर पे खड़ा,
तू पूरी मधुशाला है।

जो शब्द उकेरा कागज़ पर,
धुन कानों में बजता है।
तेरी ग्रीवा का बखान करूँ,
शब्द माला में सजता है।

प्रेमौषधि लिए चला मैं,
जाने कब धड़कन मन्द पड़े।
तेरी कल्पित काया में मगन,
मैंने कविता और छंद गढ़े।

तेरी आवभगत करने को,
मैं फूलों की डाली बन जाऊं।
एक बार जरा जो तू कह दे,
मैं शाम की लाली बन जाऊं।

©रजनीश "स्वछंद" एक बार जरा जो तू कह दे।।

एक बार जरा जो तू कह दे,
मैं शाम की लाली बन जाऊं।
तू प्रतिमा बन मेरे मन की,
मैं पूजा की थाली बन जाऊं।

मैं बन जाऊं

vishnu prabhakar singh

जय भोलेनाथ' 🙏 यह भजन मैंने 27,28/7/1995 को लिखा था। मैं शिवरात्रि में अपने गाँव में था।हमारे ग्रामीण परिवेश में भोलेनाथ के लोकगीत व भजन को #yqbaba #yqdidi #ॐ #शैली #miscellaneous #Dilserearchu #मशानी

read more
हे भगवान कबूल करो ये नमन
नन्हा सा  दीप हूँ भोले
स्वीकार करो ये भजन
हे भगवान कबूल करो ये नमन
तेरी महिमा अपार
तेरा भक्तों से प्यार
तेरा अद्भुत व्यवहार
तेरा औघड़ विचार
तू है पापियों का नाशी
अच्छे कर्मों का तू जिज्ञासी
फिर क्यूँ है ये उदासी
कर दे दूर भोले अपशकुन
स्वीकार करो ये भजन
तेरा नन्हा सा दीप
इसके बातों में गीत
इसके तन मन में भोले
कल्पित भजन में भोले
तीनों लोकों के स्वामी
तू तो है अन्तर्यामी
भोले कैसी ये हानि
क्यूँ भेजे यहाँ अभिमानी
मेरी श्रद्धा का ये नमन
तेरे कलयुग का ये ढंग
इसकी रक्षा करो भगवन
बचा लो भक्तों का ये चमन
तेरे भक्तों की है ये इच्छा
भोले लो ना यूँ परीक्षा
दिखा तेरा भक्तों से प्यार
भोले नयन खोलो एक बार
हो जाये इस दुनियां का उद्धार। जय भोलेनाथ'
🙏
यह भजन मैंने 27,28/7/1995 को लिखा था।


मैं शिवरात्रि में अपने गाँव में था।हमारे ग्रामीण परिवेश में भोलेनाथ के लोकगीत व भजन को

अज्ञात

#रत्नाकर कालोनी पेज-59 आगे - कथाकार ने फिर उसके मन को टटोला, आखिर राकेश क्या बताकर आने की बात सोच रहा है... तब कथाकार को भान हुआ कि कल कल म #प्रेरक

read more
पेज-59
कथाकार ने देखा हैरान परेशान सा राकेश 
अपनी बाइक में रत्नाकर कालोनी की सड़को
पर घूम रहा है.. कथाकार ने उसके 
चित्त में झांक कर देखा  तो समझ आया
कि वो विशाल जी से कुछ कहने आया है... 
फोन लगाया मगर उठाया नही.. 
नौसाद साहब का मोबाइल
आउट ऑफ़ कवरेज.. सोचा क्यूँ ना एक
बार इसी बहाने मानक के घर की तैयारियों
का भी जायज़ा ले लिया जाये.. कोई भी 
मिले तो उसे ही बताकर लौट आऊंगा...!
शेष भाग केप्शन में.. 🙏

©R. K. Soni #रत्नाकर कालोनी
पेज-59
आगे -
 कथाकार ने फिर उसके मन को टटोला, आखिर राकेश क्या बताकर आने की बात सोच रहा है... तब कथाकार को भान हुआ कि कल कल म

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

कैप्शन में पढ़े🙏🙏आजकल तो बहुत सी बाजार में मिठाई आती हैं। पर उस ज़माने में शादी में लें जानें के लिए गांव के लोग जलेबी यां पतासे ही लेकर जात #समाज #storyofheart

read more
mute video

Dr Upama Singh

कृतज्ञ हूंँ मैं जिनकी आज मिला है मौका सबके लिए कुछ शब्दों में पिरो बयांँ करने का कृतज्ञ हूंँ मैं अपने जन्मभूमि और सारे अमर बलिदानियों के जि #yqdidi #yqrestzone #collabwithrestzone #similethoughts #rzलेखकसमूह #rzwriteshindi #rztask205

read more
               “कृतज्ञता”
              अनुशीर्षक में    






 कृतज्ञ हूंँ मैं जिनकी आज मिला है मौका
सबके लिए कुछ शब्दों में पिरो बयांँ करने का
कृतज्ञ हूंँ मैं अपने जन्मभूमि और सारे 
अमर बलिदानियों के जि
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile