Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बजना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बजना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बजना.

    PopularLatestVideo

ek_khoya_sa_ladka)

एक पुरानी कहावत है बारह बजना Bai_Sa_Raj_Neha_Pandya Pooja Rajput #सुइयों

read more
मुझे दुनिया की सिर्फ
अच्छाई दिखती हैं
क्युकी 
जब दुनिया के 12 बजते हैं 
मैं सोचता हूं
ये समय है मिलन का
#सुइयों के एक पुरानी कहावत है बारह बजना  Bai_Sa_Raj_Neha_Pandya Pooja Rajput

Praveen Jain "पल्लव"

#Searching शहनाई बजना उनके यहाँ थम ना जाये #Searching #कविता

read more
पल्लव की डायरी
कैसे तलाश जिंदगी की,शुरुआत करे
बहके हुये जमाने से बात करे
ओढ कर रीत रिवाजो की चादर
पैर डग मंगाने लगे है
जितना जोड़ा नही,अभी तक हमने
उससे ज्यादा रस्मो में उड़ाने लगे है
ढेर लगाकर व्यंजन,लुत्फ दिखावे के बढ़ाने लगे है
गरीबो के नीचे से,चाहतो की जमीन सरकाने लगे है
कटकर कर जमाने से,जीवन उनके कराहने लगे है
सजाकर बाजारों में,वेवश बनाने लगे है
शादी विवाह को व्यापार बनाने लगे है
महँगाई के इस दौर में,बोझ बढ़ाकर
गरीबो के यहाँ रिश्तो का भार बढ़ाने लगे है
शहनाई बजना उनके यहाँ थम ना जाये
जमाने को हम किधर ले जा रहे है
                                               प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Searching
शहनाई बजना उनके यहाँ थम ना जाये
#Searching

~Bhavi

#Night अब इन पायलों ने भी बजना बन्द कर दिया है.... शायद अब इन्हें कोई सुनता नहीं... तो हमने भी आज इन्हें निकाल कर रख दिया... जब उन पायलों क #भावना❤✍

read more
अब इन पायलों ने भी बजना
 बन्द कर दिया है....
शायद अब इन्हें कोई सुनता नहीं...
तो हमने भी आज इन्हें निकाल कर रख दिया...
जब उन पायलों की झनकार कोई समझता नहीं।।
#भावना❤✍ #Night 
अब इन पायलों ने भी बजना बन्द कर दिया है....
शायद अब इन्हें कोई सुनता नहीं...
तो हमने भी आज इन्हें निकाल कर रख दिया...
जब उन पायलों क

Dheeraj saini dheer

आज बडा खुश है यार मेरा कल सुर्ख लाल रंग के जोडे मे उसे जो सजना है मेरा आईपैड अपडेट करो यारो कल से इसमे सिर्फ सैड सोंग ही बजना हैsadshayari #शायरी

read more
mute video

*: ℘ཞıყąŋʂɧų ʂɧąཞɱą :*

माना नोटों को ख़नकना नहीं आता, जानते ये है उन्हें बदलना नहीं आता, ये बड़े हैं तो गुमान रखते हैं खुद पर, ये सिक्के हैं जिन्हें बिकना नहीं आत #Poet #poem #कविता #pride #November #Coins

read more
माना नोटों को ख़नकना नहीं आता,
जानते ये है उन्हें बदलना नहीं आता,

ये बड़े हैं तो गुमान रखते हैं खुद पर,
ये सिक्के हैं जिन्हें बिकना नहीं आता,

हर बार भ्रष्ट हो जाते हो तुम नोट बन,
यूँ बिन सिक्के कभी हंसना नहीं आता,

हर बच्चे की मुस्कान की पहचान है ये,
नोट बनकर तुम्हें कुछ करना नहीं आता,

मैं तो कहता रहा सिक्के सी पहचान बनो,
वर्न नोट को सिक्के सा बजना नहीं आता।

*: ℘ཞıყąŋʂɧų ʂɧąཞɱą :*

©Priyanshu Sharma माना नोटों को ख़नकना नहीं आता,
जानते ये है उन्हें बदलना नहीं आता,

ये बड़े हैं तो गुमान रखते हैं खुद पर,
ये सिक्के हैं जिन्हें बिकना नहीं आत

रिंकी✍️

सौंधी- सौंधी सी खुशबू आती है उसके बदन से जब उठता है धुँआ और जलता है चूल्हा आंगन में चमक उठता है आंगन उसके शरीर की तपन से आँचल का वो छोर #यकदीदी #यकबाबा #उसकेकहनेसे

read more
सौंधी- सौंधी सी खुशबू आती है 
उसके बदन से
जब उठता है धुँआ 
और जलता है चूल्हा आंगन में
चमक उठता है आंगन 
उसके शरीर की तपन से 
आँचल का वो छोर
जो बन्धा है उसकी पतली कमर से
अक़सर अटकते समय
फिसल जाती है अपनी डगर से
शरारतों में कम नही हैं वो
उसके मस्तक से सरक के 
गालो को चूमना
पसन्द है उसके पसीने को 
उसके आँचल में  छुपना
उसकी चूड़ियां को आदत है 
उसकी कलाई में बजना
कहती है मुझे पसन्द है 
उसकी खूबसूरत कलाई में झूमना
✍️रिंकी

 सौंधी- सौंधी सी खुशबू आती है 
उसके बदन से
जब उठता है धुँआ 
और जलता है चूल्हा आंगन में
चमक उठता है आंगन 
उसके शरीर की तपन से 
आँचल का वो छोर

ashutosh anjan

पत्थर दिल हमसफ़र(ग़ज़ल) ये दिखावें का अपनापन ये झूठा प्यार अब अच्छा नही लगता, पानी के माफ़िक साफ है सब शब्द ऐतबार अच्छा नही लगता। वो लहज़ा व #yqbaba #yqdidi #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #KKजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #kkपत्थरदिलहमसफ़र #आशुतोष_अंजान

read more
ये दिखावें का अपनापन ये झूठा प्यार अब अच्छा नही  लगता,
पानी के माफ़िक साफ है सब शब्द ऐतबार अच्छा नही  लगता।

वो लहज़ा  वो यादें  वो फ़ोन का  बजना परेशान करता है मुझें,
जो टूटा हो इंसान तब  इनकार को इक़रार अच्छा नही लगता।

ख़्वाबों के पंख कट गए उम्मीदें थकी थकी सी मालूम होती है,
होता है मनभेद  तो ये रोज़ रोज़ का तक़रार अच्छा नही लगता।

जब पत्थर दिल हो हमसफ़र तो किससे कही जाए दिल की बातें,
सांस चल रही है मग़र हर बार प्यार को प्यार अच्छा नही लगता।

कितनी दफ़ा गिरकर अपने पैरों पर चलना सीख पाया हूँ अंजान,
मत  आओ ज़हन  में  अब मेरे गिरना बार बार अच्छा नही लगता। पत्थर दिल हमसफ़र(ग़ज़ल)

ये दिखावें का अपनापन ये झूठा प्यार अब अच्छा नही  लगता,
पानी के माफ़िक साफ है सब शब्द ऐतबार अच्छा नही  लगता।

वो लहज़ा  व

Abhishek Chauhan

mute video

Anil Ray

मोहब्बत खूबसूरत एक एहसास है जीने के लिए जो बहुत ही खास है। मोहब्बत न हो मोहब्बत से वो इसां कैसा अक्सर पाया है मैने, टूटे पत्थर में गुण ऐसा। #शायरी

read more
मोहब्बत खूबसूरत एक एहसास है
जीने के लिए जो बहुत ही खास है।
मोहब्बत न हो मोहब्बत से वो इसां कैसा
अक्सर पाया है मैने, टूटे पत्थर में गुण ऐसा।
इंसान है तो मोहब्बत करेगा ही
दिल हो सीने में तो धड़केगा ही
और अच्छा है किससे प्यार करना
अच्छा है किसी के दिल में घर करना।
सजे चांद-तारो से आसमां भी अच्छा लगता है
बादलों से आच्छादित आसमां भी अच्छा लगता है
बेगाने जहां में सब अपने लगने लगे
जब इसां, इसां से मोहब्बत करने लगे।
नही कहुंगा मैं तुम मोहब्बत करके देखना
यह खुद-बे-खुद हो जायेगी तुम बस देखना।
मोहब्बत पर जोर नही चलता किसी का,
यकीं ना हो तो लैला-मजनूं का इतिहास देखना।
जब संगीत के बोल समझ में आने लगे,
समझ जाना किसी की मोहब्बत में हो।
सोने न दे ख्याल किसी की खुशी का,
समझ जाना अब तुम मोहब्बत में हो।
वो हवा का चलना, संगीत का बजना शायद न हो
मगर दिल की धड़कनों में गति आएगी यह पक्का है।
और जब उसके यौवन से अधिक
उसकी बातो में खोने लगो तुम, तब
समझ जाना कि यह प्यार सच्चा है।
कोई कहता है कि खत पर लिख दूंगा मेरी मोहब्बत
तो पूछता हूं मै, क्या इतनी छोटी है तेरी मोहब्बत,
अगर बात करूं मैं सबसे बडे आशियाने की
तो वह सिर्फ दिल ही है।
समाहित कर लेता जो खुद में
इस बेपनाह-सी हसीं मोहब्बत को
वह सिर्फ और सिर्फ दिल है।
💝❤️🧡💛💚💙💜🤎🖤🤍♥️💖💛🧡💚💙💜🤎❤️💝

©Anil Ray मोहब्बत खूबसूरत एक एहसास है
जीने के लिए जो बहुत ही खास है।
मोहब्बत न हो मोहब्बत से वो इसां कैसा
अक्सर पाया है मैने, टूटे पत्थर में गुण ऐसा।

Vandana

यह रास्ते ही तो है जो दिलों को मिलाते हैं,, मंजिलों को मिलाते हैं लंबी-लंबी सड़कें गांव से गांव शहर से शहर,,जाने कितने अपने साथ लेकर चलते क #yqbaba #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #collabwithme #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts #ATroadpoem

read more
एक रास्ता जो जाता था तेरे घर तलक
खुली जुल्फों से जो घूमती तू उस सड़क पर,

इतराती निगाहें शोख अदाएं
कब से पलके बिछाए मैं इंतजार पर खड़ा था,, यह रास्ते ही तो है जो दिलों को मिलाते हैं,,
मंजिलों को मिलाते हैं लंबी-लंबी सड़कें गांव से गांव 
शहर से शहर,,जाने कितने अपने साथ लेकर चलते क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile