Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बरगद का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बरगद का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बरगद का अर्थ.

    PopularLatestVideo

Usha Tiwari (Meri bate)

बरगद का पेड़ #SorrowFeelings

read more
mute video

SL PRaDHaN

एक पेड़ हुआ करता था
गांव के उस मोड़ पर
आते जाते राहगीरों को
मुस्कुराते देखा करता था
तेज धूप में भी 
खड़ा रहता था सर उठाये
सबको छांव बांटा करता था
तेज़ तूफानी बारिशों में
लड़ते झगड़ते हवाओं से
आसमां को रुलाया करता था
बूढ़ा हो गया था शायद
पर तेवर नहीं बदले ज़नाब के
तब भी हवाओं के संग संग
गुनगुनाता झुमा करता था
कुछ दिन बीते कुछ लोग आए
कुछ चिन्ह लगाया कुछ नाप लिया
कुछ दिन बीते फिर नज़र पड़ी
टूट गया था गर्व उसका
कटा पड़ा था चौड़ी सड़क किनारे
यही सिला था शायद उसका
बिखर गया था सड़क किनारे
गांव के उस मोड़ पर 
एक पेड़ हुआ करता था
रहता था जो ठाठ से.।
.
बरगद
@SuSHiL #बरगद

Ram tiwari

बरगद

read more
तुम टहनियों की बात करते हो, 
हम पूरा बरगद हि हिला देंगे।

©Ram tiwari बरगद

Amar Pratap Singh

बरगद #विचार

read more
खेल के मैदान वाले बरदाद  के नीचे
लोग आते हैं खींचे - खींचे,
कोई तनाव में,कोई लिए हुए हल
पर कुछ देर में लगती दुनिया एक छल।

राहगीर सुस्ताने को बैठा बरगद के नीचे
पड़ गया जीत - हार का खेल पीछे।
मैदान है तो होता है खेल
यहां होता हार - जीत का मेल।

अवसाद ने उसको जोर से जकड़ा
चारों ओर था जंजीर का पहरा,
उसने गौर किया खिलाड़ी अवसाद मुक्त हैं
उनके ऊपर  हार - जीत दोनों  युक्त है,
उसने सीखा जीवन एक संघर्ष पुराना
दुख रूपी हार से क्या घबराना।

राहगीर ने देखा खेल जो हुआ मैदान में
उत्तम निर्णय वाले थे वो सिद्धांत में,
लड़ाई है पग-पग और डगर - डगर
जीत मिलती कर्म मेहनती हो अगर,
हार निराशा की कुंजी नहीं
मेहनत और हौसला एक की पूंजी नहीं।

राहगीर भी  मेहनत और हौसलों को बुलंद करेगा
अवसाद से निकल कर कर्म करेगा
कर्म परिणाम की जननी है
मसाल को जलाती अग्नि है
संघर्ष अग्नि में राहगीर तप कर होगा कुंदन 
चंडी ,चंदन और चांदनी होगी  तप की रुदन।

राहगीर भी अब मैदान का बरगद होगा
कड़ी धूप में छाओं होगा।

अमर प्रताप सिंह

©Amar Pratap Singh बरगद

कृष्णा

जो साया देगा
उसी को काटेगा
कभी बरगद बनकर देखो..
छाव में बैठने वाला ही 
रोज़ थोड़ा थोड़ा छांटेंगा

©Krishna #बरगद...✍️

Alfaaj

बरगद #nojohindi #Life

read more
mute video

Pawan Dvivedi

#Blossom बरगद #Love

read more
mute video

Neeraj Shrivastava Neer

बरगद🌳

read more
mute video

Parasram Arora

बूढ़ा बरगद..... #कविता

read more
बरगद  बूढ़ा हुआ तो क्या हुआ  हौसला उसका बुलद था
आंधीया  चलती रही 
.
इसके बावजूद अपनी शाख का .. एक भी पत्ता उसने जुदा नही होने दिया था

कितना अथक प्रयास किया था मैंने कि किसी दिन
रात क़ो  दिन के  आगोश में ले आऊं
पर  रात की चौकीदारी. पर तो खुदा. तैनात था

 मै जानता हूं  मेरे निर्वाण के बाद मेरी रूह जिस्म से आज़ाद  होगी
लेकिन मुझे फ़िक्र नही क्योंकि जिस्मो क़ो तलाशना  मेरी रूह का पुश्तैनी कारोबार था

लव  लाइफ  और लाफ्टर ही अगर जीवन दर्शन है.
तब बेबसी  बेकसी और मुफलिसी. का कोई  सवाल ही नही था

©Parasram Arora बूढ़ा  बरगद.....

Pawan Dvivedi

#Blossom बरगद #Love

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile