Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आ के मात्रा वाले शब्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आ के मात्रा वाले शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आ के मात्रा वाले शब्द.

    PopularLatestVideo

Vrishali G

माझ्या मित्रा

read more
mute video

Parasram Arora

शब्द की यात्रा

read more
शब्द  मेरा हो... तुम्हारा हो 
या फिर  कृष्ण  का ही क्योंकि न  हो 
वो बबूले  की तरह  दिखेगा   फूलेगा  फटेगा 
फिर अगली  यात्रा  पर  निकल   जायेगा 
पर वही शब्द  सार्थक हैँ    जो  अपना  यथार्थ  जमाने  के लिए   छोड़  जाये 
जिसमे  सत्य का प्रतिफलन हो 
जो आने वाली  नस्लों. को   न्यायोचित  पथ  पर  ले जाने में सक्षम हो शब्द की यात्रा

prachianshu dixit

#vishwas मात्र शब्द। ।

read more
विश्वास,  टूटने पर दिल टूटता है।
और दिल के टूटने पर कोई आवाज नही होती।शायद तभी दर्द शब्द बनके  पन्नो पर ऊतर जाता है। #vishwas मात्र शब्द। ।

Vrishali G

कविता माझ्या मित्रा #मराठीकविता

read more
mute video

Parasram Arora

एक शब्द क़ी यात्रा #विचार

read more
शब्द के भीतर  ही  अंधेरा भी है उजाला भी
 प्रेम के दीपक क़ी लौ तय करती है कि
उस अँधेरे को  बाहर लाना है  या भीतर ही पडे रखना है
ज़ब प्रेम प्रार्थना  बन जाता है तो मंदिर और चर्च क़ी चर्चा
भी  अक्सर  क़ी जाती है  सम्भावनाओं मे  प्रवचनो मे
काव्य और कविता मे या गजलो मे.
उस शब्द क़ा अंतरगुफा से  बाहर  आना  भी कई
क्रांतियों 
को   जन्म  दे जाता है

©Parasram Arora एक शब्द क़ी  यात्रा

#D

#तकलीफ वाले शब्द #Comedy #nojotophoto

read more
 #तकलीफ वाले शब्द

Hasanand Chhatwani

शब्दो का वजन ,, बोलने वाले के भाव पर आधारित है, एक शब्द मन्त्र हो जाता है ,, एक शब्द गाली कहलाता है। #Mic

read more
शब्दो का वजन ,,

बोलने वाले के भाव पर आधारित है,

एक शब्द मन्त्र हो जाता है,,

 एक शब्द गाली कहलाता है। शब्दो का वजन ,,
बोलने वाले के भाव पर आधारित है,
एक शब्द मन्त्र हो जाता है ,,
एक शब्द गाली कहलाता है।
#Mic

Preeti Karn

कतारबद्ध .... करीने से सजे धजे
और कभी 
अनियंत्रित भीड़
उमड़ते सैलाब शब्द समूह
स्वयं को बेहतर साबित करने के
प्रतिस्पर्धी भाव
अनवरत  प्रयासरत...
भ्रमित मन कसौटियों पर  तोलकर
बुद्धि की तीखी   सूक्ष्मता से
तराशते हैं अनगढ़
अव्यवस्थित तितर बितर 
बिखरे शब्द ।
भाव के उपागम 
प्रकृति के आवरण से
झड़ते रस रंग गंध में 
तूलिका भिगोकर
सूखे उबड़-खाबड़ बंजर में
प्राण भरकर
जीवंतता साकार करती
अक्षम से सक्षम की अनंत
  यात्रा के सहभागी  .."शब्द"
              प्रीति
        

 #शब्द यात्रा #अनकही 
#yqdidi#yqhindi#yqhindiquotes

$@T¥@

प्यार वाले 4 शब्द

read more
अपने लफ़्ज़ों को पन्नों पे उतार दूं
दिल के शब्दों को और भी संवार दूं
शायद तू भी ना समझी मेरे प्यार को पगली
तू कहे तो अपनी जिंदगी मैं तुझी पे वार दूं प्यार वाले 4 शब्द

Mr.Lavkushwaha

*मन को समझने वाली "मां"और भविष्य पहचानने वाले "पिता"..यही दोनों इस दुनियां के एक मात्र ज्योतिषी है..!

read more
*मन को समझने वाली "मां"और भविष्य पहचानने वाले "पिता"..
यही दोनों इस दुनियां के एक मात्र ज्योतिषी है..!
I Love U  👨‍👩‍👧‍👦 *मन को समझने वाली "मां"और भविष्य पहचानने वाले "पिता"..यही दोनों इस दुनियां के एक मात्र ज्योतिषी है..!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile