Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुनहु सखा कह कृपानिधाना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुनहु सखा कह कृपानिधाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुनहु सखा कह कृपानिधाना.

    PopularLatestVideo

Vikas Sharma Shivaaya'

दशहरा के मंत्र  रावनु रथी बिरथ रघुबीरा-देखि बिभीषन भयउ अधीरा।।  अधिक प्रीति मन भा संदेहा-बंदि चरन कह सहित सनेहा।।  रावण को रथ और श्रीराम #समाज

read more
दशहरा के मंत्र 



रावनु रथी बिरथ रघुबीरा-देखि बिभीषन भयउ अधीरा।। 

अधिक प्रीति मन भा संदेहा-बंदि चरन कह सहित सनेहा।। 

रावण को रथ और श्रीराम को पैदल देखकर बिभीषन अधीर हो गए और प्रभु से स्नेह अधिक होने पर उनके मन में संदेह आ गया कि प्रभु कैसे रावण का मुकाबल करेंगे। श्रीराम के चरणों की वंदना कर वो कहने लगे।



नाथ न रथ नहि तन पद त्राना-केहि बिधि जितब बीर बलवाना॥ सुनहु सखा कह कृपानिधाना-जेहिं जय होइ सो स्यंदन आना॥ 

हे नाथ आपके पास न रथ है, न शरीर की रक्षा करने वाला कवच और पैरों में पादुकाएं हैं, इस तरह से रावण जैसे बलवान वीर पर जीत कैसे प्राप्त हो पाएगी? कृपानिधान प्रभु राम बोले- हे सखा सुनो, जिससे जय होती है, वह रथ ये नहीं कोई दूसरा ही है॥



सौरज धीरज तेहि रथ चाका-सत्य सील दृढ़ ध्वजा पताका ॥ 

बल बिबेक दम परहित घोरे-छमा कृपा समता रजु जोरे ॥

इस चौपाई में श्रीराम ने उस रथ के बारे में बताया है जिससे जीत हासिल की जाती है। धैर्य और शौर्य उस रथ के पहिए हैं। सदाचार और सत्य उसकी मजबूत ध्वजा और पताका हैं। विवेक, बल, इंद्रियों को वश में करने की शक्ति और परोपकार ये चारों उसके अश्व हैं। ये क्षमा, दया और समता रूपी डोरी के जरिए रथ में जोड़े गए हैं।



ईस भजनु सारथी सुजाना-बिरति चर्म संतोष कृपाना ॥ 

दान परसु बुधि सक्ति प्रचंडा-बर बिग्यान कठिन कोदंडा ॥  

इस चौपाई में प्रभु ने सारथी के बारे में बताया है। जो रथ को चलाता है। ईश्वर का भजन ही रथ का चतुर सारथी है । वैराग्य ढाल है और संतोष तलवार है। दान फरसा है, बुद्धि प्रचण्ड शक्ति है, श्रेष्ठ विज्ञान धनुष है।



अमल अचल मन त्रोन समाना-सम जम नियम सिलीमुख नाना ॥ कवच अभेद बिप्र गुर पूजा-एहि सम बिजय उपाय न दूजा ॥ 

पाप से मुक्त और स्थिर मन तरकस के समान है। वश में किया हुआ मन, यम-नियम, ये बहुत से बाण हैं। ब्राह्मणों और गुरु का पूजन अभेद्य कवच है। इसके समान विजय का दूसरा उपाय नहीं है।



सखा धर्ममय अस रथ जाकें-जीतन कहँ न कतहुँ रिपु ताकें ॥ 

हे सखा (बिभीषन) यदि किसी योद्धा के पास ऐसा धर्ममय रथ हो तो उसके सामने शत्रु होता ही नहीं, वो हर क्षेत्र में जीत हासिल करता है।



महा अजय संसार रिपु जीति सकइ सो बीर

जाकें अस रथ होइ दृढ़ सुनहु सखा मतिधीर।। 

हे धीरबुद्धि वाले सखा सुनो, जिसके पास ऐसा दृढ़ रथ हो, वह वीर संसार (जन्म मरण का चक्र) रूपी महान दुर्जय शत्रु को भी जीत सकता है,फिर रावण को जीतना मुश्किल कैसे हो सकता है।



सुनि प्रभु बचन बिभीषन हरषि गहे पद कंज

एहि मिस मोहि उपदेसेहु राम कृपा सुख पुंज ।। 

प्रभु श्रीराम के वचन सुनकर बिभीषन प्रफुल्लित हो गए और उन्होंने प्रभु के चरण पकड़कर कहा, हे प्रभु, आपने इस युद्ध के बहाने मुझे वो महान उपदेश दिया है जिससे जीवन के किसी भी क्षेत्र में विजय पाने का मार्ग मिल गया है। ये मंत्र पाकर मैं धन्य हो गया

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' दशहरा के मंत्र 


रावनु रथी बिरथ रघुबीरा-देखि बिभीषन भयउ अधीरा।। 

अधिक प्रीति मन भा संदेहा-बंदि चरन कह सहित सनेहा।। 

रावण को रथ और श्रीराम

"ANUPAM"

mute video

Yashpal singh gusain badal'

कृपानिधान #TakeMeToTheMoon #कविता

read more
कृपानिधान

वो उड़ते बादल किधर गए ,
सम भाव बरसते थे सब पर,
उनके वो भाव किधर गए ।

क्या उनको बेच दिया ईश्वर ?
जो मोटी भेँट चढ़ाते हैं !
या उनको जो तेरे दर पर ,
अपनी शान दिखाते हैं !

फिर जीर्ण किसान का क्या होगा ?
उस क्षीण जान का क्या होगा ?
तेरे भरोसे जो गाता है ,
उस समूह गान का क्या होगा ?

जो तेरा नाम नित लेता है ,
वो दर-दर रोज भटकता है ।
कभी इस मंदिर, कभी उस मस्जिद ,
उसको ही दर्द क्यों देता है ?

©Yashpal singh badal कृपानिधान

#TakeMeToTheMoon

Pooja

#कह ना सका # #Thoughts

read more
mute video

Anuj Ray

#दिल जो न कह सका.. #लव

read more
mute video

Prince Raज

mute video

Ashutiwari Ashu

ये दिल जो कुछ न कह सका

read more
हमारे दिल की धड़कन का तुम्हे एहसास हो जाता 
अगर तुम झूठ भी कहती हमे विश्वास हो जाता 
हमारे फेल होने में तुम्हारा हाथ है जाना 
अगर तुम पास में होती तो मै भी पास हो जाता ये दिल जो कुछ न कह सका

Xmarty Prince Chaudhary

ना मै कह सका ना मै लिख सका

read more
के वो जो ख्वाब थे मेरे जहन 🤔में ना मै कह😦 सका ना मै लिख✍️ सका
के जुबा मिली तो कटी 🔪हुई के कलम🖋️ मिला तो बिका हुए

--चौधरी ✍️ ना मै कह सका ना मै लिख सका

super star

#किस कि सुनु

read more
आज दिल मे ख्याल आया   आज जिदगी मे एक नया ख्वाब पाया 
सोचती हु उस ख्वाब को इनकार करु या इजहार करु         इस। दिल की सुनु या दिल से लिये उन सस्कारों को #किस कि सुनु

कवि मनोज कुमार मंजू

मैं अज्ञानी हूँ अभिमानी मुझसा नहीं कोई अनजान
तुम तो करुणा के सागर हो बिनती सुनो कृपा निधान

©कवि मनोज कुमार मंजू #अज्ञानी 
#अभिमानी 
#अनजान 
#करुणा 
#सागर 
#कृपानिधान 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile