Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कूटनीति को परिभाषित करो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कूटनीति को परिभाषित करो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कूटनीति को परिभाषित करो.

    PopularLatestVideo

ajay jain अविराम

कूटनीति

read more
नागरिक संशोधन बिल किसी से कुछ छीनने के लिये नही बना बल्कि देने के लिये बना है, एक  तरफ वास्तविक शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी और दूसरी तरफ जनता द्वारा विरोध कर रहे गद्दारों को गद्दारी का सर्टिफिकेट । वाह राष्ट्र रक्षा हेतु क्या कूटनीति है साँप भी मरेंगे और लाठी टूटने का तो सवाल ही नही उठता ,क्योंकि लाठी श्रेष्ठ ग्वाल कृष्ण के उपासकों पर जो है।राधे राधे
अजय जैन अविराम कूटनीति

Ek villain

# चीन की कूटनीति को मिले आक्रमक जवाब #jail #Society

read more
हाल ही में चीन ने एक दुष्प्रचार के तहत लद्दाख के बलवान में झूठा दावा करके झूठ फैलाने की कोशिश की है दरअसल चीन ने नए साल के मौके पर गवलान क्षेत्र का एक वीडियो जारी कर कर यह दावा किया है कि जिस घाटी के लिए भारत और चीन के बीच खूनी झड़प हुई थी वही इलाका अब उसका है चीन की सरकारी मीडिया ने यह वीडियो जारी कर कहा था कि गलवान में उसके सैनिक अपना राष्ट्रीय झंडा लहरा रहे थे चीन का यह वीडियो मंदारिन भाषा में जारी किया गया था जिसमें यह भी कहा गया कि हम अपनी एक जगह भी नहीं छोड़ेंगे चीन के प्रमुख अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा था कि भारत के साथ लगती सीमा के नजदीक अलवान घाटी में 1 इंच जमीन भी नहीं छोड़ेंगे इसके जरिए चीन ने यह अफवाह फैलाने की कोशिश की लद्दाख में चीन अमरीक रूप से मजबूत स्थिति में है जब चीन वीडियो पर सवाल उठाने लगे तो भारतीय सेना से ने बिना देर किए चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी पी एल ए के झूठ को बेनकाब किया और जवाब देते हुए कहा कि चीन ने गलवान घाटी के जिस इलाके में झंडा पर आया हुआ है इलाका हमेशा से उसके ही कब्जे में रहा है तथा इस क्षेत्र को लेकर कोई नया विवाद नहीं है दरअसल जिस जगह पर वीडियो शूट किया गया था वह बफर जोन के बाहर का है यह हिस्सा एलएसी पर चीन की तरफ का है इसके लिए भारतीय सेना ने दो तस्वीर जारी की जिसमें सेना के जवान तिरंगा के साथ नजर आ रहे हैं इस तरह चीन के कूटनीतिक मजदूरों एवं फर्जीवाड़े को बेहतर ढंग से जवाब दिया गया भविष्य में भी भारत को चीन की विश्वास नहीं है सालों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि चीन भारत के इलाकों को लगाए बैठा है

©Ek villain # चीन की कूटनीति को मिले आक्रमक जवाब

#jail

Ek villain

#tanha जनता की कूटनीति #Society

read more
सरकारी अधिकारियों को निर्देश है कि उन्हें इंटरनेट मीडिया के जरिए सरकार की नीतियों को ज्यादा से ज्यादा आम जनता के बीच प्रसारित करना है लेकिन इसके कुछ दूसरे पहलू भी हैं जैसे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम भगाजी तो अधिकारी इंटरनेट मीडिया हैंडल पर विदेश मंत्रालय से जुड़ी सूचना को देने के लिए आते हैं लेकिन वह है अन्य कूटनीति पर सलाह देने वाले ज्यादा होते हैं खासतौर पर अगर कोई सूचना चीन एवं पाकिस्तान से जुड़ी हो तब तो लोग माहवारी देने तक ही सीमित नहीं रहते बल्कि भारत को आगे क्या-क्या करना चाहिए इसका भी क्रमवार सुझाव देते हैं

©Ek villain #tanha जनता की कूटनीति

Ek villain

#नाकाम कूटनीति की राजनीति #Drown #Society

read more
रूसी राष्ट्रपति की ओर से यूक्रेन ने डोनेट और लोहा सनक को स्वतंत्र क्षेत्र के रूप में मान्यता देने के बाद यदि इलाके में युद्ध के बदले मंडराने लगे हैं तो इसके वे नाकाम कूटनीति ही जिम्मेदार है जिसका सिर्फ अमेरिका यूरोप संभाले हुए थे और दूसरी रूस आखिर अमेरिका और यूरोपीय देशों ने यह समझने की जरूरत क्यों नहीं समझी कि यूक्रेन को नाटो का सदस्य बनाने की पहल कर जानबूझकर उसकी चिंता बढ़ाने का काम कर रहे हैं जब अमेरिका के लिए आवश्यक था कि नाटो का विस्तार रोकता तब उसने सोवियत संघ के बिखराव के बाद बने देशों को भी नाटो के दायरे में लाने की प्रक्रिया तेज कर दी यह सही है कि पहले जितना शक्तिशाली नहीं लेकिन अब वे न केवल एक बड़ी ताकत है बल्कि उसके पास तेल और गैस के भंडार भी हैं जिन पर कई यूरोपीय देश की ओर से यूके का उल्लेख किए जाने के बाद अमेरिका और यूरोपीय देशों ने उसके लिए प्रतिबंध लगाने प्रतिदिन लगाने शुरू कर दिए इनमें एक संदेश के हिस्से शायद कोई खास असर नहीं पड़ेगा अमेरिका यूरोपीय देशों में अनदेखी नहीं कर सकता क्योंकि यूक्रेन संकट गहराने की शादी चीन ने केवल उसके पीछे खड़े हो गए हैं बल्कि यह आदेश भी उभर रहा है कि ताइवान में वैसे ही कुछ कर सकता है जैसे ही उसमें यूक्रेन ने किया यदि ऐसा होता तो इसके लिए अमेरिका और उसके साथ ही देश जिम्मेदार होंगे एक और समय की बात विश्वास रहता करो ना शंकर से उभर रही है

©Ek villain #नाकाम कूटनीति की राजनीति

#Drown

Ek villain

#भारत की सफल कूटनीति #Joker #Society

read more
आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में सामोरे अनुमान है कि अगले दो दशक तक भारत की स्थिति बन रही है कि भारत दुनिया में चौथे सबसे बड़ा विधि एक बंदा बंदा रखने वाला हालांकि रूस यूक्रेन युद्ध के चलते दूसरे देशों की तरह भारत को भी कुछ समय के लिए मुश्किल आ सकती लेकिन इसके लंबे समय तक बने रहने के आसार नहीं है ऐसे तमाम बातों से अमेरिका भी नहीं है कोविड-19 के समय चीन से कई जरूरी चीजों की आपूर्ति रोक दी गई थी उसको जा सकता है

©Ek villain #भारत की सफल कूटनीति

#Joker

Sanu Chauhan Spn

गम को Delete करो खुशी को save करो दोस्ती को Download करो....... #शायरी

read more
गम को Delete करो खुशी को Save करो
दोस्ती को Download करो प्यार को Incoming करो
नफरत को OutGoing करो हंसी को Hold करो
और अपनी मुस्कान को Send करो
❤️❤️ सानू सिंह चौहान❤️❤️
WhatsApp - 9454500732 गम को Delete करो
 खुशी को save करो
दोस्ती को Download करो.......

Ajay Daanav

प्यार को परिभाषित नहीं किया जा सकता। #कविता

read more
हृदय से उपजे विचार हो तुम
शब्दों का मेरे श्रृंगार हो तुम
करती हुई झंकृत मन-वीणा
सातों सुरों की झनकार हो तुम
हूं मैं कविता छंदों में गढ़ी
कविता का मेरी सार हो तुम
हृदय से उपजे विचार हो तुम प्यार को परिभाषित नहीं किया जा सकता।

Akash Chaudhary

प्रेम को परिभाषित नही किया जाता।।❤️ #Poetry

read more
प्रेम को परिभाषित नहीं करते पात

गन्दी रेत से लथपथ वो पत्ते
जो कभी वृक्ष के वक्ष से
कलाएं करते थे,
कितनी ही चिड़िया तुमको छूकर
गुजरी,
मैं तुम पर आज ढूंढने बैठ गया
उनके पैरों के निशान,
क्या मन नहीं है तुम्हारा तुम उनको
परिभाषित करो,
क्या नहीं बताना चाहते
मुझे अपने प्रेम के विषय में,
तुम्हारी व्यथा और प्रेम से परिचित हूं मैं
समझ रहा हूं पात तुम्हे मैं,
तुम्हे पुरानी चिड़िया की याद
आयी होगी,
चलो मैं अपने दरवाजे से इंतजार में हूं
जब चाहना तब दास्तां सुनाना......,
तुम्हारा मौन समझता हूं मैं,
तुम बता रहे हो शायद मुझे 
प्रेम कभी शब्दों से नहीं किया जाता
वो होता है बस ,बस होता है।।

©Akash Chaudhary प्रेम को परिभाषित नही किया जाता।।❤️

Gurpreet Singh प्रीत कि कलम

किसी को नाकाम मत करो खुद को कामयाब करो,, #ज़िन्दगी

read more
mute video

Shashank मणि Yadava "सनम"

#Mother's love,,,,, माँ को परिभाषित करती हुई पंक्तियाँ #कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile