Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उतरनी एक प्रतिभा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उतरनी एक प्रतिभा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उतरनी एक प्रतिभा.

    PopularLatestVideo

भोले बाबा

एक चपरासी की नौकरी  के लिए भी अनिवार्य योग्यता की आवश्यकता होती है परंतु नेता बनने के लिए किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं 
क्या ऐसे में  कभी देश का विकास हो सकता है ऐसे में केवल राजनीति हो सकती है देश का विकास नहीं 
ऐसे में सभी एक दूसरे पर गंदगी डालकर अपने को अच्छा बताने का प्रयास करेंगे 
फिर चाहे कितना भी नीचे क्यों न गिरना हो  हर कोई फेंकने में विश्वास करेगा जितना ज्यादा फेंक सकें उतना बड़ा नेता धरातल की बात कोई नहीं करेगा

 नेताओं का भी एक इलिजिबिलिटी टेस्ट होना चाहिए  जिनमें कम से कम 3 साल बॉर्डर पर सेना के साथ नौकरी करनी होगी  फिर देखते  है कितने नेता नेता बनना चाहेंगे
वंदे मातरम् #प्रतिभा

Anuj thakur "बेख़बर"

प्रतिभा #Shayari

read more
फरेब और झूठ का मुखौटा उतरना चाहिए!
जब ठान लिया तो हद से गुजरना चाहिए!!
दुनिया टटोलेगी सिर्फ खामियां ही खामियां
तुमको अब खुद ही संवरना चाहिए!!
कइयों को वहम है खुद के खुदा होने का!
बेशक उनके पर कतरना चाहिए!!
रसूखदारों की काबिलियत मालूम है हम सबको
जो गुदड़ी के लाल हैं उनको निखरना चाहिए!!
 खुली आंखों से जो सच नही देख सकते!
उनकी आंखों से अब परदा उतरना चाहिए!!

©Anuj thakur "बेख़बर" प्रतिभा

Sudarshan Harbade

प्रतिभा #मराठीविचार

read more
mute video

Brandavan Bairagi "krishna"

प्रतिभा #विचार

read more
प्रतिभा,
प्रतिभा को निखारने 
वाले लोग
किस्मत वालो को ही
मिलते है। प्रतिभा

arvind bhanwra

प्रतिभा

read more
प्रतिभा कहती है, रिश्ता पुराना है।
साथ बैठ कर भी छुप सी जाती है 
 हम तो कोशिश मे है 
अधिकाधिक दिखाने की उसको
 पुश्तो, आडम्बरो की चादर मे
जाने क्यु वो खुद को ढकाए जाती है ।
arvind bhanwra प्रतिभा

Sabir Khan

प्रतिभा

read more
बच्चों की प्रतिभा को पहचानो,,,, 
क्योंकि जब प्रतिभा उभरती है तो तमाम अंधेरे चीर कर उभरती है। प्रतिभा

भोले बाबा

यह सूरज एक बार निकलता है 
और एक बार डूबता है
 जाता है तो विष्णु के धाम 
और आता है 
तो लेकर उसका पैगाम 
 किसी के लिए सूरज उसकी आंखों में खलल उत्पन्न करता है
 किसी के लिए शाम चलने की शुरुआत होती है
यह अपने-अपने विचार पर निर्भर करता है
 कि वो सूरज को उगता हुआ देखें या  डूबता हुआ 
हर स्थिति जीवन के लिए आवश्यक होती है
भोले बाबा #प्रतिभा

Parasram Arora

प्रतिभा सम्पन्न

read more
क्यों  आज  का  प्रतिभा सम्पन्न  व्यक्ति 
जिन्दगी के  जंगल मे  जब  
घुसता हैँ. 
तो  वो किसी शिकारी  की   भांति   लगने  लगता हैँ 
अपने  शिकार पर जब वो लपकता हैँ 
तो उसके  मुँह मे  पानी  लोभ का  और 
चेहरे पर   अन्याय की उग्रता  का  भाव 
स्पष्ट    नज़र  आने  लगता हैँ प्रतिभा सम्पन्न

Somesh Pandey

mute video

Premofficial7171

प्रतिभा #alone #ज़िन्दगी

read more
घर से आज  निकला हूँ कि मर जाना है,
अब कोई राह मत दिखाना  कि किधर जाना है , 
जिस्म से साथ निभाने वाले मत उम्मीद रखना,
 जिस्म की जिस्म क्या रूह तक राख करने चला हूं?

©P P D  .प्रेम प्रतिभा
#alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile