Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अरमानों के इस गुलशन में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अरमानों के इस गुलशन में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अरमानों के इस गुलशन में.

    PopularLatestVideo

अनुराग "सुकून"

इस गुलशन में बहार कहां//कविराज #कविता

read more
इस गुलशन में बहार कहां,
बेवफाओ से अब प्यार कहां,
जीवन के इस सफर मे,
अब वफा का बाजार कहां,
इतना  दगा होने के बाद
इस ठुंठ पर,
नयी कोंपलों का अधिकार कहां,
प्रेम रहित इस जीवन में,
अब जीवन का उद्धार कहां।
..... कविराज इस गुलशन में बहार कहां//कविराज

Amita Singh anu

अरमानों के पंख #विचार

read more
पंखों को खुला छोड़ दो
सपनों का रास्ता जोड़ दो
तुम आजाद परिंदे हो इस जहां में
अरमानों को जिंदा छोड़ दो।

©Amita Singh anu अरमानों के पंख

Balawant Ji Ghazipur Uttar pradesh

गुलशन में खिला गुलाब #शायरी

read more
गुलशन में खिला गुलाब तो इत्र लगाने से क्या फायदा
 जिस जगह पर मेरी कदर ही नहीं
 वहां आने और जाने से 
 क्या फायदा क्या फायदा

©Balawant Kumar गुलशन में खिला गुलाब

Hiren. B. Brahmbhatt

सैर दिल के गुलशन की ।

read more
सैर करो दिल के गुलशन की ,
       इसमें है बस चाह तुम्हारी,
घर भी है इसमें तुम्हारा,
       दिल बाग़ है हर एक चमन,
जिस की वजह हो तुम .... #NojotoQuote सैर दिल के गुलशन की ।

DR. LAVKESH GANDHI

Leave # # मेरे अरमानों के झूले #

read more
mute video

Ravindra gautam

एक फूल खिला गुलशन में ....

read more
mute video

Ibrahim 💞S💞

मोहब्बत के गलीमें में फूल की कली गुलशन बनके खिलती ✍️ #शायरी

read more
💗 मोहब्बत की गलियों में 💗
फूलों की कली, 
  🌷गुलशन बनके खिलती है🌷

  """ इंतेहान भी है सब्का """

इंतजार करके देखो 
  💐 फूलों की खुशबू मिलती है 💐

बेवफा कहेके क्यों 
 घूमते हो सदा 🥀

सच्चे दिल से पुकार के देखो
💘 तुम्हारी मोहब्बत जरूर मिलती है 💘 मोहब्बत के  गलीमें में फूल की कली गुलशन बनके खिलती ✍️

Shubham Bhardwaj

mute video

आर्या

#आज फूल खिले हैं गुलशन में

read more
आज फूल खिले हैं बागों में ,
जिससे खिला हैं ये गुलशन सारा,
फूलों को देख आज भंवरे भी,
हर्सोन्मुख हैं और रंग  -बिरंगी 
तितलियों को देख ये फिज़ा भी हो 
गई रंगीन हैं|
आज कांटे भी अपने चुभन को 
भूल बैठा है और कलियों को निहारे 
जा रहा हैं|
आज बादल भी अपने रूठे स्वभाव
को भूल झमा - झम बरस रहा हैं और 
इसकी बूंदों कि छुअन से पशु - पंछी भी 
नाच उठे हैं|
आज सूखे पत्ते भी अपने गमों को 
भूल गया हैं और प्रकृति की गोद 
को ही पेड़ों का शाख समझ बैठा हैं|
आज पंछिया भी अपने दरख़्त से निकल,
अपने पँख फैला,उस आसमां को
छूने को बेताब हैं|
मानो आज ये प्रकृति सौंदर्यता से 
परिपूर्ण हो गई हैं और अपनी सौंदर्यता
पे इठला रही हैं|
आज वसंत की भोर से सूरज की 
लालिमा भी शरमा गई हैं|
आज ओस की बूंद भी अपना महबूब 
उन हरे- भरे पत्तो को बना बैठी हैं और 
आज हमारा मेहबूब ये प्रकृति बन बैठा हैं|

                               - #आज फूल खिले हैं गुलशन में

Gauhar Ayub Etawi

मेरे इस गुलशन को तू गुलिस्तां कर दे #शायरी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile