Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इष्काची नाव का दर्यावरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इष्काची नाव का दर्यावरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इष्काची नाव का दर्यावरी.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

पर्यावरण का ब्लात्कात #Messageoftheday

read more
#MessageOfTheDay एक वृक्ष   आसमान मे 
धरती द्वारा लिखी  गई
एक नैसर्गिक  कविता है.... लेकिन ज़ब हम उसे
अपने फायदे क़े लीए काट कर उसकी
लकड़ी से  फर्नीचर  या  जलाउ लकड़ी   बना कर  जला
ड़ालते है तों तब क्या वो नैसर्गिक "कविता '
उस  कागज़  पर   मनुष्य द्वारा अपने
खालीपन को  उकारने का मात्र एक खोखला
षड्यंत्र  नहीं  है?

©Parasram Arora पर्यावरण  का  ब्लात्कात

Pawan

दिल्ली का खराब पर्यावरण #कविता

read more
mute video

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

पर्यावरण का ख्याल #Rose #कविता

read more
पर्यावरण का रखो,तुम ख्याल
नही फैलाओ प्रदुषण का बाल
हम सबका ही होगा कल्याण
जैसा हम लोग बोएंगे बीज,
वैसा ही होगा हमारा हाल
पर्यावरण का रखो,तुम ख्याल
वो खुदा हमारी करेगा,संभाल
हमारा जीवन होगा मालामाल
कहीं भी न रहेगा,रोग इस साल
यदि धरती का रखेंगे हम ख्याल
न पहुंचाएंगे इसे कोई नुकसान
धरती माँ करेगी हमको निहाल
पर्यावरण का रखो,तुम ख्याल
प्रकृति से बंद कर दो,छेड़छाड़
फिर प्रकृति करेगी देखभाल
जितने पौधे हम लोग लगाएंगे,
उतना पर्यावरण शुद्ध बनाएंगे,
उतना ही ज्यादा होगा,कमाल
पृथ्वी मां की सुंदर होगी,चाल
उड़ेगी फिर खुशियों की गुलाल
पर्यावरण का रखो,तुम ख्याल
छोड़ दो,अब लालची स्वभाव
पृथ्वी कैबखोदना अब बंद करो,
बंद करो,भूमि प्रदूषण,साथ में,
जल,वायु,ध्वनि प्रदूषण तमाम
खत्म करो,बुराई की हर चाल
सजाओ हो,पृथ्वी मां को ऐसे,
खिल उठे,यहां हर गुलाब जैसे
पर्यावरण का रखो,तुम ख्याल
पर्यावरण करेगा,हमारी संभाल
समस्याओं का कितना हो जाल,
प्रकृति में हर मर्ज का है,ईलाज
गर रखेंगे पर्यावरण का ध्यान
पर्यावरण रखेगा हमारा ध्यान
पृथ्वी,अग्नि,जल,वायु,व्योम,
संतुलन से बनेगा,बिगड़ा काम
जो प्रकृति की करेगा देखभाल
पर्यावरण देगा,उनको वरदान
बनेगा उसका जीवन गुलिस्तान
जो पर्यावरण की करेगा संभाल
पर्यावरण करेगा,उन्हें निहाल
पर्यवारण का रखो,तुम ख्याल
यह हमारा जीवन देगा सुधार

दिल से विजय

©Vijay Kumar उपनाम-"साखी" पर्यावरण का ख्याल

#Rose

Shailesh Aggarwal

पर्यावरण(पेड़ों का प्रश्न?) #कविता

read more
क्यूं काटते हो हमको,क्या हमको हक नहीं है
जीने का इस धरा पे,क्या आपकी जमीं है
क्या आपका बिगाड़ा, क्या आपसे लिया है
सोचो जरा ये मन से ,क्या आपको दिया है
कड़ी धूप हो या बारिश हम आपको बचाते
पंछी भी छोटे छोटे हम पर ही घर बनाते
फल फूल की जरूरत हमसे ही पूरी होती
हो औषधी या लकड़ी हमसे तमाम मिलती
दूषित हवा का सेवन हम उम्र भर हैं करते
पर आपको हमेशा शुद्ध वायु प्रदान करते
सड़के बनानी हो या खदान,कारखाने
आरे,मशीनें लेकर आ जाते हमे हटाने
मजबूर है मगर हम बेजुबान बेसहारे
चुपचाप देखते है इस शहर को तुम्हारे
 हम बेबसों के हक़ में कोई तो आगे आओ
"शैलेश" भी ये चाहें, पर्यावरण बचाओ....

©Shailesh Aggarwal पर्यावरण(पेड़ों का प्रश्न?)

DRx Virendra Prajapati

नाव का चलना #Gif

read more
ये नाव का चलना,मेरे दिल का मचलना
बड़ा अदभूत लगता है


 #gif नाव का चलना

nitsmit penshanwar

कष्टाची भाकर #sagarkinare #मराठीविचार

read more
कष्टाची ईमानंदारची भाकर जितकी खायला रूचकर वाटते तितकीच ती पचायला ही सोपी जाते... कारण आयत भेटलेल गोड जेवन नेहमी विकार काढत असते... म्हणुन कष्ट करा आणि स्पष्ट वागा

स्मितनित

©nitukolhe smitnit कष्टाची भाकर 

#sagarkinare

Ek villain

#पर्यावरण पर युद्ध का दुष्प्रभाव #Moon #Society

read more
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध लंबा छिनता जा रहा है युद्ध आराम करने वाला रोज कहीं से पीछे हटता हुआ नहीं दिख रहा रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने परमाणु हथियारों से संबंधित अपने टीम को हाई एलर्ट मोड पर रखने का आदेश दिया यदि दुर्भाग्यवश इस युद्ध में परमाणु हथियार का उपयोग किया गया तो उसे दुष्प्रभाव समूचे विश्व प्रभु का परमाणु बम से विस्फोट से 1 पॉइंट 6 से 3:00 करोड़ तेंदुलकर राकोड़ा करवाते हुए कई किलोमीटर तक लंबे समय के छा जाएगी जैसे धरती पर पड़ने वाली सूर्य की रोशनी आ सकती है बारिश हो सकती है फसलों के उत्पादन पर असर की आशंका बढ़ जाएगी नदी रन भुखमरी जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों ने धरती की रक्षा करने वाली ओजन परत पूरी चिन चिन हो जाएगी परमाणु विकिरण और आणविक तत्वों के कहर से यदि कोई जीवित रहा है तो उसे पराबैगनी किरणे समाप्त कर देंगे कुल मिलाकर युद्ध से करोड़ों वर्ष में विकसित हो सकता हो जाएगी आज विश्व में 50,000 से ज्यादा परमाणु हथियार हैं और प्रत्येक हथियार की क्षमता जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहर को एक झटके में विनाश करने के लिए उपयुक्त है

©Ek villain #पर्यावरण पर युद्ध का दुष्प्रभाव

#Moon

Poetry highlights

जिंदगी नाम की नाव.।। #boat #कोट्स

read more
ज़िन्दगी नाम की नाव तब डूब जाती है।
जब घमंड नाम की लहर आ जाती है।।

©Motivational guruji जिंदगी नाम की नाव.।।

#boat

Anuj Shastri

__यदि नाथ का नाम दयानिधि बै__🙏🙏🙏 #समाज

read more
mute video

ratankothari kothari । dangers

आज का दिन तेरे नाम जय भेरो नाथ बाबा #कविता

read more
ओम भैरवाय नमो नमः
शिड भैरवाय नमो नमा
अस्ट भैरवाय  नमो नम
भैरो बाबा भेरवा 
जय भरो नाथ

©ratankothari kothari आज का दिन तेरे नाम
जय भेरो नाथ बाबा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile