Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तेंदू वृक्ष Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तेंदू वृक्ष from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तेंदू वृक्ष.

    PopularLatestVideo
6faf9ca695f01b118e26e68cfddab46e

Lekha Shriee

📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚

©Lekha Shriee
  तेंदू

तेंदू #जानकारी

27 Views

38e83b518c6d639f41c8fb3a0ebf2254

Archana Patel

कम -से -कम,
एक वृक्ष लगाएँ।
वातावरण में ,
हरियाली लाएँ।
अधिकतम जीवन जीने का,
नुक्सा अपनाएँ।

©Archana Patel वृक्ष

वृक्ष

15 Love

13dc66e1abf925b9b35268925df2adc1

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

जिस भाँति वृक्ष ये कभी नहीं भूलता कि वो भी कभी अंकुरित 
बीज था।
उसी भाँति मानव को सफ़लता प्राप्ति के पश्चात् भी,
 ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि पहले वो क्या था और किस मार्ग से चलकर यहाँ तक आया है। #वृक्ष
eeb2c28f601073565a7cc0a0cad7c9ac

Dilipkashyap

मुझे ये समझ में नहीं आता कि जिस वृक्ष की हमें पूजा करनी चाहिए उस वृक्ष को लोग आसानी से काट कैसे लेते हैं #वृक्ष
e9b584a90b2ee2aa040cec83a0855181

Harmendra sartaaj

 वृक्ष

वृक्ष #nojotophoto

3 Love

c832895b622050e3fcdb667930ecc676

deewana ajeet ke alfaj

आओ वृक्ष लगाये,

फिर संसार बचाये।

दिल की दरारों को,,

गले लग के मिटाये।।

deewana ajeet वृक्ष

वृक्ष

10 Love

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

वृक्ष
बड़े  सौंदर्य  का प्रतीक है
शांति का मौन का
ताज़गी का नऐ पन का 
छाया का  शीतलता का
विश्राम का  और दान कापरसाद
देता ही चला  जाता  है
तुम  मारो  पत्थर  ...
तो भी  फल ही..दिए जाता है

©Parasram Arora वृक्ष........

वृक्ष........

14 Love

66e20c9f545136c4be88f9834f8c71d9

Indu Bala Mishra

_वृक्ष_

फूटी अंकुर फूटा कोंपल, और धरा पर खड़ा हुआ।
आंधी, बारिश, तुफ़ा से लड़कर, मैं धीरे–धीरे बड़ा हुआ।।

सावन आया पतझड़ आई, आई वसंत बहार।
डाल–डाल पर काली खिली, हुलसा हृदय आपार।।

मधुप तितलियां छाई आकार, गूंजी कोयल की मृदु तान।
डाल–डाल पर बना बसेरा, मुझसा किसका शान।।

भूखे–प्यासे पंथी को दी, छाया और आहार।
सुखदाता–आश्रयदाता बन, दिया मात–पिता सा प्यार।।

कई दसक बीतीं, सादिया बीतीं, फिर हुआ वृद्ध सा भास।
धीरे–धीरे पत्ते झड़ गए,
हुआ अकेलेपन का एहसास।।

एक दिवस मैं मौन खड़ा था, बीतीं बातें सोच रहा था।
तभी तन पर चली कुल्हाड़ी, क्षण भर में क्षिण–भिन्न पड़ा था।।

किसी के घर का बना जलावन, और क्षुधा को तृप्त किया।
किसी के बालक का बन पलना, स्वप्न–लोक में लीन किया।।

किसी राजा का बना सिंहासन, राज–भवन का शान बना।
किसी चिता के संग जलकर, मैं मानव तन का त्राण बना।

कहते हैं जीवन अनमोल है, मेरा जीवन धरा का प्राण रहा।
जीकर तो सुख दिया सभी को, मैं मरकर भी अनमोल रहा।।

©Indu Bala Mishra #वृक्ष
896886b1693f957a50433d922ca885b5

S shubhav

जीवन में सबसे दुखद बात यह है

कि 
हम बड़े बहुत जल्दी हो जाते हैं
लेकिन
समझदार बहुत देर से होते हैं

©S shubhav
  #वृक्ष
965ad78c4385b938159e98cfcda3890e

Roshani Thakur

सिने में उसके दिल नहीं 
ना ही कोई दिमाग रखता है l
पर साँसे उसकी भी चलती है l
रागों में खून उसके भी दौड़ता है l
रूप भी मौसम के हिसाब से बदलता है 
कभी नए नए पत्ते तो कभी पतझड़ से लड़ता हैं l
ये वृक्ष 
जहां जन्म लेता है वहीं मरता  है l
पर बदलता नहीं
  अपना कर्म l
 अपना धर्मl
अपनी छाँव l
अपना फल l


o

©Roshani Thakur वृक्ष

वृक्ष #Poetry

20 Love

ce5d020267cf9884e60bd80ec112a644

राघव_रमण (R.J)..

मैं वृक्ष हूं
ये हाथ मेरी शाखाएं हैं
ये पैर मेरे जड़ सा स्थिर
ये बदन मेरा समूल तन है
भौंहे केश सब पत्ते चितवन
वस्त्र मेरे है खाल सदृश
सांसों मे बसता जीवन
वनवासी हूं मैं वृक्ष सदृश
है घर मेरा ही उपवन
मैं‌ वृक्ष हूं

©राघव रमण
  #वृक्ष
f142727d7e6e48b5fc59a40fe816e35e

Kamlesh Kandpal

Kamlesh Kandpal

©Kamlesh Kandpal
  वृक्ष

वृक्ष #कविता

184 Views

13223c83455ac3621bfa7c5f78f52db6

Babli Gurjar

लिख रहे थे जीवन धरा पर अनंत से
अब उन्हीं वृक्षों का मुरझाना आम है
कंक्रीट के जंगलों में पक्षी भटकते है बेघर से
घोंसले बनाने को मन मुताबिक पेड़ नहीं मिलते
बबली गुर्जर

©Babli Gurjar
  मुरझाए वृक्ष

मुरझाए वृक्ष #शायरी

1,571 Views

d47b053d7f8cc5e5cc45ce0e2f313788

Aditya Kumar Bharti

कहीं ऐसा न हो कि पेड़ काल्पनिक पात्र हो जायें।
और हम धरती पर रहने के लिए अपात्र हो जायें।।
कह रहा हूँ आदित्य की जुबानी, पढ़ रहे हैं आप एक नयी कहानी #Tree#वृक्ष
e75d96e58e29da54887884994fd5170b

Upasana Deval

मुझे एक ऐसा वृक्ष बनना है
जिसके बीज बंजर में भी हरियाली फैला दे #NojotoQuote #nojoto #वृक्ष
993d2e4d3db40d474aded1bcc7da67f3

Mohammed Esha

पंख पखेरु उड़ गये।
फैलाए दो बांह ।
आग लगा जीस बृक्ष में ।
कैसे देइहै छांह ।

©Mohammed Esha वृक्ष बचाएँ

वृक्ष बचाएँ #कविता

11 Love

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

खुशनसीब हैँ वो आदमी इस जहां  मे
जिसने  मुहब्बत की किश्ती को प्रेमके सागर मे
उतार दिया हो
और मनचाही ख़ुशी पाकर जिसने परमात्मा को 
धन्यवाद  दे  कर अनुग्रह का भाव भीअर्जित
कर लिया हो
ऐसा  शख्स  कलयुग मे  होते हुए भी
सतयुग के कल्प वृक्ष  पाने का अधिकारी भी
बन जाता हैँ

©Parasram Arora कल्प वृक्ष
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

क्या कहे 
उन व्योवृद्ध  वृक्षोंक़ो
ज़ो खड़े है अपनी नग्नता लिये
किसी  ठूंठ  के मानिंद
और अब वे अपने साये से किसी क़ो.
छाया  देने में भी असमर्थ है
क्योंकि इनकी हड्डियों का लहू सूख चुका है
और इनका अपनी  जड़ो से संपर्क भी 
टूट चुका है
ज़ो परिंदे इनकी डालियो पर  घरौंदे बना कर
अपने परिवार विकसित करते थे
अब वही परिंदे इन  वृक्ष  कंकालो क़ो देख कर
आगे निकल जाते है

©Parasram Arora व्योवृद्ध वृक्ष......

व्योवृद्ध वृक्ष...... #कविता

10 Love

578aa599e96db366eb7ce552937f7369

prahlad mandal

एक छोर लिए रहना हैं मुझे..
रास्ता में कोई आए 
मुझे फर्फ नहीं पड़ता..
सिर्फ वृक्ष की भांति बढना हैं मुझे!!!

©prahlad mandal #वृक्ष

#Trees
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

अपने  स्वप्नों के  कल्पवृक्ष  की  डालियो को 
 रात भर  मै . झकझोरता रहा 
ताकि सुबह तक मेरे  आँगन मे  
वैभव और  सम्रद्धि की   बाड़   आ  जाए 
लेकिन  सुबह जब  आँख खुली  तो   बाढ़   आ चुकी थी 
 यथार्थ  रूप मे 
  मैने  देखा  मै  बाड़  के  प्रवाह मे  बहता    जा रहा था  
और  प्रयास  कर रहा था कि  उस कल्पवृक्ष की  डॉली 
को पकढ़   अपनी  बची  खुची   सम्पदा   को  
किसी तरह  उस   प्रवाह   से  बचाने  मे  कामयाब  हो  जाऊ कल्प वृक्ष.... 

..

कल्प वृक्ष.... ..

13 Love

545a1bd4b5b0b4d708f9f216e488c5be

Durgesh Kumar

" वृक्ष लगाए "
फूल-फूल से बगिया बनाए, चलो चलो वृक्षारोपण कर वृक्ष लगाए,
फूल-फूल से घर आँगन सजाए, चलो चलो एक वृक्ष उगाए,
समय निकालकर करे वृक्षारोपण, चलो एक वृक्ष को घर के सदस्य बनाए,
लाल - लाल और रंग बिरंगी फ़ूलों से चलो आरती की थाली सजाये,
अगर हम बीमार हो जाये, चलो कुछ फल घर के आँगन से ही लाए,
फल-फूल खाकर सेहत बनाओ, आओ मिलकर वृक्ष लगाये,
पानी का सुबह शाम छिड़काव करे, आओ मैं मिलकर वृक्ष का देखभाल करे,
लताएँ भी देख मुस्कुराती रहे, चलो चलो वृक्ष को मित्र बनाए,
आओ मिलकर वृक्ष लगाए, इसे जीवन की आवश्यकता बनाए,
रहना है स्वस्थ तो कुछ उपाय लगाए, प्रदूषण को कम करने के लिए एक - एक वृक्ष लगाये,
हमारी यही है जीवन शाखा, आओ चलो इस शाखा से जीवन की एक राह बनाये,
चलो - चलो कुछ वृक्ष लगाए इसी से जीवन की चाह बढ़ाए. 
Sun writer

©Durgesh Kumar वृक्ष लगाए

वृक्ष लगाए #Poetry

11 Love

752523f1671a531ba939ded7d9afd595

Vivek

#साक्षी वृक्ष

47 Views

b89e4659291798ddaef3aa05de6c10cd

Vijay Pratap Singh

जाने क्यूं।                     पर अच्छे लगते हैं।           ये पत्र विहीन वृक्ष।          बड़े सच्चे लगते हैं।      कुछ तो है।                     जो ये हर पल सहते हैं।    इस वीराने रुप में भी।    बहुत कुछ जैसे कहते हैं

©Vijay Pratap Singh वृक्ष लगाओ 🌳🌴🌱वृक्ष बचाओ

#droplets

वृक्ष लगाओ 🌳🌴🌱वृक्ष बचाओ #droplets #Society

5 Love

4d99edd7fcfcf5f31cfb0ddc232bb0ce

Balram Bathra

तरक्कियों की आड़ में ना उजाड़ इनको,
अपने इस आंगन में, कुछ शज़र रहने दे.. शज़र* - पेड़, वृक्ष

शज़र* - पेड़, वृक्ष

1 Love

337ae84e8dd63f7f3cb21afeb55c2fde

Anupama Jha

जब तक वृक्ष में है प्राण,
वो करता है अपना सर्वस्व दान,
कटकर भी करता वो ,
हमारा ही कल्याण,
कभी बनता हमें सुख देने को,
फर्नीचर,कभी मकान,
जाते उसके कंधे पर ही
चढ़कर हम शमशान,
लकड़िया भी उसी की 
जलती जो हम जाते मोक्षधाम।
 #फर्नीचर#वृक्ष
#yqbaba
f142727d7e6e48b5fc59a40fe816e35e

Kamlesh Kandpal

वृक्ष की शाखाएं,  पत्ते 
झूमतते -लहराते हैं मदमस्त
 जब जब हवा चलती है.
 ऐसा लगता है मानो बजा सितार, 
 उर तक पहुंच जाती है जिसकी झंकार.
 लताओं पर बैठे  पंछी कर कलरव, 
 साधते संतुलन पंजों, पंखों पर.
 मानो जैसे कर रहे हो नृत्य, 
 प्रकृति में दीखते हैं कई अनोखे कृत्य.
 हवा जब-जब होती प्रचंड
 कर देती सब खंड खंड
 फिर गिरा निर्मूल पत्ते  लताएं
 वृक्ष धरा तक झुक जाएं.
 यह सीख भी है सत्य चिरंतन, 
 ताकि दुनिया इस पर करें  मनन. #वृक्ष का संघर्ष

#वृक्ष का संघर्ष #कविता

15 Love

0c8295cf443afd742802848a33ee5b6b

Prem Kumar Maurya

पेड़ों- पौधों की आवश्यकता ,

क्यों नहीं समझते हम  ,

पेड़ - पौधे लगाएंगे ,

तो फल भी खाएंगे हम ,

ईंधन तो मिलेगा ही ,

छाया भी पाएंगे हम ,

पेड़-पौधों की वजह से ,

जब-जब  बारिश आएगी ,

तब तब हरियाली को प्राप्त करेंगें हम ,

इसी कारण प्राणवायु मिलेगी ,

न जाने कितनी पीढ़ियों के  ,

प्राण बचा पाएंगें हम  ,

इन्हीं छोटी छोटी बातों को याद रखकर ,

अपना और अपने बच्चों का  ,

भविष्य बचा पाएंगें हम  ,

इन बातों को याद रखना दोस्तों ,

इस बार पेड़ - पौधे ,

जरूर  लगाएगेंं हम ।।

©प्रेम कुमार " लविश " # वृक्ष मेरी जान #

# वृक्ष मेरी जान #

7 Love

f83371a165188641dbdeadb31e280f54

डॉ.अजय कुमार मिश्र

दया भाव से धरा वृक्ष का सिंचन खुद से करती है।
जीवों के जीवन में प्राणवायु नित भरती है।
आज वृक्ष के कटने से भूधर भी गुस्साएं हैं;हिम-शिला के खण्डों को अब तो वों पिघलाएं हैं।
अम्बर दुःख से;अनियंत्रित वर्षा ऋतु ले आये हैं।
सागर की लहरों को देखो वो तूफ़ान मचाएँ हैं।
लौट रहें सब गाँवो में शहरों ने धुन्ध बिछाएं हैं।
देखों सब वृक्षों को काट-काट कितना उत्पात मचाएँ हैं। वृक्ष क्यों लगाएँ??

वृक्ष क्यों लगाएँ??

123 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile