Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हारिणी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हारिणी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हारिणी.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Meenakshi Raje

खंड हूँ मैं अखण्ड भी, सौम्य हूँ मैं प्रचंड भी, अंत हूँ आरंभ भी, मैं सृष्टि का प्रारंभ भी, सृजन मैं मृत्यु भी मैं, हूँ पाप की शत्रु भी मैं, #Sky #Hindi #poem #कविता

read more
खंड हूँ मैं अखण्ड भी,
सौम्य हूँ मैं प्रचंड भी,

अंत हूँ आरंभ भी,
मैं सृष्टि का प्रारंभ भी,

सृजन मैं मृत्यु भी मैं,
हूँ पाप की शत्रु भी मैं,

मैं ही भव-भय हारिणी,
हूँ कालरात्रि विनाशिनी,

अपनों की मैं ही ढाल हूँ,
दुष्टों का मैं ही काल हूँ,

मुझमें समाहित है गगन,
मुझसे ही वेग पाते पवन,

सब जानते मेरी आकृति,
कोई और नहीं मैं हूँ प्रकृति!!

-मीनाक्षी

©Meenakshi Raje खंड हूँ मैं अखण्ड भी,
सौम्य हूँ मैं प्रचंड भी,

अंत हूँ आरंभ भी,
मैं सृष्टि का प्रारंभ भी,

सृजन मैं मृत्यु भी मैं,
हूँ पाप की शत्रु भी मैं,

Vikas Sharma Shivaaya'

नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है-मां महागौरी मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है। इन्हें आठवीं शक्ति कहा जाता है। महागौरी #समाज

read more
नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है-मां महागौरी मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है। इन्हें आठवीं शक्ति कहा जाता है। महागौरी हीं शक्ति मानी गई हैं। पुराणों के अनुसार इनके तेज से संपूर्ण विश्व प्रकाशमान है।


दुर्गा सप्तशती के अनुसार, शुंभ निशुंभ से पराजित होने के बाद देवताओं ने गंगा नदी के तट पर देवी महागौरी से ही अपनी सुरक्षा की प्रार्थना की थी। मां के इस रूप के पूजन से शारीरिक क्षमता का विकास होने के साथ मानसिक शांति भी बढ़ती है। माता के इस स्वरूप को अन्नपूर्णा, ऐश्वर्य प्रदायिनी, चैतन्यमयी भी कहा जाता है। 


ध्यान मंत्र:

वन्दे वांछित कामार्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्।

सिंहरूढ़ा चतुर्भुजा महागौरी यशस्वनीम्॥

पूर्णन्दु निभां गौरी सोमचक्रस्थितां अष्टमं महागौरी त्रिनेत्राम्।

वराभीतिकरां त्रिशूल डमरूधरां महागौरी भजेम्॥

पटाम्बर परिधानां मृदुहास्या नानालंकार भूषिताम्।

मंजीर, हार, केयूर किंकिणी रत्नकुण्डल मण्डिताम्॥

प्रफुल्ल वंदना पल्ल्वाधरां कातं कपोलां त्रैलोक्य मोहनम्।

कमनीया लावण्यां मृणांल चंदनगंधलिप्ताम्॥


स्तोत्र पाठ:

सर्वसंकट हंत्री त्वंहि धन ऐश्वर्य प्रदायनीम्।

ज्ञानदा चतुर्वेदमयी महागौरी प्रणमाभ्यहम्॥

सुख शान्तिदात्री धन धान्य प्रदीयनीम्।

डमरूवाद्य प्रिया अद्या महागौरी प्रणमाभ्यहम्॥

त्रैलोक्यमंगल त्वंहि तापत्रय हारिणीम्।

वददं चैतन्यमयी महागौरी प्रणमाम्यहम्॥

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है-मां महागौरी मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है। इन्हें आठवीं शक्ति कहा जाता है। महागौरी

AK__Alfaaz..

#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे #दुख मै, ​मनु और शतरूपा की, ​सप्तपदी के पश्चात् ​आत्ममिलन की, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #bestyqhindiquotes

read more
मै,
​मनु और शतरूपा की,
​सप्तपदी के पश्चात्
​आत्ममिलन की,
​सातवीं सवेंदना,
​दुख,
​
​मै,
​नवमाह गर्भ में,
​पौरुष को रखकर,
​स्व रक्तपोषित करने वाली,
​सतत फलदायिनी,
​कोख,
​ #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे

#दुख

मै,
​मनु और शतरूपा की,
​सप्तपदी के पश्चात्
​आत्ममिलन की,

THE LOVE ARTIST

|| জয় মা কামাখ্যা || || Shri Kamakhya stotra || || कामाख्या स्तोत्र ||❤🙏 जय कामेशि चामुण्डे जय भूतापहारिणि । जय सर्वगते देवि कामेश्वरि नमो #Assam #Aadyashakti #jaiaadyashakti #joymaa #AmbubachiMela #kamakhyatemple #maakamakhya

read more
mute video

Shikha Mishra

#Durgapuja Best YQ Hindi Quotes #smbhakti #devotion #matarani #prayer #yqhindi #paidstory2 धरा हो तुम, स्वधा हो तुम जगतजननी अम्बा हो तु

read more
धरा हो तुम, स्वधा हो तुम
जगतजननी अम्बा हो तुम,
गौरी हो तुम, शिवा हो तुम
हम बच्चों की मां हो तुम।

भूमिजा हो तुम, शैलजा हो तुम
हम भक्तों की तो पूजा हो तुम
गिरिजा हो तुम, वसुधा हो तुम
सर्वत्र पूज्य जगदंबा हो तुम। #durgapuja Best YQ Hindi Quotes  #smbhakti #devotion #matarani #prayer #yqhindi  #paidstory2 


धरा हो तुम, स्वधा हो तुम
जगतजननी अम्बा हो तु

dilip khan anpadh

#WorldEnvironmentDay पत्नी बेलन धारिणी #कॉमेडी

read more
पत्नी बेलन धारिणी
******
साई इतना दीजिये,पत्नी खुश हो जाय ।
सर भी बेलन से बचे,गाली भी न खाय।।

पाहन पूजे हरि मिले, तो मैं पूजूं पहाड़।
या तो पत्नी पूज लूं,न हो बेलन बौछार।।

अफसर हुए तो क्या हुए, करे सब जी हुजूर।
निज पत्नी बौना करे, मार बेलन भरपूर।।

राशन,पानी जोड़के, घर तो लियो बनाय।
ता घर मे पत्नी रहे,फिर किसको कौन बचाय।।

रहिमन निजमन की ब्यथा,मन ही राखो गोय।
पत्नी जी जो सुन लियो,बचा सके न कोय।।

काजर धीरे होत है,काहे होत अधीर।
बेलन जब बरसन लगे, बचा सके न पीर।।

कल करे सो आज कर,आज करे सो अब।
काम कोई बांकी बचे,बेलन खाओगे कब?।।

कनक-कनक ते सौ गुणी, मादकता बौराय।
पत्नी के बेलन बिना,बुद्धि क्या हो पाय।।

होनहार बिरवान के ,होत चिकने पात।
पत्नी संग बक बक करे , तो हो बेलन आघात।।

हेलमेट सिर धारण करो, जो रोके प्रहार।
कबच कंहुँ मिलत नही,जो रोके बेलन वार।।

कर्ण कवच ही चाहिए,बेलन घातक हथियार।
बांकी धातु धूर्त हुए, साबित है बेकार।।

भूचाल क्षणिक ही आत है,पर सब है मिट जात।
बेलन प्रलय ही मानिए, जब हो पत्नी के हाथ।।

सांप काटे जहर मिले, पत्नी काटे बेहोशी।
सांप पे लाठी चल सकत,पत्नी पे खामोशी।।

बेलन को न भूलिए, मैन ग्लानि भर जाय।
जो बेलन महिमा गए,कबहुँ न बेलन खाय।।

दिलीप कुमार खाँ"""अनपढ़" #WorldEnvironmentDay पत्नी बेलन धारिणी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile