Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आत्मानुभूति तथा उसके मार्ग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आत्मानुभूति तथा उसके मार्ग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आत्मानुभूति तथा उसके मार्ग.

    PopularLatestVideo

Anupam Mishra

आत्मानुभूति 1
जन्म लिया बेटी ने जबकि चाहिए होता है सबको बेटा,
बेटी तो पराई होती है, वंश चलाता है परिवार का बेटा;
बेटी का बढ़ा थोड़ा मान, उसके बाद जब पैदा हुआ बेटा,
बेटी रही इस बात से हमेशा परेशान कि वो क्यूं न हुई बेटा;
नन्ही उस बेटी को कोई भी छोटा मालिक नहीं कहता,
जबकि नवजात उस बेटे को हर कोई घर का मालिक मानता;

हां, मैं भी वैसी ही एक बेटी हूं, उन्हीं कुछ प्रश्नों में उलझी रही हूं,
कभी तो बेटा कहलाने की होड़ में लगती, तो कभी खुद को ढूंढती;
साधारण से परिवार की एक साधारण सी क्रांतिकारी बेटी हूं,
जीवन के हर मोड़ पर स्वयं ही सवाल जवाब करके बड़ी हुई हूं;
कई सवालों के जवाब नहीं मिले, कई दिल में दफन होकर रह गए,
सवालों के चक्रव्यूह में फंस कई दफा कृष्ण की तलाश में रही हूं;

शिक्षा का मतलब समझ नहीं आया कभी मुझे, क्या सीखते कुछ हैं
और असल दैनिक जीवन में करते उपयोग कुछ और ही है?
उस सीख का मतलब क्या, जो सिर्फ किताबों तक ही सीमित है,
उस वैयाकरण के असीमित ज्ञान का क्या, जो उसे उपयोग में लाता नहीं;
नशा करने वाले यदि सीखाए कि नशा करना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं,
कौन करेगा ऐसी दोहरी नीति वाले शिक्षा पर यूं आंख मूंदकर यकीन;

बालपन और यौवन के बीच का वो कुछ पल का किशोरी जीवन,
जिसमे ना जाने एक साथ ही कौंध उठे जेहन में कितने ही प्रश्न,
जिनका उत्तर किससे मांगू यही निश्चित न कर पाया नादान मन,
और उसमे गलती कर बैठी कोई मैं भी ऐसी जिसे मानते सब पतन;
अब था एक विकल्प, या तो दूसरों को दवा लिखने की औकात बनाऊं,
या फिर बांध दी जाएगी डोर उससे जो भी मिलेगा कोई सज्जन;

एक ज़िन्दगी का हुआ इस बिंदु पर समापन, दूसरा हुआ आरम्भ,
जिस मैं को ढूंढ़ती रही थी खुद में कभी कभी, अब सब बंद;
अब तो सिर्फ और सिर्फ चलना था वैसे जैसे ले चले जीवन,
न तो कोई शिकायत थी किसी से और न ही था सपनों का उपवन;
कई दफा घबराई, दिल के दर्द से बेचैन होकर खुलकर रोई चिल्लाई,
पर अंत में फिर वक्त की हथेली पकड़ बेजान सी आगे बढ़ते गई।
©अनुपम मिश्र #आत्मानुभूति

#LightsInHand

Niti Adhikari

mute video

Presha

माफ़ करना तुमपे हक जता बैठे
जो कभी था नहीं हमारा उसे अपना बना बैठे
जो सपने इन आंखों के थे ही नहीं उन सपनों को देख बैठे
जो सिर्फ़ एक खूबसूरत ख़्वाब था उसको ज़िंदगी का सबसे बड़ा सच समझ बैठे
माफ़ करना तुमपे हक जता बैठे।  #secondquote #आत्मानुभूति #जीवन #सपने #प्यार #yqdidi

विष्णुप्रिया

देह खंडित है, नश्वर भी है
परंतु आत्मा...
अखंड, अविनाशी...

अद्भुत ही समावेश है
खंडित के भीतर अखंडता का
मानो हिरण्यमयी आभा को
स्वर्णपात्र से ढाँका गया है....

आत्मदीपः भवः...🔔
 #cinemagraph #yqbaba  #yqdidi #आत्मा #आत्मानुभूति 
#spirituality #हिन्दी_कोट्स

Shravan Goud

सबसे सरल मार्ग है भगवद प्राप्ति। उसके लिए सरलता होना जरूरी है।

read more
सबसे सरल मार्ग है भगवद प्राप्ति।
उसके लिए सरलता होना जरूरी है। सबसे सरल मार्ग है भगवद प्राप्ति। उसके लिए सरलता होना जरूरी है।

mr.jay

માર્ગ ईश्वर के मार्ग पर जब कोई   
एक कदम  बढाता है।
तो ईश्वर उसे थामने के लिए
सौ कदम बढ़ाते है। #मार्ग

Sabir Khan

मार्ग

read more
मार्ग पूर्व रचित हो सकते हैं,
 जिन पर चलकर आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। 
किंतु,,,,,,
साहसी अपना मार्ग और लक्ष्य स्वयं रचते हैं।
साहसी की सफलता ऐतिहासिक होती है। मार्ग

ankahi paheli

"नाकामियत और फरेबी का दामन छोड़ने सा लगा हूँ,
मेहनत की माला मानो जपने सा लगा हूँ।
खूब देखा फरेब अब सच की बारि आई है,
मेहनत का दाना तोड़ अब घर में खुशियाँ आई है।"

इसलिए कहते है की सच का मार्ग तय करने में भले ही वक़्त लगे, कठिनाई हो पर झूठ और फरेब के मार्ग से लाख गुना अच्छा है।
सच का मार्ग अपनाएं और खुशियों को गले लगायें। #मार्ग

Manmohan Dheer

मार्ग

read more
अवरुद्ध तो मार्ग होते हैं
पाषाण तो सिद्धांत होते हैं
दिशाहीन सोच होती मुक्त
वह तो मार्ग बनाती है
.
विचार तरल होता है
प्रेम सरल होता है
प्रेम के विचार हों 
प्रेम के साथ हो
मौन भी सर्वथा हल नही 
कभी गरल भी होता है 
.
आओ समभाव को सोचें
आओ असंभव को सोचे
मार्ग निर्मित हो रहें हैं
आओ हम अपने मार्ग सोचें
.
दिशाहीन सोच होती मुक्त
वह तो मार्ग बनाती है
.
धीर मार्ग

Rahul Sontakke

मार्ग

read more
मागितल्या ने मिळेल, 
वाजवल्या ने दार उघडेल, 
शोधल्यास सापडेल हार मानू नका

©Rahul Sontakke मार्ग
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile