Nojoto: Largest Storytelling Platform

New त्योहारों के दिन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about त्योहारों के दिन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, त्योहारों के दिन.

    PopularLatestVideo

Divyanshu Pathak

🌻🌹🌹💮🌲🌸🌸🌼🍁🌱 हम गर्व करते है कि भारत भूमि पर जन्म लिया। यहां हर दिन एक उत्सव है और प्रत्येक तीसरे दिन कोई न कोई पर्व है। यहां हर एक पखवाड़े में #शुभ #दिवाली #पंछी #पाठक #हरे #तत्वबोध

read more
दिल के दीये में जज्बातों की बाती डल गई
देखो मोम सी यारो आज मोहब्बत जल गई
मैं ये दिवाली मनाऊं तो मनाऊं कैसे ?
इन चिरागों से कोई पतंगों सी जल गई !
लोग समझते रहे दीपावली के चराग़ जले हैं
इस रौशनी में जाने कितनों की रूह पिघल गई !
किनारों की तलाश लिए जिंदगी तलातुम में उतरी तो
इस लहर को आवारा हवा इक पल में छल गई !
 🌻🌹🌹💮🌲🌸🌸🌼🍁🌱
हम गर्व करते है कि भारत भूमि पर जन्म लिया।
यहां हर दिन एक उत्सव है और प्रत्येक तीसरे दिन कोई न कोई पर्व है।
यहां हर एक पखवाड़े में

गौरव दीक्षित(लव)

गरीबों के त्योहार #अनुभव

read more
रंगों की दुकान से दूर हाथों में,
कुछ सिक्के गिनते मैंने उसे देखा।
एक गरीब बच्चे कि आखों में,
मैने होली की खुशियो को मरते देखा।

थी चाह उसे भी नए कपडे पहनने की,
पर उन्ही पूराने कपडो को मैने उसे साफ करते देखा।

हम करते है सदा अपने ग़मो कि नुमाईश,
उसे चुप-चाप ग़मो को पीते देखा।

जब मैने कहा, “बच्चे, क्या चहिये तुम्हे”?
तो उसे चुप-चाप मुस्कुरा कर “ना” में सिर हिलाते देखा।

थी वह उम्र बहुत छोटी अभी,
पर उसके अंदर मैने ज़मीर को पलते देखा।

दिन के उजाले में सारे शहर की होली की खुशियो मे,
मैने उसके हँसते, मगर बेबस चेहरें को देखा।

हम तो जिंदा है अभी शान से यहा,
पर उसे जीते जी शान से मरते देखा।

लोग कहते है, त्योहार होते हैं जिंदगी मे खुशियों के लिए,
तो क्यो मैंने उसे मन ही मन मे घुटते और तरसते देखा?
गौरव दीक्षित (राहुल) " गरीबों के त्योहार

Ratna Das

mute video

Praveen Jain "पल्लव"

त्योहारों से गरीबो के घर चलाना है #holi2021

read more
पल्लव की डायरी
सजते त्योहार उमंग भारी है
रिश्ते नातो को नयापन देने की
भारतीय परम्परा न्यारी है
जितने बदलते मौसम उतने
त्योहारों की उल्लास भारी है
ना टूटे समाजिक ताना बाना
रोजगार धंधा पानी 
सबको मुहैया कराना है
अद्धभुत रचना व्यवसाय की
त्योहारों से गरीबो के घर चलाना है
                                  प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" त्योहारों से गरीबो के घर चलाना है

#holi2021

Prashant yadav

#बचपन के दिन #दिल की बात

read more
शहर से अच्छा गाँव है, 
एसी की हवा से बेहतर, 
गाँव में पेड़ों की छांव है, 
शहर में सबकुछ है, 
हर सुख-सुविधा है ,
फिरभी व्यक्ति महसूस करता तनाव है, 
शहर से अच्छा गाँव है। 

शहर में लोगों की जिंदगी, 
अकेलेपन मे कटती है, 
ए तनहाई की बादल उनके, 
सर से नहीं छटती है, 
सबसे बुरे हालातों से बुजुर्ग गुजरते है, 
यहाँ आदमी की नहीं,
 पैसों की इज्जत होती है, 
इनकी जिंदगी ऐसे कटती है, 
जैसे दलदल मे धँसा पांव है, 
शहर से अच्छा गाँव है। 

वातावरण अशांत रहता है, 
अकेलेपन से जुझती है जिंदगी, 
जैसे बीच दरिया में फँसी नाव है, 
शहर से अच्छा गाँव है। #बचपन के दिन #दिल की बात

Manavazhagan

#वडलुर वल्लर अरुडपेरुंज्योति के दिन गरीबों के लिए दान। #पौराणिककथा

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile