Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेंढक सरीसृप हैं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेंढक सरीसृप हैं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेंढक सरीसृप हैं.

    PopularLatestVideo

Naveen Mahajan

मेंढक भी अण्डे सेते हैं #poem #NaveenMahajan

read more
'मेंढक भी अण्डे सेते हैं' 

सीधे से सैल्फी लेते हैं 
उल्टे से सेवा देते हैं 
क्या तुमको मालूम नहीं 
मेंढक भी अण्डे सेते हैं। 

हाँ, अब तुम ये बोलोगे 
मेंढक कब अण्डे सेता है
तो भाई मेरे तू भी सुन ले 
सैल्फी भी वो कब लेता है? 

अण्डे सेते भी दिख जायेगा 
स्मार्ट फोन जब ले आयेगा
मत समय गंवा, ला दे- दे भीख 
फेंक चवन्नी, फ़ोटो खींच। 

#NaveenMahajan मेंढक भी अण्डे सेते हैं

Uttam Kumar Vajpayee

मेंढक टांग खींच लेते हैं #nojotovideo #कॉमेडी

read more
mute video

saadiq

मेंढक #nojotophoto

read more
 मेंढक

Rakhi Raj

प्यारे मेंढक 
 जितना यह "प्यारे "शब्द प्यारा है तुम उससे भी ज्यादा प्यारे हो, पहले तुम मुझे तुम्हारे नाम के वजह से प्यारे लगते थे पर अब जो जानने लगी हूँ कुछ कुछ तुम्हें तो लगता है के होता कोइ और नाम तुम्हारा तब भी तुम इतने ही प्यारे होते |तुम खुद को खुली किताब  बताते हो और लगते भी वैसे ही हो, एक आईने की तरह लगते हो तुम जो पारदर्शी होते हुए भी, खामियाँ और खूबियां दोनों बताता है | मेट्रो में मैंने सफर किया है पर तुम्हारे साथ वो कल्पनाओं का सफर हमेशा याद रहेगा | अपने- अपने शहर में बैठे तुम और मैं  घूम आये है काल्पनिक दुनियां बना कर  दिल्ली और मथुरा | तुमसे बात करना मुझे बहोत पसंद है,तुम उन लोगों में से हो जो की दूसरों को खास महसूस कराते है, तुम्हारी नजरों से ज़ब देखती हूँ खुद को तो खुद को बहोत खूबसूरत सी लगती हूँ मै,तुम कहते हो मै रहती हूँ सीरियस, पर जबसे दोस्त बने है हम तो थोड़ा ज्यादा हसने लगी हूँ मैं | तुम जो लिखते हो शायराना अंदाज में मेरे लिए कभी कभी उनमे से कुछ को मैं अपनी डायरी मे लिख लिया करतीं हूँ, बाकी जो निशा के लिए लिखते हो उन्हें मैं डिलीट कर दिया करतीं हूँ | निशा को बस तुम और मैं जानते है, वो कभी मिले तुम्हें तो उससे कहना तुम्हें मेंढक न बुलाये इस नाम पर मेरा कॉपीराइट हैं |  जीवन में कुछ लोग हमें मिलते है जो बेवजह ही अच्छे लगते है, कोइ निजी स्वार्थ न होते हुए भी तुम मुझे अच्छे लगते हो पर ज़ब वजह सोचती हूँ मैं अब तो नाम भूल जाती हूँ तुम्हारा और जबकि तुम मुझे तुम्हारे नाम के वजह से ही प्यारे लगे थे | तुम ऐसे ही रहना हमेशा पारदर्शी बनकर और बताना सबको थोड़ा ज्यादा मुस्कुराना......... 

                                       मेंढकी #मेंढक

Manojkumar Kumar

बेचारा मेंढक #nojotophoto #विचार

read more
 बेचारा मेंढक

तकदीर

# कहानी मेंढक की #कविता

read more
mute video

Madan Gangwar

एक मेंढक की कहानी #WorldThinkingDay

read more
Positive Thinking जिंदगी मेंढक की तरह मत जियो

©Madan Gangwar एक मेंढक की कहानी

#WorldThinkingDay

आकाश तंवर

ये क्या है घोड़ा या मेंढक। #erotica

read more
ये क्या है घोड़ा या मेंढक।

©yaaro ये क्या है घोड़ा या मेंढक।

SK Poetic

मछली और मेंढक की सोच #AdhureVakya #विचार

read more
मन की आखों से देखों क्योंकि कुएं में एक मेढ़क रहता था, उसने सिर्फ यही दुनिया देखी थी। आकाश भी उतना ही देखा था,जितना कुए के अंदर से दिखाई देता है, इसलिए उसकी सोच का दायरा छोटा था तभी अचानक नीचे पानी के रास्ते से वहां समुद्र की एक छोटी सी मछली आ पहुंची तो उन दोनों की बातचीत हुई ।मछली ने पूछा कि तुम्हें पता है समुद्र कितना बड़ा है?मेंढक ने एक छलांग लगाई और बोला इतना होगा मछली बोली नहीं,कि बहुत बड़ा है। मेढ़क ने फिर एक किनारे से आधे हिस्से तक छलांग लगाई बोला उतना होगा फिर मछली बोली कि नहीं।अबकी बार मेंढक ने अपना पूरा जोर लगाते हुए एक सिरे से दूसरे सिरे तक छलांग लगाई और बोला इससे बड़ा हो ही नहीं सकता,मछली बोली नहीं समुद्र इससे बहुत बड़ा है। मेढ़क को विश्वास ही नहीं हुआ,उसको लगा कि मछली झूठ बोल रही है। दोनों ही अपनी -अपनी जगह सही थे अंतर था तो उनकी सोच में  मेंढक की सोच थी जिस वातावरण में रहता था ठीक वैसी ही थी।जिस माहौल में हम रहते है ,हमको लगता है,यही जीवन की सच्चाई है,लेकिन हम गलत हैं।हमें अपनी सोच का दायरा बढ़ाना होगा और मछली की बात से सीखना होगा।हम जीवन में उतारते हैं तो यकीनन हमारी सोच का दायरा बढ़ने के साथ-साथ हम भी आगे बढ़ते रहेंगे।

©S Talks with Shubham Kumar मछली और मेंढक की सोच

#AdhureVakya

Vandana Singh

कहानी का नाम मुट्ठी भर मेंढक #Kathakaar #ज़िन्दगी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile