Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विकास का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विकास का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विकास का अर्थ.

    PopularLatestVideo
8cc979de6b382fb2437abd6828c9ba61

Divyanshu Pathak

मनुष्य स्वभाव से प्रमादी है आलसी है।
उसे कुछ नहीं करना पडे तो वह बहुत खुश है।
करने की बात हो तो माथा ठनकता है। उस पर भी यदि अरूचि कर कार्य करना पडे तो बडबडाता रहता है। कराने वाले को साथ-साथ कोसता भी रहता है।
स्वभाव के इसी कारण से वह कर्म से बचना भी चाहता है और सब कुछ पाना 
भी चाहता है।
इसी चक्कर में लोग भाग्यवादी बन जाते हैं।
भाग्य तो कर्म के साथ बनता है।
बिना कर्म के पिछले कर्मो के फल ही भोग सकता है।
वर्तमान में कुछ नहीं किया तो किसके फल मिलेंगे भविष्य में! 
तब भाग्य को दोष भी देंगे तो क्या मिल जाएगा।
इसी तरह कुछ लोग अनुष्ठान जुआ-सट्टा आदि के सहारे कुछ पा लेने का प्रयास करते हैं।
वैसे भी जिन्दगी से बडा जुआ और हो भी क्या सकता है।
इसी आलस्य के कारण व्यक्ति स्वयं के विकास के लिए भी कार्य नहीं करता।
उसके बजाए दूसरों की नकल करना अच्छा लगता है।
नकल सफलता की गारण्टी कैसे बन सकती है।
यदि मैं महावीर की ईसा मसीह की नकल करूं तो क्या वैसा बना जा सकता है । आज तो हम नकल के बडे दौर से गुजर रहे हैं। खाना-पीना, पहनावा, जीवन शैली सब कुछ तो नकल के हवाले कर चुके और किए भी जा रहे हैं। विकसित दिखाई देना

आज तो हम नकल के बडे दौर से गुजर रहे हैं। खाना-पीना, पहनावा, जीवन शैली सब कुछ तो नकल के हवाले कर चुके और किए भी जा रहे हैं। विकसित दिखाई देना

0 Love

6542b155a393a02023839a86d1b8838e

Mokshada mishra

mohabbat ki ahat ko
aur ishq ki likhawat ko
badal pana aasan nahi hai ae dost

ज़रा सी समझ की फेर में
अर्थ का अनर्थ कर देती हैं ।

कलम 
with mishraji

©Mokshada mishra अर्थ का अनर्थ

#Morning

अर्थ का अनर्थ #Morning #विचार

9 Love

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

नदी
नदी  बनने से पहले  एक कुंड के रूप में होती हैऔर कुंड से
रिसते रिसते  एक दिन वो नदी  बन जाती है
और कालांतर में वो नदी   बहते बहते  सागर  में गिर कर  
सागर भी बन जाती है
.
इसी तरह विकास का पथ  पहले पगडंडी  के रूप मे.होता है फिर सड़क का  आकार लेता है. इसके बाद वो सड़क 
 राजपथ  बन जाती है  और वो हमारी सूद्रड 
यात्राओं का मार्ग प्रशस्त करता है

लेकिन हमारा जीवन  विकास की तरफ न जाकर
अविकास की ओर गति करने लगता है...
जैसे  पहले प्रेम   प्रेम और  प्रेमिका 
के रूप में होता है ज़ो बाद में
विकसित  हो कर  पति पत्नी में तब्दील हो जाता है
और ततपश्चात्. माता पिता बन कर एक आदर्श  दम्पती
का  आकार ले लेता है...... लेकिन ज़ब वो दम्पति  प्रौड़  हो जाता
है तो   उन्हे  किसी वृद्धाआश्रम   की शरण में  भेज दिया जाता है

©Parasram Arora विकास vs अविकास

विकास vs अविकास #कविता

12 Love

f88c31431680b69ba3ae249ee8ddc018

Ajay Kumar

 जन जन का विकास भाजपा का विकास

जन जन का विकास भाजपा का विकास #nojotophoto #विचार

0 Love

222bc9a2ab680253ea05df17ef761c46

vishal

Career का हिंदी में अर्थ विकास, पेशा, व्यवसाय, आजीविका आदि होता है. कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी में प्रगति लाने के लिए या आजीविका चलाने के लिए जो कार्य करता है उसे करियर कहते है. आजीविका उस कार्य को कहते है जिससे जीविकोपार्जन होता है. उदाहरण के लिए शिक्षक, वकील, कलाकार, डॉक्टर, ब्लॉगर, ड्राइवर आदि कुछ आजीविकायें है.

अक्सर हम अपने दोस्तों के साथ जब बात करते है तो उनसे पूछते है कि तुम किस क्षेत्र में अपना करियर बनाओगे। यानि तुम किस क्षेत्र में विकास करोगे। या किस क्षेत्र में रोजगार या नौकरी करोगे। कई सफल लोगो से सलाह भी लेते है कि किस क्षेत्र में करियर बनाना उचित रहेगा। कई प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट बच्चों की काउन्सलिंग करते है ताकि सही करियर चुनने में उनकी मदत की जा सके. अगर माता-पिता शिक्षित होते है तो बच्चे की रुचि और शौक के अनुसार उसे कार्य करने देते है और उसको उसमें अपना करियर बनाने देते है.h

©vishal
  Career का हिंदी में अर्थ विकास, पेशा, व्यवसाय, आजीविका आदि होता है.

Career का हिंदी में अर्थ विकास, पेशा, व्यवसाय, आजीविका आदि होता है. #Shayari

47 Views

60aceba7c1e5829770ba62961d268991

बबलू सिंह "बेदर्दी "

चर्चा है आज...........विकास का दौर मेंहुआ सहायक सात निश्चय साथधन कमाने का जरिया बनाजल नल गली नाली आज.खूब कमाए साहिब सॉन्ग,मुखिया वार्ड और सरपंच.पानी बिन प्यासा रहाआम जनता है तंग।नीतीश जी की छवि निराली,बन गई बाला अब नारी,धन कमाने क्या सीखे गुर,मूल मंत्र से हुए हजूर।जीविका बनके दीदी कहलाई,आशा बन के घर पैसा लाई।छुपा कहां सब कमाने का जरिया,मानदेय मिलता है बढ़िया,कॉस्मेटिक दुकानदार भी है खुशभाभी अब ना मांगती छूट।पान खाए भैया की बारी,प्रेस कराने ली जाती साड़ी,कहे बेदर्दी ई क्या भाई,बड़े साहब के घर पार्टी है भाई ।.... #Art ये विकास है . ये बिकास है.....

#Art ये विकास है . ये बिकास है.....

8 Love

81220c874a11d39f1088549d85bcd58c

Manoj Bhatt

(हिन्दी का उद्भव और विकास)

हिंदी  से मैं पढ़ा लिखा  
हिंदी की बात बताता हूं,
हिंदी     है     मां     मेरी 
में उसकी गाथा गाता हूं।

संस्कृत है जननी उसकी  
उर्दू   कि  वो  बहन  बनी,
पांचों को फिर गोद लिया 
       ना जाने कितनों का रूप बनी।

तुलसी का वो मानस है  
सुर-मीरा का गीत बनी,
वीरों   का  वो   रासो  है 
  जन-जन का संगीत बनी।

 अ  अज्ञानी से  शुरू  हुई
      ज्ञ  ज्ञानी बना कर छोड़ा है,
ऐसी   है   वो  मां  हिंदी 
       जिसने सबका दिल जोड़ा है।

ऐसी  हिंदी  की  गाथा  
कैसे   तुम्हें   बताऊं   मैं,
 चंद  शब्दों  में  कैद  कर  
 महिमा   कैसे  गाऊ में ।।
                     (m.bhatt)

©Manoj Bhatt #हिंदी का विकास

#हिंदी का विकास

19 Love

adcfa1af415869c789890988043cb5e1

sweet babu

कि छूले आसमा इन्हें हमें बताना है क्या सच क्या झूठ यह दुनिया को दिखाना है या दिन हो या रात कड़ी मेहनत करके दिखाना है 
जय हिंद जय भारत

©sweet babu
  शिक्षा का विकास

शिक्षा का विकास #कविता

37 Views

95aba2786da32085f074d1d943f7cfe7

Manju upadhyay

वीरता के साथ आगे बढ़ो,। एक दिन या एक साल में सिद्धि की आशा ना रखो.,।उच्च तम आदर्श पर दृढ़ रहो,। स्थिर रहो। , स्वार्थ परत व ईष्र्या से बचो, आज्ञापालक बनो। 

 Manju upadhyay व्यक्तित्व का विकास

व्यक्तित्व का विकास #विचार

4 Love

4dc2c69ebe02005d453e93453f92c440

hanif shaikh

अच्छे दिन आये 
बीलकिस बानो के 
 ११ बलात्कारी भगवे ब्रांम्हण 
जेल से बहार आये 
सब का साथ 
बलात्कारी का विकास

©hanif shaikh
  बलात्कारी का विकास

बलात्कारी का विकास #जानकारी

567 Views

e05c0d4db5654b1109cf77cc0a19c849

Jagmeet Anil Yadav

सपा का विकास,

सपा का विकास, #सस्पेंस

67 Views

e819a254a67583d2323325a76dde87b6

Nk Gupta Ji

दिल्ली का विकास।

दिल्ली का विकास। #कॉमेडी

27 Views

2a88dc27d29f6f190429cfb694dc3511

Rohit Kumar Prajapati

निर्भया रेप काण्ड 

निर्भया के घर से महज चार से पांच किलोमीटर मेरा घर होगा । मै अक्सर सुबह running के लिए निकलता हूं ।आजकल उसके घर से नेशनल हाईवे रोड बनाने कि तैयारी हो रही है । एक छोटा सा गांव मेरौडा कला जो मुश्किल से 100 घर होगा ।अब विकास कि दर पर है ।
यह विकास कि दर क्या बस उसी गांव में होना चाहिए या फिर और गांव में भी ।
यह राजनैतिक सत्ता क्या क्या ------- करेगा देखते हैं ।
हमारे देश में जाने कितने गांव होंगे उनका विकास कब होगा ? ।
जब निर्भया जैसी और लड़कियों का उसके जैसा हाल होगा तब होगा क्या । # आवाज विकास का 
रक्षा का

# आवाज विकास का रक्षा का

1 Love

dd65a873eeedd3f5547149b3834aaa23

vikash meena

हम मोहताज नहीं किस्मत के हम अपने दम पर बहुत कुछ करना जानते हैं

©vikash meena #किस्मत
#सफलता 
#विकाश 
#विकास 
#Motivation 
#Lines 
#sad
13e764f8cfd9bfda7bb0e44b8d1ee329

डॉ रवि शाक्या

अंधाधुंध विकास का नतीजा

अंधाधुंध विकास का नतीजा #ज़िन्दगी

46 Views

7275f46e4643b9afb678e94c65ff3657

Rajesh Premey

चाँद और वो  जब जब चांद को देखता था
महबूब को उसमें ढुंढता था
कहता था
जा लेकर आ
यै हवा
मेरे महबूब का पता
वो कैसी हैं
और वो हैं कहां
बेकरार हैं दिल
अब क़रार कहा सच का साथ
सब का विकास

सच का साथ सब का विकास

1 Love

765388948ce08678b70e3629570cdefa

Rakesh Kumar Dogra

*आर्तनाद*

मैं जब भी उदास होता हूं तो 
तुम्हारी हर बात के जवाब में,
मैं जो भी जवाब दूं,वो कोई पुराना
अनापशनाप एतिहासिक सत्य ही होगा
झूठ लेशमात्र भी नहीं होगा उसमे।

तुम भी मुझे मेरी उदासी में
खूब खगालने लगी हो,
याद रखना अतीत के मन्थन में,
अमृत निकलने के बाद,
जब गला रूंधने लगे
और ताजा ताजा गरल निकलने लगे,
तो मथना बन्द कर देना,
वरना तुम नदियों में ज़हर
घोलना शुरु कर दोगे,
जो तुम्हारी आने वाली
नस्लों को नेस्तनाबूद कर देगी।

या तो ये नाले* साफ करो,
नहीं तो ये शोखियों में घुलता जाएगा।

*आर्तनाद नाले*-गन्दे पानी का निकास मार्ग
और इसका अर्थ आर्तनाद भी होता है।

नाले*-गन्दे पानी का निकास मार्ग और इसका अर्थ आर्तनाद भी होता है।

16 Love

43f7bb624a5e1205983f48a32fbee149

Marutishankar Udasi

छोड़ो उदासी सब काम सबसे जरुरी मतदान
बनो विकास का हाथ छोड़ के धर्म व जात

©Marutishankar Udasi बनो विकास का हाथ

#selflove

बनो विकास का हाथ #selflove #विचार

10 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

सीखना अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है हम जीवन में कुछ भी कर रहे हो उससे कुछ ना कुछ सीख रहे होते हैं कभी भी प्रत्येक दिखाता है तो कभी चेतना में ही एक ही तो होता रहता है इस समय आने पर किसी दुर्बल प्रतिभा के रूप में प्रकट होता है जब आप कार्य की उचित ढंग से कृपया विनती कर पाते हैं तब अपने आप सुनिश्चित करने का प्रयास कर डांस सीख जाते हैं कभी कभी आराम से ही दृष्टि होने लगती है परिणाम स्वरूप कार्य में सफलता मिलती है परंतु आज सफलता जितनी है उतनी सफलता परिचित नहीं करती आप असफलता में जितना कठोर गुरु कोई नहीं होता इसके विपरीत निरंतर मिलती हुई सफलता व्यक्ति में आत्मविश्वास को जन्म देती है पतन महत्वपूर्ण बना देती है अंतिम सत्य यही है कि हम सीखते हैं फिर चाय सफल रहे हैं या फिर असफल क्या आप नींद में कुछ सीखते हैं नींद एक शाहदरा का समान है जैसे कुछ प्राणियों को शांत निष्क्रियता में जाना पड़ता है उस दौरान कोई हलचल नहीं होती ना दुख का अनुभव होता है ना सुख का ना ही कोई सबक सीखने को मिलता है कुछ लोग मानव जीवन में भी इन्हीं प्राणियों की तरह निश्चिता में जीवन बिताना देते हैं उन्हें लगता है कि वह इतने सक्षम नहीं है कि उनके अमुक्त संगोष्ठी कर सके उन्हें अपने एक सुरक्षित खोल में छिपे रहने की अच्छा लगता है उन्हें लगता है कुछ असाधारण कर गुजरने के लिए व्यक्तिगत संपूर्णता से परिपूर्ण होना आवश्यक है

©Ek villain #आत्म विकास का मंत्र

#Hope

#आत्म विकास का मंत्र #Hope #Society

7 Love

b3c022e068452c83d8f32fb9c3a17902

Premsukh

क्या आप जानते हैं कि भारत में एक AC ट्रेन की शुरुआत 1 सितंबर 1928 को हुई थी जिसका नाम था- पंजाब मेल और 1934 में इस ट्रेन में AC कोच जोड़े गए और इसका नाम फ्रंटियर मेल रख दिया गया. 

उस समय में ट्रेनों को फर्स्ट और सेकेंड क्लास में बांटा गया था, फर्स्ट क्लास में केवल अंग्रेजों को सफर करने की अनुमति थी। इसी कारण इसे ठंडा रखने के लिए AC बोगी में बदला गया था। अंग्रेजों ने अपनी सुविधा के लिए ये सिस्टम बनाया था, जिसमें AC की जगह पर बर्फ की सिल्लियों का इस्तेमाल किया जाता था, जो फ्लोर के नीचे रखी जाती थी.

यह ट्रेन 1 सितंबर, 1928 को मुंबई के बैलार्ड पियर स्टेशन से दिल्ली, बठिंडा, फिरोजपुर और लाहौर होते हुए पेशावर (अब पाकिस्तान में) तक शुरू हुई थी, लेकिन मार्च 1930 में इसे सहारनपुर, अंबाला , अमृतसर और लाहौर की ओर मोड़ दिया गया। इसमें पहले बर्फ की सिल्लियों का इस्तेमाल करके बोगी को ठंडा रखने का काम नहीं किया जाता था, लेकिन बाद इसमें AC वाला सिस्टम जोड़ दिया गया. इस ट्रेन का नाम फ्रंटियर मेल था, जो बाद यानी 1996 में गोल्डन टेम्पल मेल के नाम से संचालित की जाने लगी।

फ्रंटियर मेल को ब्रिटीश काल की सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक कहा जाता था। पहले यह भाप से 60 किमी की रफ्तार से चलती थी, लेकिन अब इसे इलेक्ट्रिक से चलाया जाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, यह ट्रेन 1,893 किमी की दूरी तय करती है, 35 रेलवे स्टेशनों पर रुकती है और अपने 24 डिब्बों में लगभग 1,300 यात्रियों को ले जाती है। यह टेलीग्राम ले जाने और लेकर आने के लिए भी चलाई जाती थी. इस ट्रेन को करीब 95 साल हो चुके हैं।

©Premsukh 
  भारत में रेलवे का विकास

भारत में रेलवे का विकास #समाज

170 Views

ef04af96688d5410b3efe5318832a734

Rahul Shastri worldcitizens2121

Safar                                 July 10,2019

सत्संग का अर्थ होता है गुरु की मौजूदगी! गुरु कुछ करता नहीं हैं, मौजूदगी ही पर्याप्त है। 
ओशो सत्संग का अर्थ

सत्संग का अर्थ

3 Love

bf6343869bf7b54baa146b804263c0c6

RAVI KUMAR

#झुकने का अर्थ#

#झुकने का अर्थ# #Motivational

81 Views

aef3e35e6013e6b79ee01fa11f5e9742

Aman Baranwal

मिट्टी का जिस्म और आग सी ख्वाहिशें,
खाक होना लाजमी है,
क्योंकि आदमी आखिर आदमी है! जीवन का अर्थ

जीवन का अर्थ

9 Love

48b17ba214b15e64523fd8451f806144

Kuldip Sawalkar

p का अर्थ

p का अर्थ

133 Views

80fccece321af99ca1d3640710a785b8

divya...

इश्क़ आज भी है मगर राधा- कृष्ण जैसा नहीं ...
होगे  एक - आध  भी उनके जैसे अगर...
तो उनको चैन का जीवन नहीं...
लोगो को प्रेम का  हर दस्तूर झुटा लगता है...
क्योंकि उन्होंने कभी किसी से ....
सच्चा प्रेम किया ही नहीं... प्रेम का अर्थ...

प्रेम का अर्थ...

41 Love

861d0aa23aba57bd150977d3cd0c7fa6

Kumar Gunjan

"सफलता" कभी भी अर्थ
शिक्षा, पद या गरिमा द्वारा निर्धारित नहीं की जा सकती
सफलता एक संतुष्टि हैं, जिसे आप निर्धारित करते है। सफलता का अर्थ

सफलता का अर्थ #विचार

4 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile