Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सफेदे का तेल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सफेदे का तेल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सफेदे का तेल.

    PopularLatestVideo

Sk Creation

सोयाबीन तेल का भाव

read more
mute video

shiv shankar

कविता :तेली का तेल #nojotophoto

read more
 कविता :तेली का तेल

Ek villain

#रणनीति तेल भंडारों का सहारा #Moon #Society

read more
कच्चे तेल की बढ़ती कीमत से पैदा तनाव को श्री भारत में नहीं बल्कि अमेरिका यूरोप समेत तमाम देशों में महसूस किया जा रहा है मौजूदा संकट के समाधान के लिए अमेरिका सहित कुछ देशों ने अपने रिजर्व में से छह करोड़ बच्चे को जारी करने का फैसला किया इसमें से आधी मात्रा यानी तीन करोड़ बैरन अकेले अमेरिका में लुसियाना और टैक्सों का में स्थित अपनी रणनीति तेल भंडारों से निकलकर जारी करने का फैसला किया इन दोनों अमेरिकी राज्य में स्थित करके रखा जाता है हाल ही में अमेरिका विभाग को सूचित किया था कि उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने रणनीति तेल भंडार का निर्माण वर्ष 1973 में अरब देशों द्वारा तेल की सप्लाई रोकने जाने की स्थिति में किया था तब एवं कपूर युद्ध के पश्चिमी दौरान इजराइल के समर्थन देने फैसले के चलते अरब देश से हो गए थे इसके चलते वर्ष 1974 तक आते कच्चे तेल की कीमत में 4 गुना बढ़ोतरी हो गई ऐसे में तेल पर निर्भर उद्योग विभाग से गुण होने से बचाने के लिए अमेरिका ने इन तेल भंडारों का निर्माण किया था हालांकि इन्हें रखरखाव पर सालाना $220 खर्च हो जाते हैं लेकिन इनमें तेल भंडारों के बदौलत अमेरिका कई महीनों तक बाहर से तेल खरीदना अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता

©Ek villain #रणनीति तेल भंडारों का सहारा

#Moon

Praveen Jain "पल्लव"

#Friend बहुत हुआ तेल का खेल #Friend #कविता

read more
पल्लव की डायरी
छोड़ो गैस पेट्रोल और डीजल
प्रदूषण मुक्त जग करना है
जाम लगाकर वाहनों का
समय का सदुपयोग करना है
डॉलर के मंसूबो को
साइकिल की सैर कर खत्म करना है
उदारीकरण के खेल में फंसकर
अमेरिका के आका बनने के
स्तर को कम करना है
बहुत हुआ तेल का खेल
दुनियाँ में सर उठाकर चलना है
                                          प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Friend
बहुत हुआ तेल का खेल
#Friend

Ek villain

#तेल के गहराता संकट का हल #Moon #Society

read more
मैसूर शहर शहर लुधियाना ने कभी कभी लिखा था टैंक आगे भी बढ़कर पीछे भी हटे कौन धरती के बोझ होती है फतेह के जैसन हो बिहार का शोक जिंदगी मृत्यु पर रोती है जंग तो खुद ही एक मसला है जब तक क्या मसलों के हल देगी रसिया करण के बीच छिड़ी जंग को देखें तो लगता है शायर का कहा जा आज भी पूरी तरह सच है यहां जन आने वाले वक्त में तमाम समस्या पैदा करेगी कुछ मामलों में तो नजर आने लगी है जैसे कि कच्चे तेल की कीमत फिलहाल हालत यह है कि तेल की कीमत जून 2014 के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सतीश प्रति डॉलर पर बैरल तक पहुंच चुकी हमारे देश के लिए चिंताजनक है भारत हर दिन 55 पॉइंट 5 बैरल कच्चे तेल की खपत होती है तथा अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है हम अपनी जरूरत की पूर्ति मामले में आवश्यकता होती है वाहनों को सड़कों पर दौड़ने से लेकर उद्योग में लगाने वाले पेट्रोल पदार्थ की हमारी मांग सालाना 3 4% की दर से बढ़ती रही है अनुमान है कि अगले एक दशक में भारत में प्रति कच्चे तेल की खबर 7000000 बैरल की मात्र को पूरा कर लेगी बढ़ती कीमत की है एक बार पूरी खबर कच्चे तेल की बढ़ती कीमत का कितना गहरा असर होता है इसका अंदाजा वर्ष 2014 की स्थिति से होता जाता है तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत $100 बैरल को पार कर गई है

©Ek villain #तेल के गहराता संकट का हल
#Moon

Ek villain

# तेल और तेल की राजनीति #apart #Society

read more
उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच चुनावी राज्यों में राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए किए जा रहे मुफ्त वादों के बीच झारखंड की गठबंधन सरकार द्वारा गरीबों को हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल की खरीदारी पर ढाई ₹100 सब्सिडी दिए जाने के निर्णय से देशभर का ध्यान खींचा है संभव है कि राज्य हिम्मत सरकार की इस योजना को अमल जी बनाने के तौर तरीके और परिणाम को गहराई नगमा जमाई भविष्य में इससे होने वाले नुकसान का अलार्म कंकर भी फार्मूले को अपनाते बताया विचार पर कर सकते फिर जाल से राज्य सरकार गठन सरकार पर अपने फैसले की महंगाई के खिलाफ लड़ाई में मास्टर स्टॉक बता कर देश के सामने नजर यह के रूप में पेश करने का प्रयास कर रही है वहीं विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार की मंशा को लेकर सवाल उठाने वाले शुरू कर दिए हैं विपक्षी पूछ रहे हैं कि जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमतों पर बेटी दोनों को कटाया तो राज्य सरकार ने क्यों नहीं योजना में इतनी ताकत नहीं चलता है कि है असल भारतीयों तक इसका फायदा पहुंचाया जाएगा या नहीं और 26 जनवरी से प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारियों को यह सुविधा शुरू हो जाएगी राज्य में करीब 3000000 राशन कार्ड धारी है दायरे में आएंगे जिनके पास मोटरसाइकिल होगी वह है उसका लाभ ले सकेंगे इसके लिए निबंध का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है कुछ दिक्कत आ रही हैं जिन्हें दूर किया जाएगा

©Ek villain # तेल और तेल की राजनीति

#apart

Dilip Thakur

तेल का खेल हिंदी कविता #mehngaai #telkedaam, #BhawnaMishra

read more
mute video

Ek villain

#तेल का खेल आम आदमी के जीवन में #Moon #Society

read more
रूस यूक्रेन युद्ध से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है इस समय तेल की कीमत करीब $113 प्रति बरेली को पार कर गई है ऐसे कमाया जा आम आदमी के भुगतान पड़ रहा आशंका है तेल की बढ़ती कीमतों का प्रभाव भारत में भी आने वाले समय में देखने को मिल सकता है भारत में कॉमेडी दूसरी लहर से तेल की कीमत लगातार आसमान छू रही थी देश में उस वक्त पेट्रोल और डीजल ₹100 प्रति लीटर के रूप में बिक रहा था लिहाजा माल ढुलाई और साधारण किराया भाड़ा भी बढ़ गए थे जब पूरे देश में तेल के कारण बढ़ती मांग का विरोध होने और चुनाव सिर पर सवार होने लगे तो पेट्रोल और डीजल के देने की कोशिश कि पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गई भारत के तेल कीमत कच्चे तेल की कीमत में निरंतर बढ़ रहे तो भारत में पांच राज्यों में चुनाव के बाद इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है इससे भारत इतना ही नहीं इससे आम नागरिकों को और भारी महंगाई का सामना करना पड़ सकता है

©Ek villain #तेल का खेल आम आदमी के जीवन में

#Moon

Dinesh Sharma Jind Haryana

#तेल जुल्फों में #शायरी

read more
mute video

Rahul Yadav kavi

तू तेल है

read more
कोई बोले रुक जा तो ठहर जाने का नही 
तुझे मंजिल पाना है किसी के आगे झुकने का नही
समंद्र की कितनी भी लहरे आये 
तू तेल है दरिया में डूब जाने का नही

©Rahul  Yadav तू तेल है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile