Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रकरण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रकरण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रकरण.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Anjani Upadhyay

रक्षा बंधन के दिलचस्प प्रकरण #समाज

read more
mute video

Ek villain

# जोकोविक प्रकरण से धीमा हुआ वैक्सीन विरोधी सुर #BookLife #Society

read more
विश्व में नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे जोकोविच ने करो ना का टीका नहीं लगवाया था वहां इसे व्यक्तिगत चुनाव का मतलब बता रहे हैं वे टीकाकरण के मुहिम का विरोध भी करते रहे बालक की जो को बैंक के बारे में यह जानकारी होने के बावजूद टूर्नामेंट के आयोजकों और ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने उनके आस्ट्रेलिया पहुंचने तक ही नहीं कहा कि उनके आने से वह करो ना संक्रमण का खतरा पैदा हो सकता है लेकिन आस्ट्रेलिया पहुंचने पर जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया वीजा रद्द करने का आधार यह बना गया कि कोविड-19 दीदी का कर्ण के बिना उन्हें वहां गंतु के लिए आस्ट्रेलिया के नियमों के अनुसार जोकोविक को चिकित्सा छूट नहीं मिली है हालांकि जोकोविक के वकीलों ने इस फैसले के खिलाफ आस्ट्रेलिया के फ्रीडम सिक्योरिटी और फैमिली कोर्ट में अपील दायर की जहां से मामला फेडरल कोर्ट में भेज दिया गया लेकिन कोर्ट में घंटों चली सुनवाई के बाद नहीं मिली और उन्होंने छोड़ने का आदेश दिया गया इस फैसले से उनके अनेक स्थानों के अलावा उनके मूल देश सांवरिया के राष्ट्रपति के अधिकार नहीं है तो आते ही नहीं या फिर लगा लेते

©Ek villain # जोकोविक प्रकरण से धीमा हुआ वैक्सीन विरोधी सुर

#BookLife

Kunal Salve

#जातीपातीच्या प्रकरणात डोकावले की असं काही घडतं मग प्रेम असो किंवा राजकारण सारं काही अस्तित्व संपवतं .. #लव्ह #HUmanity #realstoryofmylife

read more
काश मैने भी जात-पात देखी होती,
आज जयभिमवाली मेरे साथ दीखती! #जातीपातीच्या प्रकरणात डोकावले की  असं काही घडतं मग प्रेम असो किंवा राजकारण सारं काही अस्तित्व संपवतं ..
#लव्ह
#humanity
#realstoryofmylife

Upendra Dubey

न्यायालयीन प्रकरणों का समय सीमा में करे निराकरण - कलेक्टर। सिंगरौली राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों एवं सीमांकन , बंटवारा , नामांतरण #प्रेरक

read more
न्यायालयीन प्रकरणों का समय सीमा में करे निराकरण - कलेक्टर। 

सिंगरौली राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों एवं सीमांकन , बंटवारा , नामांतरण के प्रकरणों का समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाय । उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा दिया गया । विदित हो कि कलेक्टर श्री मीना के अध्यक्षता में राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित हुई । कलेक्टर श्री मीना ने तहसीलवार न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणों समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें । कलेक्टर ने लंबित नामांतरण , सीमांकन , बंटवारा के प्रकरणों के प्रगति की समीक्षा करने के उपरांत राजस्व अधिकारियों को इस आश्य के निर्देश दिये कि प्रतिदिवस कम से कम 5 सीमांकन किया जाय तथा 6 माह से अधिक के लंबित नामांतरण , बंटवारा एवं सीमाकन के प्रकरणों को शून्य अभियान चलाकर शून्य किया जाय । उन्होने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों के साथ - साथ 50 दिवस 300 दिवस एवं 500 दिवस के शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये गये साथ ही मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय सीमा के अंदर दिये जाने के निर्देश दिये गये । कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित राजस्व अधिकारियों इस आश्यक के भी निर्देश दिये कि अपने - अपने क्षेत्रों में संचालित उचित मूल्य की दुकानों के साथ - साथ गेहॅू उपार्जन केन्द्रों का भी निरीक्षण करें , ताकि समुचित व्यवस्थाएं चुस्त एवं दुरुस्त बनी रहें । बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री डी . पी . वर्मन , संयुक्त कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय , नीलेश शर्मा एसडीएम ऋषि पवार , विकास कुमार सिंह , संपदा सराफ , तहसीलदार रमेश कोल , प्रभारी तहसीलदार डॉ प्रीति सिकरवार , दिवाकर प्रताप सिंह , अंकिता जैन सहायक अधीक्षक एवं प्रभारी नायब तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे ।

©Upendra Dubey न्यायालयीन प्रकरणों का समय सीमा में करे निराकरण - कलेक्टर। 

सिंगरौली राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों एवं सीमांकन , बंटवारा , नामांतरण

Nitish Kumar Mishra "योद्धा युग"

काफी संकरण जख्म से गुजरी हैं जिंदगी दर्द खुशी कें प्रकरण से गुजरी हैं जिंदगी सैलाब ऐ गमजदा थी कभी जिंदगी दुआ है कि सावन सी खुशनुमा हो अब जिं #विचार #OneSeason

read more
काफी संकरण जख्म से गुजरी हैं जिंदगी
दर्द खुशी कें प्रकरण से गुजरी हैं जिंदगी
सैलाब ऐ गमजदा थी कभी जिंदगी
दुआ है
कि सावन सी खुशनुमा हो अब जिंदगी..

©Nitish Kumar Mishra "योद्धा युग" काफी संकरण जख्म से गुजरी हैं जिंदगी
दर्द खुशी कें प्रकरण से गुजरी हैं जिंदगी
सैलाब ऐ गमजदा थी कभी जिंदगी
दुआ है
कि सावन सी खुशनुमा हो अब जिं

Vinod Umratkar

भारतीय प्रसारमाध्यमानी जितके सुशांत च्या आत्महत्या प्रकरणात जेवढे लक्ष घातले आहे त्यापैकी थोडे शेतकऱ्यांच्या आत्महत्या प्रकरणात ही लक्ष देऊ #मराठी #yqmarathi #yqtaai #शेतकरीआत्महत्या

read more
                      सुशांत

आम्ही कष्टकरी,शेतकरी,आम्हचे ही ऐका जरा।
कधीतरी आम्हचा पण , तुम्ही हो सुशांत करा।।

किती घेणार डोक्यावर,हाय प्रोफाइल सुसाईड।
कधी बघा ना आम्हचे ,दिवस किती हे  वाईट ।
कधी आमच्याही दुःखाचा मांडा,पसारा खरा खरा।।१।।

कितीही बोंबलो आम्ही, तुम्हा ऐकू येत नाही।
आम्हच्या मरणाची आता,किंमत काही नाही।
कधी आमच्याही झोपडीकडे,वाहू द्या तुमचा वारा।।२।। भारतीय प्रसारमाध्यमानी जितके सुशांत च्या आत्महत्या प्रकरणात जेवढे लक्ष घातले आहे 
त्यापैकी थोडे शेतकऱ्यांच्या आत्महत्या प्रकरणात ही लक्ष देऊ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile