Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ढिंढोरा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ढिंढोरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ढिंढोरा.

    PopularLatestVideo

Kishan Jeengar

किसी को पता हैं ये 
"ढिंढोरा" 
कहा मिलता हैं..!
आज पिटने का मन कर रहा हैं..! #ढिंढोरा #हिंदी #नोजोटो

SK Poetic

#Ocean ज्ञान का ढिंढोरा #प्रेरक

read more
आध्यात्मिक विभूति श्री हनुमानप्रसाद पोद्दार से मिलने कलकत्ता के एक धनाढ्य परिचित पहुँचे। उन्होंने कहा, ‘जब मैं किसी तीर्थ में जाता हूँ, तो दान अवश्य करता हूँ।’ उन्होंने एक अखबार भी दिखाया, जिसमें किसी को कपड़े दान करते हुए उनका चित्र छपा था।

पोद्दारजी ने कहा, ‘तुमने तो अपने दान को एक ही दिन में निष्फल बना डाला, जबकि दान का पुण्य तो लंबे समय तक मिलता है। धर्मशास्त्रों में कहा गया है कि जो प्रशंसा या किसी बदले की इच्छा से दान करता है, वह उसका पुण्य फल कदापि नहीं प्राप्त कर सकता।’

उन्होंने कुछ क्षण रुककर कहा, ‘पद्मपुराण में कहा गया है कि मानव को धन-संपत्ति भगवान् की कृपा से प्राप्त होती है, इसलिए इसका उपयोग अपने परिवार के पालन-पोषण में सतर्कता से करना चाहिए।

उसका अत्यधिक भाग यज्ञ आदि धार्मिक कार्यों और अभावग्रस्त लोगों की सेवा – सहायता में लगाना चाहिए। यह मानकर दान करना चाहिए कि भगवान् की चीज भगवान् को ही अर्पित की जा रही है।
यदि कोई अहंकार में अपने को बड़ा धर्मात्मा प्रकट करने के लिए दान करता है, तो वह पुण्य की जगह पाप का भागी बनता है। ‘ पोद्दारजी कहते हैं, ‘जो व्यक्ति निष्काम सेवा सहायता करता है, प्रभु उसी पर कृपा-दृष्टि रखते हैं।

जो आदमी लालसा में सेवा का प्रदर्शन करता है, उसे ढोंग मानना चाहिए। इसलिए कहा गया है कि एक हाथ से किसी को दान देते वक्त दूसरे हाथ को भी इसका पता नहीं चलना  चाहिए । गुप्तदान को शास्त्र में सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है।’

©S Talks with Shubham Kumar #Ocean ज्ञान का ढिंढोरा

Naveen Mahajan

ढिंढोरा #NaveenMahajan #NaveenMahajan fb.com/kangrooz #poem

read more
एक ढिंढोरा और पिटा दो, मेरे प्यारे मोदी जी 
कर्फ्यू में घर पर है रहना, और आ सकते हैं छत पर भी। 

#NaveenMahajan ढिंढोरा 
#NaveenMahajan #NaveenMahajan 
fb.com/kangrooz

Ravindra Singh

पीट दो ढिंढोरा सारे जहां में... #Youme

read more
'पीट दो ढिंढोरा  सारे जहां में'

पीट दो ढिंढोरा  सारे जहां में,
कि मेरे महबूब ने मुझे आज अपने पास बुलाया है।

था मुझे भी बेसब्री से वर्षों से इंतजार,
खुशी ने मिलने की उससे ,मेरे सारे गमों को भुलाया है।

लाओ कोई एक दो जाम पिला दो,
पी जाम बेझिझक हो जाऊंगा।

लगा लूंगा जाते ही गले उसे,
अहसास लिए उसके मेरे दिल की बेताबी का,उसे कराऊंगा।

न एक पल के लिए भी होने दूंगा अब उसे अपनी आंखो से ओझल,
दुखा उसका और दुखा मेरा भी जुदाई में अब तक बहुत,
नहीं दुखने दूंगा अब एक दूसरे का मैं दिल।

बहुत वर्षों के बाद आज रब ने 
हमें करीबी के झूले में झुलाया है।

पीट दो ढिंढोरा  सारे जहां में,
कि मेरे महबूब ने मुझे आज अपने पास बुलाया है।

था मुझे भी बेसब्री से वर्षों से इंतजार,
खुशी ने मिलने की उससे ,मेरे सारे गमों को भुलाया है।

©Ravindra Singh पीट दो ढिंढोरा  सारे जहां में...

#Youme

Kishan Jeengar

#ढिंढोरा किसी को पता हैं ये "ढिंढोरा" कहा मिलता हैं..! आज पिटने का मन कर रहा हैं..!

read more
#ढिंढोरा
किसी को पता हैं ये 
"ढिंढोरा" 
कहा मिलता हैं..!

आज पिटने का मन कर रहा हैं..!

Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio

ढिंढोरा पीट दिया 😝 #Comedy #Fun #january #Winter

read more
गूंजा का Birthday🎂 है मर्दवा
बधाई का ढिंढोरा पीट दे का 
जाये दो मरद_ ए बहुते
सर्दी बा यार 
पोस्ट पर गिफ्ट 🎁 देने का पडी 
चुप्पे बेठे रहो हाथ तापन जाए
ऐसे दिखाओ जैसे पता नहीं कुछ 
यही बहाने काम ए से छुट्टी लेई लो 
एहसास पोस्ट डालिए 
Repost like दे के काम चला लेते है 
Happy 😊 Birthday गूंजा 
Roasting नहीं की

©Ehsaas"(Aspire)"Radio ढिंढोरा पीट दिया 😝 #Comedy #Fun #january 
#Winter

Nilesh kushwaha

#खुद पीट ढिंढोरा दुनिया को घमासान मेरी स्टेटस पे क्यूँ करते हो ।

read more
 #खुद पीट ढिंढोरा दुनिया को
घमासान मेरी स्टेटस पे क्यूँ करते हो ।

gaTTubaba

#KhulaAasman चपरासी गावभर ढिंढोरा पीटकर आया की वो कितना बड़ा चपरासी हैं अफसर खामोश ही रहा यहीं तो फर्क होता हैं चिल्लर और नोट में #शायरी

read more
mute video

vibrant.writer

अपनी खूबसूरती का ढिंढोरा तुझे नहीं पीटना पड़ता, क्योंकि तू अब अपने लिए क्या सही है यह चुनने लगी है, जिंदगी को सही मायनों में बुनने लगी है। # #yqdidi #vibrant_writer #pritliladabar

read more
अपनी खूबसूरती का ढिंढोरा तुझे
नहीं पीटना पड़ता, 
क्योंकि तू अब अपने लिए क्या सही है 
यह चुनने लगी है, 
जिंदगी को सही मायनों में बुनने लगी है। अपनी खूबसूरती का ढिंढोरा तुझे नहीं पीटना पड़ता, क्योंकि तू अब अपने लिए क्या सही है यह चुनने लगी है, जिंदगी को सही मायनों में बुनने लगी है।
#

Avnish Srivastava

हाथों में तिरंगा लेके स्वतंत्रता का ढिंढोरा पीटने निकले हो, कब तक दिखावा करोगे? सिर्फ पन्नों में स्वतंत्र हैं हम, वास्तविकता में तो सुरक्षित #Gif #kavishala #Tiranga #independence_day

read more
ये नफरत बुरी है न पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे..
न तेरा न मेरा, न इसका न उसका,
ये हम सबका वतन है यार बचा लो इसे.... #gif हाथों में तिरंगा लेके स्वतंत्रता का ढिंढोरा पीटने निकले हो, कब तक दिखावा करोगे? सिर्फ पन्नों में स्वतंत्र हैं हम, वास्तविकता में तो सुरक्षित
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile