Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फॅशनचा जमाना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फॅशनचा जमाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फॅशनचा जमाना.

    PopularLatestVideo

Namrta vishwakarma

इस जमाने ने जिस जिसका तिरस्कार किया है, 
बेशक़ उसने ही आविष्कार किया है।

©Namrta vishwakarma #जमाना

Shailesh Aggarwal

जमाना #शायरी

read more
Dil Shayari  किसी से दिल लगाना भी जमाना सह नहीं पाया
खुशी से मुस्कराना भी जमाना सह नहीं पाया ।।
ये नफरत की कलम लेकर लिखे अस्को की स्याही से
मोहब्बत का तराना भी जमाना सह नहीं पाया !!
गड़ाए आंखे बैठा है ये रस्ते में मोहब्बत के
किसी का आना जाना भी जमाना सह नहीं पाया।।
दुहाई देता रहता है ये रस्मो की रिवाजो की
 नया कुछ कर दिखाना भी जमाना सह नहीं पाया।।
लगा के आग बैठा है ना जाने कितने घर में ये
मगर उसको बुझाना भी जमाना सह नहीं पाया
बहुत तकलीफ होती है ये सब देखकर मुझको
दो आंसू बहाना भी जमाना सह नहीं पाया....

©Shailesh Aggarwal जमाना

Mayank Sen

जमाना

read more
 जमाना

Adi

सफ़ेद होते बालों को
 देखकर पता चला
उनसे इश्क़ करते करते
 इक जमाना बीत गया #जमाना

✍ ᏗᏰᏂᎥ

जमाना

read more
मुझको बुरा
कहते हो
मतलब
जमाना नहीं
देखा तुमने.. #NojotoQuote जमाना

Mayank Krishna

जमाना #विचार

read more
बड़ी अजीब होती है मोहब्बत की भी दास्तां 
जिसके लिए आप जमाना को छोड दोगे, 
वहीं जमाने के परवाह में आपको छोड़ देंगे जमाना

Arpit tejash

जमाना #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry क्या जमाना है ।
सबका इरादा बस सतना  है ।

बोलती मेरे मन की रेखा ।
देखी मैंने चलती नवका ।
गम देते लोग है ।
रुलाते सबके संयोग हैं ।
लोगों का इरादा बहकाना है ।
सबका इरादा बस सताना है।

जब मैं सही चला । 
सभी ने मुझे चला  ।
जो मुझे छल रहे थे। 
कर प्रभु उनका भला ।
सच्चाई मेरा ठिकाना है ।
सबका इरादा बस सताना है ।

इतना हम अच्छे बने ।
दूध की भांती छने ।
फिर भी मिलाउटी दुनिया ने बताया ।
जब सुना तब हम भुने ।
मेरा इरादा हंसाना है ।
पर सबका इरादा सताना है। जमाना

Kamal bhansali

जमाना

read more
हमें देख जब कोई बेवजह मुस्कराता
तो ख्याल दिल में इतना ही आता
कुछ तो है हम में 
जिसे हम नहीं जानते, पहचानते
पर शायद जमाना यह जानता
इस ख्याल से 
अंधेरों से निकल 
प्रकाश में जाने का मन करता
✍ कमल भंसाली जमाना

Dr Prateek Gora

दबा के गरीब को हर रोज , ये जमाना खुद को उठाता है ।
झूठ का ये अखंड पुजारी , सच की आवाज दबाता है ।

चलना भी मुश्किल भीड़ में , रोज उसको बेवजह दौड़ाता है ।
बैठ के ऊंचे बंगलों में , सबको आपस में लड़वाता है ।

वो शिकार उनकी साजिशों का , सोचे हालातों का मारा है ।
कितने ही मर जाएं भूखे , मगर पत्थरों को भोग लगाता है ।

क्यों घोला है ये फर्क , आज तक ना समझ आता है ?
ना मिला राम मुझे कहीं , ना ही अल्लाह नजर आता है ।

सब झुकते किसी के आगे ,ना जाने कौन उनको पार लगता है ?
देखूं जहां भी एक दुखी , जीने को बेताब इंसान नजर आता है ।

देखा जब भी उसकी ओर , वो बस एक बात गुनगुनाता है ।
ना जन्नत ना दूसरा जन्म , एक भाईचारा और सुकून चाहता है ।
 
-Dr Gora #जमाना

Hit Chohla

थक सा गया हूं जमाने से,
आंखे दर्द करती किसी ना किसी बहाने से,
इंतजार है उस झपकी का जो आए और कभी ना जाए मेरे जमाने से। #जमाना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile