Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बाल मजदूरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बाल मजदूरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बाल मजदूरी.

    PopularLatestVideo

Jennie

--बाल मजदूरी--

read more
दिल में थे ढेरों सवाल
जिनका था ना कोई जवाब
लिए आंखों में आंसू खड़ा मै भी
कि फरियाद की गुहार मैंने भी।

क्या यही है मेरी ज़िन्दगी ?
क्या करनी मुझको मजदूरी ?
है ना कोई खुशी ज़रूरी ?
कब तक मारू अपनी ख्वाहशें ?
क्यों लिखी मेरे जीवन में इतनी खामिए ?

मेरी पहचान का कोई वजूद नहीं रहा
सिर्फ मालिक के कहने पे करता रहा
मेरा भी दिल करता पढ़ने को
नहीं जी करता किसी की गुलामी करने को
अब जी नहीं करता कुछ सेहने को।

महीनों निकाल कर अपना पसीना
उस आग में झुलसा कर अपना सीना
लाया पगार मै कुछ यूहीं
ली बापू ने छीन उसे भी
दी लूटा अपने दारू - जुए में ही।

पूछता हूं उस खुदा से सवाल मै भी
क्यों दी ऐसी गमों भारी ज़िन्दगी मझे ही
चाहता मै भी जीना खुशी से रहना 
अब तो कर दो कोई करम सुनहरा ।। --बाल मजदूरी--

Ranjan Kumar

बाल मजदूरी #poem

read more
mute video

Deepali Singh

बाल मजदूरी #कविता

read more
ऐ गरीबी...!
तुने हमारे बचपन से बढ़ाकर दूरी
क्या खूब करवाई बाल मज़दूरी
इस बेबसी के दलदल में फँसाकर
हमारी चाहतों का गला घोंट
ज़रूरतों को भी ना दी मंज़ूरी
और लोग हमें बताएँ कि पढाई- लिखाई भी है ज़रूरी
ख्वाहिशों का तो पता नहीं
बस दो वक़्त के रोटी की कमी करनी  है पूरी
और कुछ भी नहीं ज़रूरी,
फिर कैसे न कहुँ...
कि कभी माँ बाप की भी कुछ ऐसी ही थी मजबूरी
खुद से क्या पूछूँ
बात खुद्दारी पर आई है और
उस खुदा ने ही हमें यह राह दिखाई है
अब खुद का खुद से नाता नहीं,
पेट भर कोई खिलता नहीं और
मन की मर्ज़ी मैं बताता नहीं
ऐ ख़ुदा...अब तु ही बता
अगर मैं किसी का खाता नहीं
इसमें मेरी क्या खता?
जब तुने ही दी ये सज़ा
तो क्यूँ ना रहूँ तुझसे ख़फ़ा?
देनी थी जब गरीबी ही हमारे खाते में
तो मैं बाल मजदूरी का ही क्यों न खाता?

©Deepali Singh बाल मजदूरी

Abhishek Singh

बाल मजदूरी... #childlabour

read more
जो दिनभर मज़दूरी करते 
वो बच्चे पढ़ ना पातें हैं,
जो सच में शोषित पीड़ित हैं,
वो अनपढ़ ही रह जाते हैं। बाल मजदूरी... #ChildLabour

Kishan Singh sankhla rajput jodhpur

बाल मजदूरी #innocentchild

read more
mute video

Kiran Tiwari

"बंद करो बाल मजदूरी" #Trees

read more
बच्चे पिस रहे कमाई की चक्की में 
गरीबी तिल-तिल कर जला रही है,
पेट की खातिर एक मासूम को
 मजदूर बना रही हैं। 

जल रहे सपने पेट की आग में 
ये भूख, जिंदगी राख बना रही हैं 
पेट की खातिर एक मासूम को 
मजदूर बना रही हैं।

सम्भाल लो इन्हें,भविष्य है कल का
जिंदगी इन्हे कहा ले जा रही है 
पेट की खातिर एक मासूम को 
मजदूर बना रही हैं।

©Kiran Tiwari "बंद करो बाल मजदूरी"

#Trees

Ashi Singh

बाल - मजदूरी को रोका जाए... #NoChildLabour

read more
mute video

Pooja Saini

#बाल मजदूरी 😌😌 #कविता✍️✍️ #कविता✍️✍️

read more
,,बाल मजदूरी,,

मजबूरी को मंजूरी समझ लेते हैं लोग
लगाना पड़ता है फिर यह बाल मजदूरी का भोग
कॉपी, किताब ,कलम , बैग ,सब कुछ तो छूट गया
कैसे रखूं एक  सौम्य जवानी की कामना? 
जब यह बचपन ही मुझसे रूठ गया,
दब रहे सपने मेरे देखो भार विस्तृत है इस मजदूरी का
क्या समझता है कोई पीड़ा मेरी भी? 
इस विनाशक बीमारी बहुत बुरी का 
इस रोग से पीड़ित हो रहे मेरे बौद्धिक अंग हैं
सिकुड़ रहे सहज -सहज जिस उद्देश्य मेरा जीवन भंग है
जा रही कुचली हर इच्छा मेरी
खेलकूद होशियारी की
पेट की आग रजा रही ये समस्त आडंबर
मचा रही शोर  इस कलंक की तैयारी की
कैसे निकलूं  इस दलदल से मैं?  
हर क्षण  धंस रहे कदम है
कोसों दूर बस गई सकारात्मकता भी
क्योंकि इस बाल  श्रम का भी एक विशाल गम है।।

©Pooja Saini #बाल मजदूरी 😌😌 
 #कविता✍️✍️

Ankur Singh Advocate

मै एक बालक हूं जनाब तुम क्यों मुझे चालक बनाते हो,
खेल कूद की उम्र में तुम क्यों मुझे मजदूर बनाते हो,

जिन हाथों में पेंसिल होनी चाहिए तुम क्यों मुझे बर्तन - ईंट पकड़ाते हो,
मेरे मोम जैसे दिल को तुम क्यों पत्थर जैसा बनाते हो,
मेरे कंधो पर बस्ते की जगह तुम क्यों गेंहू के बोरे उठवाते हो,
मेरे जीते जागते ख्वाबों को साहब तुम क्यों मिट्टी में दफनाते हो,
मै देश का भविष्य हूं तुम क्यों मुझे भूतकाल बनाते हो,
मै एक बालक हूं साहब तुम क्यों मुझे टाइम से पहले बड़ा बनाते हो।।
©अनकहा_एहसास #antichildlabourday #बालक #जुर्म #बाल #मजदूरी #भविष्य #अनकहा #एहसास #सपने

Ram Dhangar

बाल मजदूरी Indian Bikram Mr.pandit Miss Chandni (Sakshi). Vidya Jha

read more
बाल मजदूरी
आवाज बचपन की थम जाती हैं।
 देख बाल मजदूरी आंखें नम हो जाती हैं।
विकसित भारत की उम्मीद कम हो जाती हैं ।।
यह बचपन की बेबसी मालिको को कैसे जम जाती है
काफी पेन खेल खिलौने जाते सब  भाड़ में ।
मारा जाता बचत मजदूरी की आड़ में ।
चुप बचपन निर्दयो की दहाड़ में।
खोया बचपन क्या समझे लाड में ।।
आओ हम बचपन को नया विकल्प दे।    
      ना मारा जाए बचपन ऐसा संकल्प लें। 
उन्हें नई ऊंचाइयों का कायाकल्प दे।
आओ हम बचपन को नया विकल्प दे।।
 कवि राम धनगर बाल मजदूरी Indian Bikram  Mr.pandit Miss Chandni (Sakshi). Vidya Jha
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile