Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'कविता रैना' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'कविता रैना' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'कविता रैना'.

Related Stories

    PopularLatestVideo

अनूप'बसर'

अनूप_बसर कविता रचना #

read more
एक बार और उलझना है तुमसे 🇮🇳"अब नहीं सहेंगे"🇮🇳

अब तक बहुत सहा,अब नहीं सहेंगे।
भारत माँ के आँचल पर,
एक भी दाग ना लगने देंगे।
जो डालेगा बुरी नजर,
उसकी आंखें हम नोंच लेंगे।
इसकी रक्षा की खातिर,
अपने प्राण न्योछावर कर देंगे।
परिस्थिति भले कैसी भी हों,
हम नहीं डरेंगे।
अब कोई कुछ भी कहेगा तो,
मुँहतोड़ जवाब हम देंगे।
मैदान चाहे कैसा भी हो,
हर बार की तरह जीतकर हम दिखाएंगे।
अब तक बहुत सहा,अब नहीं सहेंगे,
भारत माँ के आँचल पर,
एक भी दाग ना लगने देंगे। #अनूप_बसर
#कविता
#रचना
#

वो SabnamKhatoon

कविता, रचना #Path

read more
बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलिया कोय।


जो दिल खोजा आपना मुझमे बुरा न कोय।।




संत कबीर

©वो
SabnamKhatoon कविता, रचना
#Path

हिंदीवाले

रोज़ रोज़ मिटते है, फिर भी ख़ाक न हुए लगता है किसी अपने से मिलना बाकी है #रचना #हिंदी #लिखावट #कविता

Sarita Singh


 छाया है
 सन्नाटा
 मेरी भावनाओं में
 तभी तो आज कल 
 दिखती नहीं 
 मैं कविताओं में 
 डोर छूटती जाती हैं
 जीवन कि आशाओं से
 आजकल बात चीत बंद है
 मेरी अपनी ही रचनाओं से ... #सन्नाटा #जीवन #कविता #रचना

Manmanth Das

बसंत कविता रचना मन्मंथ

read more
ओस से भींगीं नम
 हुई नई हरी दूब, 
कोमल फसलें व
नव यौवन लिए
मंद मुसकाते हुए, 
कुछ पुष्प लताएँ
कोंपलों को समेटे
नए हरे पत्ते और
कलियाँ सकुचाते हुए , 
कल्लोलित खग वृंद 
मधुर प्रस्फुटित स्वर
में गुनगुनाते हुए,
अलसी रही झूम
प्रिय के स्वागत में
अपने हृदय के समस्त 
भाव बिछाते हुए, 
वसुंधरा धर रही
नित बसंती परिधान
 ऋतुराज की राह में
पलकें बिछाते हुए, 
आम्र कुंज से मधु
चुराकर मादक कोकिल
चिहुँक रही जाने कब से 
अपने प्रिय को बुलाते हुए, 
और उतारकर चादरें
धुंध की बसुधा देखो
झुरमुट से झांक रही
मानो देखा है उसने
पीले सरसों के पीछे 
से बसंत को आते हुए। 
                 मन्मंथ् ✍

©Manmanth Das #बसंत #कविता #रचना #मन्मंथ

Roshan Rdm

बहुत सुन्दर रचना का सागर हैं यह,
उसके कौमार्य पर या उसके सजकता पर,
लिखूं तो लिखूं किस बात पर।
अरे!!
किन शब्दों में गुथू , हर शब्दों मे बसा है यह।।

✍️ Roshan Rdm #रचना#poem#कविता#shayari

river_of_thoughts

Life@shadow कविताई कविता कवितांश

read more
Life is too short.. चल पड़ूं यूं ही
या दिल-वो-कदम रहूं थाम 
कि होगी बहुत जल्दबाजी अभी
या दम-ए-बाद-ए-सबा 
है बाक़ी अब भी ... ?

साया-ए-जिस्म ही जानता है
साया-ए-जिस्म को ही है खबर
जेहन-वो-जिगर में मेरे
बसा तू किस कदर।
@manas_pratyay #Life@shadow #कविताई #कविता #कवितांश

हिंदीवाले

तुम लाख बेखबर होने का दावा करो
ये दिल तो सब जानता है #ख़यालात #कहानी #रचना #लाइन #कविता

हिंदीवाले

लोरी दुनिया की सबसे सुंदर रचना माँ
के मुँह से निकला स्वर अबोध बालक 
को भी नींद के आगोश में ले जाता है #लोरी #माँ #रचना #हिंदी #कविता

हिंदीवाले

मोहब्बत के नशे में हमने उसे खुदा बना डाला,  और जब होश आया तो
देखा क्या
उसने किसी और को
अपना खुदा बना डाला #मोहब्बत#लफ्ज़ #रचना #हिंदी #कविता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile