Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुहागिनों के गीत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुहागिनों के गीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुहागिनों के गीत.

    PopularLatestVideo
044db6b26ffbe135b4a03259fc25de40

pearls of shayari

ज़िंदगी का गीत ओ मेरे मन-मीत सुनो!
मेरी जिंदगी का गीत सुनो।।
हवाओं में भेजी मेरी प्रीत सुनो।
तुम बन चुके हो मेरी रीत सुनो।।
मौत से नहीं मैं भयभीत सुनो।
जिंदगी हार दूँ, तुम हो मेरी जीत सुनो।।
ओ मेरे मन-मीत सुनो!
मेरी जिंदगी का गीत सुनो।। #जिंदगी #गीत #जिंदगीकागीत #प्रीत #मनमीत #रीत #भयभीत #जीत
79e936e769eacc6c5497c6ec2d76766b

anil.gangwar.1994000

गीत के गीत

गीत के गीत

1,707 Views

9db7be7496fcddce678ea94a67d2c2e1

Ekta Gour

मन ही मन गुन गुनाने लगी हुँ
हा मैं गीत गाने लगी हूँ
तुझे सुनकर मुस्कराने लगी हूँ
गीत खुशी के गाने लगी हूँ
आज मैं जी भर कर मुस्कुराने 
लगी हूँ
दुःखी चेहरे को गीत सुनाकर
हँसाने लगी हूँ
हा आज मैं गीत गाने लगी हूँ
 #सगीत #गीत #खुशी
4fd4eabb277d0ca2feb86e6680f97d45

Keyurika Gangwar

गीत मेरे मीत

गीत मेरे मीत #Poetry

106 Views

64b9b21a5bd45db0fb10c2c4d555a742

कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद

जीत का गीत

गीत घर  बैठे बैठे अब जीत का गुनगुनाना है

मंजिल  कहाँ  दूर   है  पास  ही  तो  जाना है

लगाना पता जीत का उम्मीद को साथ लेकर

हर इक को मंजिल हासिल करना सिखाना है

कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद जीत का गीत....कीर्तिप्रद

जीत का गीत....कीर्तिप्रद

15 Love

ff1ec1ef2bba8288aefea91bb7426f33

Anand Prakash Nautiyal tnautiyal

हर धुन में तुमको गुगुनाऊं,
हर पल मैं तुमको गांऊं,
मेरा गीत बनके रहना,
ओ मेरे मीत! मेरा संगीत बनके रहना।

©Anand Prakash Nautiyal tnautiyal
  #worldmusicday#संगीत#गीत#मीत
e3f5db99f8ae37a0af241c7311e58ef2

Sopiya_Uday

सोपिया! दुनियादारी देखकर,
हमनें नई बनाई है रीत।
अब जैसी तेरी घुघरी वैसे मेरे गीत।।

©Sopiya Uday #सोपिया
#दुनियादारी 
#रीत
#गीत
814896f9eb35333b3f56842c88569a2b

Aditya Gupta

आदित्य के गीत

आदित्य के गीत

33 Views

814896f9eb35333b3f56842c88569a2b

Aditya Gupta

आदित्य के गीत

आदित्य के गीत

27 Views

75dfa1af302caf78b04ad53eac916fe9

CK JOHNY

बहुत हो चुका बर्बादी का रोना
आज गीत आज़ादी के गायेंगे। 
बेरंग हो चुकी इस ज़िंदगी में 
आज हम तिरंगा इक रंग जायेंगे। 
कुर्बानी का रंग कुछ रंग अमन का
हरा भरा रंग भर देंगे अपने चमन का। 
हर तरफ खुशियों के फूल खिल जायेंगे। 

बहुत हो चुका बर्बादी का रोना
आज गीत आज़ादी के गायेंगे। 

गरीबों कुचलों के आँसू पोंचे
हाथ थाम उनका कुछ सोचें। 
हर हाथ को काम दें 
पैरों पर उन्हें खड़ा करें। 
अपने हिंदुस्तानी होने का हक अदा करें। 
देखो कैसे फिर सबके दिल मिल जायेंगे। 

बहुत हो चुका बर्बादी का रोना
आज गीत आज़ादी के गायेंगे। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़ 
15.08.2020
 आज़ादी के गीत

आज़ादी के गीत

0 Love

914add134d430362bd808f3283b87e04

Harish


मन होता है आज एक गीत गुनगुनाऊं।
कभी टूटी आसों में, धुंधलाती विश्वासों में,
नवजीवन की अहसास जगाऊं।
मन होता है आज, एक गीत गुनगुनाऊं।
कुछ रिश्तों की गांठों को, दिल में आयी बांटो को
फ़िर से एक बार सुलझाऊं,
मन होता है आज एक गीत गुनगुनाऊं।
कुछ अधूरी लकीरों को, द्वार पर खड़े फकीरों को,
 उनके मंज़िल तक पहुचाऊं।
मन होता है आज एक गीत गुनगुनाऊं।
उन हाथों की छुअन को, ममता की तपन को,
फ़िर एक बार अपने पास लाऊं।
मन होता है आज एक गीत गुनगुनाऊं।
अतीत में दबे गहरे, व्यतीत हुए बहुत ही सुनहरे,
उन खूबसूरत पन्नों को फ़िर आज वापस पाऊं।
मन होता है आज एक गीत गुनगुनाऊं। अतीत के गीत

अतीत के गीत

0 Love

c686d5f8b746651387352e6108ae3d7a

हेयर स्टाइल by mv

#झेंझी के गीत#

#झेंझी के गीत# #मीम

27 Views

a9b0f4cf5f8208646ad9f7e2090cb60b

vineet kumar yadav

हृदय के गीत

आओ ‘हृदय’ चलो अब चलकर लेते हैं सन्यास यहाँ

मार समय की पड़ी एक सी, पर्ण कुटी रजवाड़ो पर
दशरथ जैसे राजा तड़पे, खुद की गली किवाड़ों पर
राजतिलक होना होता है, हो जाता वनवास यहाँ
आओ ‘हृदय’ चलो अब चलकर लेते हैं........1

प्रेम भरी इस दुनियाँ में भी प्रेम पियासा रह जाता
राधा तो फिर भी जी लेती, कान्हा आधा रह जाता
प्रेम वियोगन मीरा का भी हो जाता उपहास यहाँ
आओ ‘हृदय’ चलो अब चलकर लेते हैं......2

तुमको प्रेम किया मीरा ने, राजपाट को खोकर
तुमने प्रेम किया राधा को, रहे रुक्मिणी लेकर
हाल तुम्हारा ऐसा कान्हा, मेरी कौन बिसात यहाँ
आओ ‘हृदय’ चलो अब चलकर...........3 हृदय के गीत

हृदय के गीत #कविता

5 Love

04e527a06e4a9af4f09e1f9fcaf86429

B.L Parihar

मैं बच्चों के कुछ गीत सुनाता हूँ उसको...!
उल्लास भरी वह मेरे संग-संग गाती है.......!! #बच्चों के गीत

#बच्चों के गीत

5 Love

b559e564dbb4584646d1347cb9418c7f

best psychiatrist

हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं 
जब से ख्वाबों में वो आने लगे हैं। प्यार के गीत

प्यार के गीत

31 Love

814896f9eb35333b3f56842c88569a2b

Aditya Gupta

आदित्य के गीत

आदित्य के गीत

27 Views

1cbf3de2c488bee3b66ba93ecb0ab5f0

सुभाष चन्द "लहरी"

प्रीत के गीत

प्रीत के गीत #कविता

57 Views

c6f0a103c373b9af4b03a71baf48e606

Amruta Sutar

It was raining outside सरसराती धुपने चुपके से कुछ कहा..
बादलों की घनी छावने रोकर सब कुछ कहा..
बिज़ली की कडकडाहट़ चमक उठी
धीरे से बुंदे भी महक़ उठी..
बादल गरजे ,बिज़ली चमकी,बुंदे बरसने लगी
सावन आया सावन आया
कोयल गाने लगी
मयुर पंख पसारे नाचने लगा..
बुंदे बिखरने लगी
मिट्टी नाचने लगी 
गिला आंगन गिली मिट्टी बाह़ पसारे खड़ी रही
मौसम आते रहे
मौसम जाते रहे 
पतझ़ड की मौनी डाल पे वक्तने बेवक्त करवट ली
गिरते रहे पत्ते आंगन की सेजपे
सजते रहे फुल पतझ़ड में भी डाल पे
फिर सावन की सरसराती धुपने करवट बदली 
बादलों की बिस्तर में से बिजली चमक उठी..
सावन आया सावन आया.. बारिश के गीत

बारिश के गीत #poem

4 Love

669c94a3f978a8f6084e5bd392c87e7d

Rajni Bala Singh (muskuharat)

कुछ कहते क्यों नहीं
पास बैठे हो मुस्कुराते क्यों नहीं
रूसवाईयों में ज़िन्दगी गुजर गई
जो वख़्त बचा है
उसमें प्यार के गीत 
गुनगुनाते क्यों नहीं

©Rajni Bala Singh (muskuharat) #प्यार के गीत

14 Love

752523f1671a531ba939ded7d9afd595

Vivek




मन के गीत
देह पे बहे झरने की तरह
जल के दर्पण में शब्दों ने अपना
सिंगार देखा
हर वर्ण ने अपना रूप देखा
लेखनी ने अपना प्यार देखा...!!!

©Vivek
  #मन के गीत

#मन के गीत #कविता

27 Views

cd63c0dbc92056fa2f87b9956b291498

Diwan G

मुझे पता है कि एक दिन, मैं जीत जाऊंगा।
गम का रोना छोड़के, खुशी के गीत गाऊंगा।

©Diwan G #गम #खुशी #जीत #गीत #माहर_हिंदीशायर
f37038d36e5d278f177778994fc63277

Naz ji

उसने कहा हम जल्द ही वापस लौट आयेंगे ऐ  नाज़
आज मुद्दत गुज़र गयी है उन्हे देखे हुए मगर...... आ लौट के आजा मेरे मीत तुझे मेरे गीत बुलाते हैं....

आ लौट के आजा मेरे मीत तुझे मेरे गीत बुलाते हैं....

9 Love

07d07b740870584b75cd1ae5bc801abf

Amit Shandilya





मैं तुम्हें अपना बना लूँ बस यही चाहत नहीं
मैं तुम्हारे प्रेम को भी जीत जाना चाहता हूँ। 
गीत बस तुझपर लिखूँ बस यही चाहत नहीं
मीत मैं तुमको हमेसा गुनगुनाना चाहता हूँ।। #प्रेम #गीत #मीत #गुनगुनाना #मोहब्बत
d73f4677a5fe209c0d85a82a35a61bb7

Suraj Tiwari

खुशियों के गुप्तचर - गीत

खुशियों के गुप्तचर - गीत

37 Views

9c629d6af4119c3c5402b931f3247bcc

Madhvi Haritas

इस गीत के माध्यम से कुछ वास्तव में प्यार करने वालो पुरूषो की भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश कर रही हू, किस तरह एक पुरूष को भी जरूरत होती है के कोई मनचाहा उसका हाथ थामे,


जिंदगी के सफर में तुम हमारा साथ दे देना, 
लडखडाए कदम जब भीतुम अपना हाथ दे देना, 
बहुत तंगदिल हैं दुनिया ये मुहब्बत को ना समझेगी
बहुत तंगदिल हैं दुनिया ये मुहब्बत को ना समझेगी
ज्यों टूट जाऊ बिखर कर में तुम अपना प्यार देदेना ....

घिरा हू मै तो रिश्तो में, मगर मन ये अकेला है ,
भटकता तनहा गलियोमे,अजब दुनिया का मेलाहैं
तुम आकर थाम लो मुझको, कही मै गुम ना हो जाऊ
तुम आकर थाम लो मुझको, कही मै गुम ना हो जाऊ
जताना प्यार तुम ऐसे, मिटे गम जो भी झेलाहै...,

नहीं कहता किसी से मै,क्या मेरे दिल मे चलता है, 
दर्द हो चाहे मन भीतर, ये चेहरा यू ही हंसता है, 
तुम करना माफ गुस्से को, कभी कुछ तुम से कह जाऊ
तुम करना माफ गुस्से को, कभी कुछ तुम से कह जाऊ
जरा कुछ ऐसे समझाना, जैसे दिन मान बदलता है....

कहाँ हो तुमचली आओ,जरापायल भी झनकाओ
वो हाथो में रची मेंहदी, जरा चूडी़ को खनकाओ, 
तेरे आँचल में सर रख कर, मुझे कुछ ऐसे सोना है
तेरे आँचल में सर रख कर, मुझे कुछ ऐसे सोना है
मिट जाऐ थकन सारी, जरा सर को तो सहलाओ, 

माधवी हरितस गीत पुरूषो के लिए

गीत पुरूषो के लिए

8 Love

6da4314785903a95f2ed35109315645d

parama rathore

ज़रूरी है  ऐ भुंइया के लालन बेटा तै तो सिधवा लाल रे इहे करम हे इहे धरम हे इहे गंगा धाम  रे







                                           

                                   P💕B

©parama rathore छत्तीसगढ़ के पावन गीत

छत्तीसगढ़ के पावन गीत #समाज

8 Love

3f246558884b1f2e24ae1e846a350243

Brandavan Bairagi "krishna"

।। गाओ खुशी के गीत ।।
झूमो नाचो गाओ खुशी के गीत।
मन मे सबसे आज बढालो प्रीत।
कल किसने देखा कौन कहा बिछड़े।
रह जायेगी सिर्फ निशानी जो है अपना मीत।
तेरा मेरा करते करते जाती उमरिया बीत।

बृन्दावन बैरागी"कृष्णा"

©Brandavan Bairagi "krishna"
  #गाओ खुशी के गीत

#गाओ खुशी के गीत #कविता

166 Views

325f47babe8b5a2d99df3a7b9ffd8e61

Rajinder Raina

गाओ खुसी के गीत

गाओ खुसी के गीत

790 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile