Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ओष्ठ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ओष्ठ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ओष्ठ.

Related Stories

    PopularLatestVideo

विष्णुप्रिया

देख दृग वारिद कणों से अद्य नेह ममता निहारें प्राण की सारी कलुष्ता व्यग्रता के भाव सारे, पोंछ कर अमृत सलिल से आत्मा के त्रास तारे । #yqdidi #हिंदी_कविता #वर्षा #विष्णुप्रिया

read more
देख दृग वारिद कणों से
अद्य नेह ममता निहारें

ग्रीष्मा की ऊष्मा से
सूखते महि ओष्ठों को
क्षीरजल का पान देकर
उर्वरा भू पर बिखेरे ।

देख दृग वारिद कणों से
अद्य नेह ममता निहारें ।
 देख दृग वारिद कणों से
अद्य नेह ममता निहारें

प्राण की सारी कलुष्ता
व्यग्रता के भाव सारे,
पोंछ कर अमृत सलिल से
आत्मा के त्रास तारे ।

रिंकी✍️

अक़सर साड़ी को बांधती कमर से वो आँचल को जोड़ती है एक छोटी सी आलपिन से कंधे से टिकाकर उस छोटी सी आलपिन को पसन्द है तेरे समेटे हुए आँचल में छुपन #पसंदहै #यकदीदी #यकबाबा

read more
अक़सर साड़ी को बांधती कमर से
वो आँचल को जोड़ती है एक छोटी सी आलपिन से 
कंधे से टिकाकर
उस छोटी सी आलपिन को पसन्द है
तेरे समेटे हुए आँचल में छुपना

चुभ जाती है कभी कभी तुझे 
तेरी नादानियों की बजह से
तुझे नही उस आलपिन को दर्द होता है 
सुनकर तेरा सिसकना
उसे पसन्द है तेरे कांधे से लगकर टिकना

अक़सर वो इंतजार करती है 
हर दिन , शाम का
जब कुछ पल निकाल कर 
तू खुद को सजाती है
उस दराज़ में से 
बड़े प्यार से निकाल कर 
उसे पसन्द हैं।
आँचल का कंधे से टिकने से पहले 
उन ओष्ठ के बीच
चमकती सफ़ेद मोतियों से दबना
✍🏻रिंकी



 अक़सर साड़ी को बांधती कमर से
वो आँचल को जोड़ती है एक छोटी सी आलपिन से 
कंधे से टिकाकर
उस छोटी सी आलपिन को पसन्द है
तेरे समेटे हुए आँचल में छुपन

Tushar Jangid

प्रेम मुखड़े की खूबसूरती देखकर नहीं होता ना ही तीखे ओष्ठ देखकर ना तो लटकती चाल से और ना ही रंग से... "प्रेम अंतर्मन की इक सुंदर परिकल्पना की #lovequotes #poem #yqdidi #Rio #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts

read more
प्रेम मुखड़े की खूबसूरती देखकर नहीं होता
ना ही तीखे ओष्ठ देखकर
ना तो लटकती चाल से
और ना ही रंग से...
"प्रेम अंतर्मन की इक सुंदर परिकल्पना की
रचना होने पर होता जो पिपासी नयनों को भा जाती"
और प्रेम पूर्ण होता

मुझे भी आज इक स्त्री से प्रेम हुआ
जो अपने काले देह पर
पुष्प का लेप लगाए मायूस बैठी
शायद किसी की रचना बनने के प्रयास में
"एक प्राचीन धारणा का समर्थन करते हुए"
हल्की सी खुली पलकों में से
लालसी एवं पिपासी निगाहों से
मुझे ताकने के भरपूर प्रयास में
पलकों का विरोध कर रही थी...

उसे मेरी हां का इशारा मिला या नहीं
इससे अनजान और बेताब मैं
मेरे स्वप्न से बाहर आ गया... प्रेम मुखड़े की खूबसूरती देखकर नहीं होता
ना ही तीखे ओष्ठ देखकर
ना तो लटकती चाल से
और ना ही रंग से...
"प्रेम अंतर्मन की इक सुंदर परिकल्पना की

मेरी आपबीती

मन को प्रेम-रोग लगाए बैठे है , सुहाने सपने भी सजाए बैठे है। शाम होने को है तुम्हारे इंतेज़ार में , किवाड़ पर पलकें बिछाए बैठे है। प्रियतम प #Shayari #nojotohindi #nojotoapp #shabdshringaar

read more
मन को प्रेम-रोग लगाए बैठे है ,
सुहाने सपने भी सजाए बैठे है। 
©आराधना 
( अनुशीर्षक में पढ़े ) मन को प्रेम-रोग लगाए बैठे है ,
सुहाने सपने भी सजाए बैठे है। 

शाम होने को है तुम्हारे इंतेज़ार में ,
किवाड़ पर पलकें बिछाए बैठे है।

प्रियतम प

कवि राहुल पाल 🔵

#Chand ((( वास्तविक सौंदर्य ))) चांद सा रोशन चेहरा है सबकुछ नही ये क्षणिक क्षण मात्र में नष्ट हो जायेगा तुम्हे मिलाता हूँ खूबसूरती के पह #Nojotochallenge #कविता #nojotopoetry #nojotohindi #nojotoquotes #nojotoapp #nojotonews #nojotohindishayari

read more
चाँद सा रोशन चेहरा ((( वास्तविक सौंदर्य )))
चांद सा रोशन चेहरा है सबकुछ नही 
ये क्षणिक क्षण मात्र में नष्ट हो जायेगा 
                                           तुम्हे मिलाता हूँ खूबसूरती के पहलू से                             कलमकार 
सम्पूर्ण जीवन मे तेरे जो महक जायेगा !१!
                                                 जब तलक निष्कपट न हो हृदय तेरा।                             कवि राहुल पाल
सर्व सौंदर्य भी धरा में सिमट जायेगा
मन हो तेरा सुकोमल बने स्वच्छ गर 
तुझसे उठता धुँआ फ़लक तक जायेगा !२!
रक्त ओष्ठ ,कपोल ,चक्षु जो जऱ है तेरा 
वृद्धावस्था में ये पुष्प जर्जर ये हो जायेगा
मित्र हो यदि तेरे जब आंतरिक सौंदर्य 
ख़ामोश पत्थर, हीरे सा निखर जायेगा !३!
रख सको संग दया,प्रेम,करूणा अगर
ये उलझा जीवन भी तेरा सुलझ जायेगा
काम आएगा न धन धरम फिर वहाँ पर 
जिस दिन ख़ुदा के करीब तू ख़ुद जायेगा !४! 
कह रहा हूँ ये नापकर तौलकर मैं "राहुल"
तू मर्म शायद इसका कल समझ जायेगा
आकर्षक प्रतिकर्षण सब अतिशयोक्ति है 
वास्तविक सौन्दर्य ही बस यहाँ रह जायेगा!५! #Chand 
((( वास्तविक सौंदर्य )))

चांद सा रोशन चेहरा है सबकुछ नही 
ये क्षणिक क्षण मात्र में नष्ट हो जायेगा 
तुम्हे मिलाता हूँ खूबसूरती के पह

Neena Jha

#adventure #neverendingoverthinking #नीना_झा #जय_श्री_नारायण #संजोगिनी जय माँ शारदे 🙏 सादर प्रणाम मंच 🙏🏾 विषय... अतीत की यादें अतीत की कु #ज़िन्दगी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile