Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फुलातील पराग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फुलातील पराग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फुलातील पराग.

    PopularLatestVideo

shubham jain *parag*

#पराग

read more
रचयिता :- डॉ. राज कुमार "राज"
                   उदयपुर (राज.)            

            "जलवा रोशनाईयाँ"
               ===============

रूहें जुबां यह मेरी जिंदगी की गज़ल
रंगे महफिल में मुस्कानों के फसाने भी है,

गहराते घने बादल बिजली के सितम यूँ
सैलाबों में जो डूब गया यादों का खजाना है,

पीना जीना है कशिश रश्में रिवाज़ सनम
खलीश नशेमन की चिलमन में मर जाना है,

दामन रूठां है शाकी फिर आगोश में लो
हां हमसफर तनहाई तो मौत का हुआ बहाना है,

सदमे से लड़खड़ा गई आशियाने की दास्तां
ज़ख्म ज़िंदा हरा नासूर ज़िंदगी अब दिखावा है,

लम्हें भी दर्द मंद हालातों के हुए शिकार
गम से मेरी गुफ़्तगू ज़िक्र अफ़सोस का आमादा है,

इंतज़ार की घड़ियों में उलझी कश्ती की मंज़िलें
सात समंदर की जद्दोजहद कोशिशें किनारा है,

गर्दिशों के तूफ़ान भी नज्म मेरी औ सुख़न
देखी कहर की तस्वीरें दरियाँ में आंसू जियादा है,

लो अंधेरों के शहर में एक और भटका राहगीर
हाथों में चराग रोशन कितना काबिल ज़माना है,

फिर भी बड़ी अड़चने मेरी राहों में हमदम
इस मासूम नज़र को तो बला से गुजर के जाना है,

कुदरत का किस्सा क्या आसां रिश्ता भुलाना
ये दिल जिसे सींचता धड़कता नजराना है,

उल्फत के फ़रिश्ते एक दिन सितारों में आबाद
नज़ारा फलक का 'राज' रूहानी जमीं पर जलवा रोशनाईयाँ है।। #पराग

Neelam Sharma

#प्रणय पराग

read more
mute video

अमित चौबे AnMoL

जिसे पाकर
शहद सा मीठा गुण
पाती है मधुमक्खियां,
जिसे पाकर...
हर्षित हो जाती हैं तितलियां,
पुष्प को गन्धित करते
"पराग"
जीते रहो हर दरमियाँ।

 #पराग #जन्मदिन  #मित्र  #शुभकामनायें

Vikas Sharma Shivaaya'

पराई और पराई #FathersDay #समाज

read more
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की उस पौधे के लिए कितना मुश्किल है रोज मर मर कर जीना जिस पौधे को माली छाँव भी देता है -खाद -दवाई भी देता है ,आंधी तूफ़ान से बचाता भी है लेकिन साथ ही उस पौधे और उसकी प्रजाति के बाकी पौधों को वही माली बचपन से ही धीमा जहर भी दे रहा है -बो रहा है और वो जहर इस कदर उस पौधे के साथ वाले पौधों में पनप चुका है की वो अब सारा दोष इस पौधे को देते हैं की तेरी वजह से हमें बहुत कुछ सहना पड़ रहा है ...

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो व्यक्ति गलत होते हुए भी आपको ही गलत साबित करेगा वो उतना ही शोर ज्यादा करेगा अपनी कमियों को छुपाने और गलत को दबाने के लिए ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो भी चीज /व्यक्ति /धन आसानी से मिल जाये वो ज्यादा समय तक टिक कर नहीं रह पाती और जिस धन /व्यक्ति /चीज को हमने काफी संघर्ष के बाद पाया हो वो लम्बे समय तक टिक पाती है ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की ईश्वर की कृति नारी भी बहुत ही अलग है -घर में बेटी बन कर भी पराई और ससुराल में बहु बन कर भी पराई ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!🌹सुप्रभात🙏 
 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱    
                     🌈🚩🔯                
        ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' पराई और पराई

#FathersDay

सौरभ अश्क

#चराग

read more
I am alone  इतनी शिद्दत से अँधेरा हुआ है
की उजाले ने कहीं का न छोड़ा
दीये, रोशनी और परवाना सब फिजूल है
घर अपना कभी चराग जला न सके हैं । #चराग

Dev Kumar

पराय #विचार

read more
ख़ामोशी  हम अक्सर खामोस हो जाते है जब कोई अपना ही हमे पराया
कर देता है पराय
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile