Nojoto: Largest Storytelling Platform

New स्टोरी मदर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about स्टोरी मदर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्टोरी मदर.

Related Stories

ARMY_LIFE

मैं इस से कीमती चीज़ कोई खो नहीं सकता ।

मां की जगह कोई हो नहीं
सकता'।

©fake_jindgi06 #मदर#मदर डे

Shaarib Ansari Dehelwi

मदर डे

read more
"माँ" एक ऐसे जज़्बे का नाम है, जिसको एक दिन में नहीं बयान किया जा सकता।

Mothers_Day मदर डे

Rajesh rajak

मदर टेरेसा,

read more
त्याग और सेवा की प्रतिमूर्ति भारत रत्न,
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित,मदर टेरेसा जी
की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।
२६ अगस्त१९१०_५सितम्बर१९९७। मदर टेरेसा,

RAKESH KUMAR VERMA

जिँदगी‬ की पहली ‪Teacher‬ ‎माँ‬,
जिँदगी की पहली ‪Friend‬ माँ,
‪Jindagi‬ भी माँ ‎क्योँकि‬,
‎Zindagi‬ देने वाली भी माँ. #मदर #डे

Neha Tiwari

मदर डे #विचार

read more
तुम पर नाज है मां
तुम मेरा आगाज हो
       मेरी परवाज हो,
साज हो वो जिससे उठती
 लहरियों की ख्याल हूं मै.
 उड़ चली हू सपनो के
ऊंचे आसमान में
पर इसका आधार हो तुम.
जब तुम पाती हो सम्मान 
तो मैं चल पड़ती हू सीना तान,
जब मुझे सराहती है दुनियां
तो तुम कह उठती हो
यही तो है मेरी मुनियां,।

©Neha Tiwari मदर डे

Gyani Baba

Maa  मेरी मां थोड़ा अनपढ़ है, पर वह सब जानती है
 उसने मुझे पैदा किया है,
  मेरी उंगली पकड़कर चलना सिखाया है
 दुनिया से रूबरू कराया है, 
मेरे लिए गीता कुरान बाइबल सब कुछ मेरी मां है
 दुनिया मुझे कहती है पैसा कमाया कर,
 पर मेरी मां कहती है जल्दी घर आया कर #मदर #मा

Moon Moon

#maa # मदर #Life_experience

read more
मेरा एक काम कर दो
मेरे मरने से पहले 
अपना वक़्त,जरा मेरे नाम कर दो
वर्षों की ख्वाहिशें को
तुम पूरा कर दो
मेरे खाली वक़्त को
तुम फिर से भर दो 
दिल में मरने का डर नहीं। बस
तुमसे मिलने की अजीब सी बेचैनी हैं।
ना जाने क्यों? ऐसा लगता हैं।
मैं और मेरा मौत का फासला
कुछ ज्यादा ही क़रीब हैं।
ये वक़्त हैं।जो रुकता नहीं।
ये एक दिन ढल जाएगा।
कुछ दिन ना सही
बस कुछ मिनटों का 
एक मुलाक़ात कर लो ना।
मेरे मरने से पहले तुम
बस मेरा ये काम तुम कर दो ना। #maa # मदर

Ramjatan Kumar

मदर शायरी #AKSAR

read more
दूध बेस्वाद है अगर बादाम पिस्त्ता नहीं
दुनिया में मां जैसा रिश्ता नहीं
रिश्ते तो बहुत देखे पर
मां जैसा कोई फरिश्ता नहीं

©Ramjatan Kumar मदर शायरी

#AKSAR

Saroj Katyayan

#मां
 इक घर है मेरा उस घर में मां
एक तू ही तो बस प्यारी है
मां मेरी खुशियों के खातिर
तूने पूरी दुनिया वारी है!

मां रोटी तेरे हाथों की
 ममता तेरे उन बातों की
हर वक़्त तेरा आशिष देना
मुझे लोरी सुनाके फिर सोना..
मां बात तेरी हर न्यारी है
मां तू तो सबसे प्यारी है

कैसे मां तेरा शुक्र करूं
तू दुर्गा है तू भवानी है !! #मदर #लव #मां

विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात )

मदर लव #alone

read more
उसकी मोहबत का नशा मेरे पे मुकमल नहीं हो पा रहा था ।
मेरी बंदीसे कही और से आगाज थी,
क्युकी मेरी रगो मे मेरी माँ का खून दौड़ रहा था ।

©vivek kumar maurya मदर लव 
#alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile