Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वेगवेगळ्या माणसांच्या स्वभावाचे वर्णन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वेगवेगळ्या माणसांच्या स्वभावाचे वर्णन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वेगवेगळ्या माणसांच्या स्वभावाचे वर्णन.

    PopularLatestVideo

vishnu thore

माणसांच्या भुईतून #nojotophoto

read more
 माणसांच्या भुईतून

Pratyush Tripathi

वर्णन #Gif

read more
क्यो पूछते हो मुझसे तुम उसका हाल,
मुझे तो उसकी आँखों नें कर रखा है बेहाल,
मुझे सता कर खुश रहनें वाली से भी तो पूछो तुम,
ये सब सच भी है या है केवल माया-जाल....
 #gif वर्णन

Pawan Salve

कोणताही व्यक्ती हा वाईट स्वभावाचा नसतो #Motivational

read more
mute video

Pandit Shivendra Mishra

प्रभात-वर्णन #कविता

read more
हुआ सवेरा सूरज आया
,
लाल-लाल किरणों को लाया।

धूप हुयी औ चिड़ियां चहकीं,

पुष्प खिले औ कलियां महकीं।।


पौधों में भी प्रभा आ रही,

लालिमा हर तरफ छाई है।

सभी दिशाएं हर्ष कर रहीं,

नदियां भी मुस्काई हैं।।


शोभित मन्द बयार हो रही,

तिमिर गया है भू से भाग।

जगा हुआ भूमण्डल सारा,

कर्मवीर अब तू भी जाग।।


                                                                 -पं. शिवेन्द्र मिश्र "मनमोहन" प्रभात-वर्णन

Ajay Chavan

#माणसातल्या माणूस हरवला

read more
रात्र अशी ही काळोखाची भीती मला वाटे,
कुणास ठाऊक, कुणास माहीत
कण्ट असे का दाटे
तीमिराच्या या वाट्टे वरती 
गाव माझे कुठे ना दिसे 
विसरलेल्या वाटा या दाही दिष्या सारखेच वाटे
चालून चालून दमून बसलो भिंतीच्या कडेला, कूत्री भुंकत मला विचारली कुठला तू प्रवाशी
हळूच  माझ्या आवाजाने उदगारले

माणूस मी, आधी इथेच राहायचो 
काही दशके पुर्वी हरवलो 
स्वतःच्या हीता साठी आपल्यालाच मारलो 
आता मात्र मी येथे एकटाच उरलो.

By Ajay Chavan

 #माणसातल्या माणूस हरवला

Kamayani Joshi

लेखन का वर्णन

read more
mute video

Trilok

गुरु गुण वर्णन #कविता

read more
गुरु गुण वर्णन

सागर को मापना लगता असंभव
तो क्या रत्नाकर की बात नहीं करूं
एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचना मुश्किल
तो क्या शिखर की कल्पना भी नहीं करूं
जानता हूं मानता हूं कि तू है विशाल और विराट
तो क्या तेरे  एक गुण का भी बखान नहीं करूं
करूंगा, करना है मुझे
क्योंकि मैं सब कुछ नहीं, बहुत कुछ नहीं
पर कुछ तो कहूंगा, कुछ तो बोलूंगा
तेरे अथाह जीवन को
तेरे तन मन वच पावन
तेरे गुण रत्नों के मिलन को
तेरे उत्कृष्ट चारित्र पालन को गुरु गुण वर्णन

Hema Kushwaha

विचारों का वर्णन

read more
मैं तो सिर्फ कोरे कागज भरती जाती हूं।
मन मे जो ख्याल ,उसे कोरे कागज पर उतार 
देती हूं।
जिंदगी जीने में जो हलचल और ठोकरे
मिली उसे ही कागज पर उभार देती हूं।
ह्रदय में जो सुख दुख के भाव उत्पन
है उसे ही कोरे कागज पर लिखती रहती हूं।
अपने अरमां को युही व्यक्त किये जाती हूं।
सबकी सुनती हु पर अपनी ही करती हूं।
मैं तो मस्त मौला हु आज़ाद पंखी की तरह 
उड़ती हु।
जिंदगी का कोई भरोसा नही फिर भी हस्ती 
रहती हूं।
मैं तो सिर्फ........ विचारों का वर्णन

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

#Sapne_ka_ghar #काल्पनिक वर्णन

read more
🏠मेरा घर:एक कल्पना🏠
°°°°°°°°°°°°°°°°°°
उम्मीदों के हसीन शहर में,
एक आशियां हमारा भी होगा।

जिसमें छोटों के लिए प्रेम,
और बड़ो के लिए सम्मान होगा।

हर एक दिन रंगीन होगा होली-सा, 
और दीवाली-सा चमकीला हर रात होगा। 

एक दूसरें से ही बाँट लेंगें हर सूख-दुःख,
हमें गैरों से कोई काम नहीं होगा।

जहाँ न होगी किसी के पावों में पाबंदी की जंजीरें,
हर किसी का अधिकार एक समान होगा।

ईट-पत्थरों से भले बना मकान होगा वो,
पर हमारा घर ख़ुद में एक जहान होगा।
-Rekha $harma #Sapne_ka_ghar #काल्पनिक वर्णन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile