Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कामकाज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कामकाज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कामकाज.

    PopularLatestVideo

Author Harsh Ranjan

कामकाज2

read more
उसे पेट-दर्द का नाम न लेना पड़े,
अगर न रुकना हो देर तक।
सूर्योदय बिस्तर पर बिखरे इंसान
की अधखुली आंखों में 
और सूर्यास्त चाय की प्याली में
टूटे बिस्किट के साथ डूब जाए
ये मुल्क की आज़ादी पर धब्बा है!
काम करते हुए लोगों को लगे
कि कुछ मुकाम हासिल किए!
कुछ बनाया, एक तसल्ली हो!
क्योंकि जूझने का एक मतलब है
वरना जलते पेड़ पर बैठा बन्दर
जो करे वो कहाँ कमतर करतब है!
लोग हिसाब कर सकें कि उन्हें
कितना पैसा, कितना आराम,
कितना काम, कितना नाम,
कितनी जिंदगी, कितना सम्मान चाहिए!
 कामकाज2

Author Harsh Ranjan

कामकाज2

read more
उसे पेट-दर्द का नाम न लेना पड़े,
अगर न रुकना हो देर तक।
सूर्योदय बिस्तर पर बिखरे इंसान
की अधखुली आंखों में 
और सूर्यास्त चाय की प्याली में
टूटे बिस्किट के साथ डूब जाए
ये मुल्क की आज़ादी पर धब्बा है!
काम करते हुए लोगों को लगे
कि कुछ मुकाम हासिल किए!
कुछ बनाया, एक तसल्ली हो!
क्योंकि जूझने का एक मतलब है
वरना जलते पेड़ पर बैठा बन्दर
जो करे वो कहाँ कमतर करतब है!
लोग हिसाब कर सकें कि उन्हें
कितना पैसा, कितना आराम,
कितना काम, कितना नाम,
कितनी जिंदगी, कितना सम्मान चाहिए!
 कामकाज2

RC...✍️

कामकाजी।।

read more
ये साँझ

जो प्यार में हो
उनके लिए रोमांटिक होगी
हमारे लिए तो
भीड़ भरा घर तक का सफ़र है... कामकाजी।।

Author Harsh Ranjan

कामकाज

read more
नर्सरी में दाखिले के वक़्त,
बताना चाहिए बाप को,
और फिर पिता बच्चे को बताए
जब बड़ा होकर वो बच्चा
कोई एक दिशा,
कोई एक रोजगार,
कोई एक विशेषता,
कोई एक विषय चुन रहा हो!
कौन सा काम है 
जहाँ पैसे ज्यादा हैं!
जहाँ काम कम है!
जहाँ प्रभाव ज्यादा है!
जहाँ रिस्क कम हैं!
जहाँ तसल्ली ज्यादा है!
जिसके लिए अहर्ता कम हैं!
जहाँ सम्मान ज्यादा है!
या जहाँ जाने का उसका इरादा है!
इसके अलावा एक आज़ादी हो उसे,
वो शुक्रवार दीवाली-अवकाश के साथ
शनिवार को छुट्टी लेकर उसे
रविवार को मिला सके बेहिचक! कामकाज

Author Harsh Ranjan

कामकाज

read more
नर्सरी में दाखिले के वक़्त,
बताना चाहिए बाप को,
और फिर पिता बच्चे को बताए
जब बड़ा होकर वो बच्चा
कोई एक दिशा,
कोई एक रोजगार,
कोई एक विशेषता,
कोई एक विषय चुन रहा हो!
कौन सा काम है 
जहाँ पैसे ज्यादा हैं!
जहाँ काम कम है!
जहाँ प्रभाव ज्यादा है!
जहाँ रिस्क कम हैं!
जहाँ तसल्ली ज्यादा है!
जिसके लिए अहर्ता कम हैं!
जहाँ सम्मान ज्यादा है!
या जहाँ जाने का उसका इरादा है!
इसके अलावा एक आज़ादी हो उसे,
वो शुक्रवार दीवाली-अवकाश के साथ
शनिवार को छुट्टी लेकर उसे
रविवार को मिला सके बेहिचक! कामकाज

Author Harsh Ranjan

कामकाज 3

read more
लोगों का बचपन छिन गया
डिग्रियां लेने में, काबिल होने में,
लोगों की जिंदगी छिन गयी
कल से डरकर जीने में!
आज न नौवीं क्लास की गणित का
साइन, कॉस याद है 
न बुढापे में ये 2021 अगस्त की
पेस्लिप में कटा टीडीएस याद होगा।
बस एक शरीर को
जिलाने में गुजर जाए
वो काबिलयत विश्वसनीय नहीं है!
और वो भी इस कीमत पर!
खुद को जिंदा रखना क्या एक काम है?
काम इसके बाद किया जाता है!
बकरियां घास चरकर जुगाली करती है
अगर देखो तो लगेगा कि
ये फिर भी एक लिहाज़ से काम है!
लोग रात ग्यारह बजे रोटी निगलकर
बिस्तर पर चकनाचूर मिलते हैं और
नींद में बौखते-बड़बड़ाते हैं कि सुबह
जल्दी उठना होगा, कल बड़ा काम है! कामकाज 3

khushboo naroliya

#कामकाजी महिलाये।

read more
mute video

Author Harsh Ranjan

कामकाज 3

read more
लोगों का बचपन छिन गया
डिग्रियां लेने में, काबिल होने में,
लोगों की जिंदगी छिन गयी
कल से डरकर जीने में!
आज न नौवीं क्लास की गणित का
साइन, कॉस याद है 
न बुढापे में ये 2021 अगस्त की
पेस्लिप में कटा टीडीएस याद होगा।
बस एक शरीर को
जिलाने में गुजर जाए
वो काबिलयत विश्वसनीय नहीं है!
और वो भी इस कीमत पर!
खुद को जिंदा रखना क्या एक काम है?
काम इसके बाद किया जाता है!
बकरियां घास चरकर जुगाली करती है
अगर देखो तो लगेगा कि
ये फिर भी एक लिहाज़ से काम है!
लोग रात ग्यारह बजे रोटी निगलकर
बिस्तर पर चकनाचूर मिलते हैं और
नींद में बौखते-बड़बड़ाते हैं कि सुबह
जल्दी उठना होगा, कल बड़ा काम है! कामकाज 3

Pankaj Chaudhari

कामकाजी माँ #pyaarimaa #कविता

read more
mute video

Anjali Raj

इक दिन कभी आराम का तू भी बिता वर्किंग वुमन
और भूल कर परेशानियां खुद को सजा वर्किंग वुमन

जिस सूर्य ने हर रोज़ आ कर तुझको जागा पाया है
इक दिन उसे भी लेने दे तुझको जगा वर्किंग वुमन

ये घर तेरा, परिवार, बच्चे बाट जोहते हैं तेरी
अपनी व्यथा इक दिन कभी इनको दिखा वर्किंग वुमन

जिस तन से तूने धन कमाया और कमाया नाम भी
उस तन को अपने मन से इक दिन तो मिला वर्किंग वुमन

Anjali राज



 #YQdidi #दिनआरामका #वर्किंगवुमन #कामकाजीमहिला #अंजलिउवाच #आहज़िन्दगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile