Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सांप्रदायिक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सांप्रदायिक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सांप्रदायिक.

यशवंत कुमार

नफ़रत

किसी से नजदीकियाँ बढ़ाऊँ तो डर लगता है ।
इस मर्ज़ की गिरफ़्त में सारा ही शहर लगता है।
उनके मीठे लफ़्जों में आज भरा इतना ज़हर है 
हलाहल का खौलता हुआ एक समंदर लगता है।
             है केवल मेरा ही हाल ऐसा  ये बात भी नहीं है ;
             कि ज़िंदगी ही अब ज़िंदगी से  उब -सी रही है।
             मंज़र हर गली का बदला बदला-सा दिखता है ;
             कहीं गोलियाँ चलती हैं  कहीं पत्थर उछलता है।
नज़र लगी है शहर को  जानता नहीं कौन है ?
शायद समय की माँग है करना धारण मौन है ;
यहाँ मुर्दों की उछल-कूद की परवाह किसे है !
और ज़िंदा कौम कब तलक ज़ुल्म सहता है ??
             जवानी में जोश अपना यूँ  व्यर्थ न ज़ाया कर ।
             सभी लौट कर आयेंगे फ़िर  अपने ही दर पर ।
             बरखुरदार !  बुढ़ी हड्डियों से काम ले तू अभी  ;
             कच्चे लोहे को फौलाद बनने में वक्त लगता है।I #सांप्रदायिकता #सांप्रदायिक_सौहार्द #सांप्रदायिक_हत्या

SHAYARA BANO

वक्त बढ़ता रहा
इंसानों के दिल से इंसानियत जाती रही।

#वर्तमान के साम्प्रदायिक दंगे।😔😔

©SHAYARA BANO #सांप्रदायिकता

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

शब्द छोटी बात गहरी कहूंगा,
चंदन गुप्ता तिरंगा यात्रा,
रिंकू शर्मा जय श्री राम,
ऐसे और भी ना जाने हैं कितनी और घटनाएं,
लेकिन लेकिन अरे हां लेकिन फक्कड़ हूं,
 इससे ज्यादा लिखूंगा तो सांप्रदायिक कहलाऊंगा।

©फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि सिन्टु तिवारी #फक्कड़ #सांप्रदायिक_कहलाऊंगा, #Nojoto #nojotoaap #nojotohindi

gaurav

हौस मोठी पांडुरंगा पाई आनंद सोहळ्याची ...
  वाट वाकडी पंढरीची ....
  नाम घोष मुखी सावळी मुर्ती स्यंभु ....
    पाऊले दर्शनास तुरुतुरू....
    थकली काया चालु कसा तुझ्या वारी...
      सोबत टाळ विना वारकरी.....
     टिळा बुक्का राई रखुमाई जणु माय माझी 
       दंग फुगडी ....
     फेरा आनंदाचा पाऊल राऊळी ......
      कर बोलवनी येईन पंढरी ...... #वारीपंढरीची 
#वारकरी 
#yqmarathi 
#सांप्रदायिक

Ek villain

#सांप्रदायिक टकराव का सही समाधान #EarthDay #Society

read more
पिछले 2 सप्ताह से तलवारे लहराई जा रही है जुबानी जंग देखी हुई है इसी दौरान रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शुभ यात्रा में शास्त्रों का प्रदर्शन हुआ इससे कोई जगह पर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है राजनीतिक दलों के बीच वाक युद्ध छिड़ गया आरोप प्रत्यारोप ने एक दूसरे को दोषी ठहराया जा रहा है सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्ष के 13 नेताओं ने एक बयान जारी कर चिंता जताई है कि देश में सांप्रदायिक तनाव की घटना बढ़ रही है और सरकार ने उन पर आंखें मूंद रखी हैं विपक्ष की इस कविताएं पर भाजपा अध्यक्ष बीड़ी पीने को लेकर कांग्रेसियों का एक द्वारा अल्पसंख्यकों से जुड़े लगा है इस वजह से देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारियों से सवाल फिर से सतह पर आ गए हैं यह सवाल जिन घोटालों की दृष्टि में उठे उन पर दोस्त ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच है इनमें से एक घटना मध्यप्रदेश के खरगोन

©Ek villain #सांप्रदायिक टकराव का सही समाधान

#EarthDay

Neeharika Neer

अल-कला, मुनासिब-उचित, सांप्रदायिक सौहार्द। #shauk #writer #Thoughts #BoneFire

read more
हर अल कमाने को मुनासिब नहीं होती,
कुछ शौक वजह बन जाते हैं जीने की,

©Neeharika Neer अल-कला, मुनासिब-उचित, सांप्रदायिक सौहार्द।
#shauk 
#writer 
#Thoughts 
#BoneFire

Priya Gour

मुझे इंतजार था ऐसे ही किसी फैसले का...
जो दोनों धर्मों को एक कर दे,
मुझे इंतजार था ऐसे फैसले का...
जो सारी लड़ाइयां मिटा दें,
हां मुझे इंतजार था ऐसे ही फैसले का...
जिसमें किसी का हक ना छीने,
हां मुझे इंतजार था ऐसे ही फैसले का...
जो हमारी सांप्रदायिक एकता को बनाए रखें,
मुझे इंतजार था ऐसे ही किसी फैसले का...
जो हमारे भारतवर्ष को अखंड बनाए रखे!!
जय हिंद जय भारत 🇮🇳 #सांप्रदायिक एकता #जयहिंद #जय भारत
#nojoto #nojotoapp #Nojotothought #Nojotohindi

S. Bhaskar

सांप्रदायिक सर्प #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqdada #yqhindi #yqbhaskar #yqdidichallenge

read more
सांप्रदायिक सर्प

ये तो सबको पता है कि अकेले आए थे और अकेले जाना है,
फिर क्यूं इस रंग मंच में नए रिश्ते बनाना है,
क्यों अपने आंसू किसी को दिखाऊं और किसी के लिए क्या बहाना है,
मन से अमीर बनिए तो दिखेगा की किसको कैसे आजमाना है।

दोस्ती करने में तो कभी आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा,
तब आपको अपने में वो साम्प्रदायिकता वाला सर्प भी नहीं डसेगा,
फिर जब निभाने कि बारी आयेगी तब ये सोच पर हावी होने  लगेगा,
ऊंच नीच का भेद तब जा के कहीं आपको समझ आने लगेगा।

लोग कहते है कि ऊंच नीच का फर्क अब मिटने लगा है समाजों से,
फिर कहां किसी से सुना कि मंत्र पढ़ा है शादी का नीच चमारों ने,
मानते है कि अमीर और गरीब दोनों में पाए जाते है,
पर कहां सम्मान में एक सा निभाए जाते है।

अब तक मुझे दोस्ती करने से भी डर सा लगता है,
चाहे कोई भी ही ये सर्प सबके मन में बसता है,
दिखाना कोई नहीं चाहता है यहां बदनामी के डर से,
पर सच अक्सर सामने आ जाता है ढके हुए दर से।

बुजुर्गों का कहना था कि जाति धर्म का भेद कभी नहीं मिटेगा,
हम नादान थे अब जा समझा हूं की भेद कहां दिखेगा,
नहीं रहना मुझे भी अब इन छोटी सोच वालों के संपर्क में,
जो बांट देते है अनायास है मुझको नीच वर्ग में। सांप्रदायिक सर्प
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqdada #yqhindi #yqbhaskar #yqdidichallenge

Prof Strange

फैसला जो भी आए | सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे | Supreme Court on Atodhya matter #कविता #SC #Ayodhya_matter

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile