Nojoto: Largest Storytelling Platform

New औरस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about औरस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, औरस.

Related Stories

    PopularLatestVideo
6620b6e452ae93a9bd92f8cbdeecf61b

SURAJ RAM

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा प्यासे के पास चल कर  समुंदर भी आएगा यू थक के न बैठ ना ये मंजिल के मुसाफिर मंजिल भी मिलेगी मिलने का मजा भी आयेगा

©SURAJ RAM
  #सीखन#औरसिखाना
34c0f7bb28bc9dcda335a373760cd2ae

Pawan Dvivedi

#meradil# औरसाहेब

#meradil# औरसाहेब #Love

36 Views

9a52575829d69c3706440a45ebdd9700

Pratham bhardwaj

जिंदगी की दौड़ मे कुछ देर से चला हूं 
          
        पर उनसे मैं भला हूं जो अभी सो ही रहे हैं।।

    
             ~ Pratham bhardwaj #NojotoQuote औरसो बेटा
#nojo #nojolove

औरसो बेटा #nojo #nojolove

8 Love

cd2ed0c3145b6f5137888adfc2fd06a8

bhishma pratap singh

योग है उत्तम एक साधना, सर्वोत्तम जीवन की।
इससे हो सकतीं हैं पूर्ण, अभिलाषाएँसब मन की।।
योग के हैं कुछ नियम, जो हमको सिखलाते अनुशासन।
करें योग हम नियमित मन से, छोड़ व्यर्थ का भाषण।।
ढेरों उदाहरण योगी, लोगों के पासकते हैं।
आपको जो उपयुक्त लगें, उनको अपना सकते हैं।।
मान चुका विज्ञान मनुज का, साथ वर्ष का जीवन।
किन्तु योग अपनाकर निश्चित, शतक लगा सकते हम।।
योग को अपनाकर हम सारे, रोग भगा सकते हैं।
थोड़ा योग करें तो कंचन, काया पा सकते हैं।।
जिसने रोग अपनाया उसने, हर रोग दूर भगाया।
प्रियजनों ये ही तो है, इस सुन्दर योग की माया।।

धन्यवाद।

©bhishma pratap singh #योग_एक_उत्तम_साधना#काव्य संकलन#
हिन्दी रचना#भीष्म प्रताप सिंह#सीखना औरसिखाना#YogaGoodHealth
#अक्टूबर क्रिएटर

#योग_एक_उत्तम_साधना#काव्य संकलन# हिन्दी रचनाभीष्म प्रताप सिंहसीखना औरसिखानाYogaGoodHealth #अक्टूबर क्रिएटर #जानकारी

17 Love

41d118899e30449d9543d6a98ff61ef7

N S Yadav GoldMine

जैसे अभिमन्‍यु से शत्रुवीरों का संहार करने वाले परीक्षित का जन्‍म हुआ है, उसी प्रकार सुरथ से यह मेरा महाबाहु पौत्र उत्‍पन्‍न हुआ है !!                      🌹{Bolo Ji Radhey Radhey}🌹
महाभारत: -आश्‍वमेधिक पर्व (अनुगीता पर्व) अष्‍टसप्‍ततितम अध्याय: श्लोक 18-35 

🎑 साथ ही विजय की अभिलाषा लेकर आक्रमण करने वाले उन सैन्‍धव योद्धाओं के मस्‍तकों को वे झुकी हुई गांठ वाले भल्‍लों द्वारा काट काट कर गिराने लगे। उनमें से कुछ लोग भागने लगे, कुछ लोग फिर से धावा करने लगे और कुछ लोग युद्ध से निवृत्‍त होने लगे। 

🎑 उन सबका कोलाहल जल से भरे हुए महासागर की गम्‍भीर गर्जना के समान हो रहा था। अमित तेजस्‍वी अर्जुन के द्वारा मारे जाने पर भी सैन्‍धव योद्धा बल और उत्‍साहपूर्वक उनके साथ जूझते ही रहे। थोड़ी ही देर में अर्जुन ने युद्ध स्‍थल में झुकी हुई गांठ वाले बाणों द्वारा अधिकांश सैन्‍धव वीरों को संज्ञा शून्‍य कर दिया। उनके वाहन और सैनिक भी थकावट से खिन्‍नहो रहे थे। 

🎑 समस्‍त सैन्‍धव वीरों को कष्‍ट पाते जान धृतराष्‍ट्र की पुत्री दु:शला अपने बेटे सुरथ के वीर बालक को जो उसका पौत्र था, साथ ले रथ पर सवार हो रणभूमि में पाण्‍डुकुमार अर्जुन के पास आयी। उसके आने का उद्देश्‍य यह था कि सब योद्धा युद्ध छोड़कर शान्‍त हो जाय। 

🎑 वह अर्जुन के पास आकर आर्त स्‍वर से फूट फूटकर रोने लगी। शक्‍तिशाली अर्जुन ने भी उसे सामने देख अपना धनुष नीचे डाल दिया। धनुष त्‍यागकर कुन्‍तीकुमार ने विधिपूर्वक बहिन का सत्‍कार किया और पूछा बहिन! बताओ, मैं तुम्‍हारा कौनसा कार्य करूं ? तब दु:शला ने उत्‍तर दिया- भैया! भरतश्रेष्‍ठ! यह तुम्‍हारे भानजे सुरथ का औरस पुत्र है। 

🎑 पुरुष प्रवर पार्थ! इसकी ओर देखो, यह तुम्‍हें प्रणाम करता है। राजन! दु:शला के ऐसा कहने पर अर्जुन ने उस बालक के पिता के विषय में जिज्ञासा प्रकट करते हुए पूछा 

🎑 बहिन! सुरथ कहां है ? तब दु:शला बोली- भैया! इस बालक का पिता वीर सुरथ पितृशोक से संतप्‍त और विषा से पीड़ित हो जिस प्रकार मृत्‍यु को प्राप्‍त हुआ है.

🎑 निष्‍पाप अर्जुन! मेरे पुत्र सुरथ ने पहले से सुन रखा था कि अर्जुन के हाथ से ही मेरे पिता की मृत्‍यु हुई है। इसके बाद जब उसके कानों में यह समाचार पड़ा कि तुम घोड़े के पीछे पीछे युद्ध के लिये यहां तक आ पहुंचे हो तो वह पिता की मृत्‍यु के दु:ख से आतुर हो अपने प्राणोंका परित्‍याग कर बैठा है।

🎑 अनघ! अर्जुन आये इन शब्‍दों के साथ तुम्‍हारा नाममात्र सुनकर ही मेरा बेटा विषाद से पीड़ित हो पृथ्‍वी पर गिरा और मर गया। प्रभो! उसको ऐसी अवस्‍था में पड़ा हुआ देख उसके पुत्र को साथ ले मैं शरण खोजती हुई आज तुम्‍हारे पास आयी हूं। ऐसा कहकर धृतराष्‍ट्र पुत्री दु:शला दीन होकर आर्त स्‍वर से विलाप करने लगी। उसकी दीन दशा देखकर अर्जुन भी दीन भाव से अपना मुंह नीचे किये खड़े रहे। 

🎑 उस समय दु:शला उनसे फिर बोली- भैया! तुम कुरुकुल में श्रेष्‍ठ और धर्म को जानने वाले हो, अत: दया करो। अपनी इस दुखिया बहिन की ओर देखो और भानजे के बेटे पर भी कृपादृष्‍टि करो। मन्‍दबुद्धि दुर्योधन और जयद्रथ को भूलकर हमें अपनाओं। जैसे अभिमन्‍यु से शत्रुवीरों का संहार करने वाले परीक्षित का जन्‍म हुआ है, उसी प्रकार सुरथ से यह मेरा महाबाहु पौत्र उत्‍पन्‍न हुआ है।

©N S Yadav GoldMine #Dark जैसे अभिमन्‍यु से शत्रुवीरों का संहार करने वाले परीक्षित का जन्‍म हुआ है, उसी प्रकार सुरथ से यह मेरा महाबाहु पौत्र उत्‍पन्‍न हुआ है !!

#Dark जैसे अभिमन्‍यु से शत्रुवीरों का संहार करने वाले परीक्षित का जन्‍म हुआ है, उसी प्रकार सुरथ से यह मेरा महाबाहु पौत्र उत्‍पन्‍न हुआ है !! #पौराणिककथा

5 Love

366732aef58e307f2d28aee07dd9638d

Vishnu Dutt Ji Maharj

 मित्रों,,,आज आपको एक ऐसे कथा के बारे में बताने जा रहा हूँ,, जिसका विवरण संसार के किसी भी पुस्तक में आपको नही मिलेगा,,और ये कथा सत प्रतिशत सत

मित्रों,,,आज आपको एक ऐसे कथा के बारे में बताने जा रहा हूँ,, जिसका विवरण संसार के किसी भी पुस्तक में आपको नही मिलेगा,,और ये कथा सत प्रतिशत सत

5 Love

24eb42976fb2e22880cc02886e986a13

Rita Kanwar

💞💦पानी जैसी होती है औरत की शख्सियत,जो उसमे मिलाओगे वैसे ही बन जाती हैं।
💨प्यार, वफा, या धोखा

©Rita Kanwar 
  औरत और पानी

औरत और पानी #विचार

47 Views

77e84403cc98afb883785e2da5b38f37

Hemlatadew08

🌳🦚आज की कहानी🦚🌳


💐💐औरत और साधु💐💐



एक औरत अपने घर से निकली, उसने घर के सामने सफ़ेद लम्बी दाढ़ी में तीन साधू-महात्माओं को बैठे देखा। वह

उन्हें पहचान नही पायी।


उसने कहा, ” मैं आप लोगों को नहीं पहचानती, बताइए क्या काम है ?”

” हमें भोजन करना है।”, साधुओं ने बोला।

” ठीक है ! कृपया मेरे घर में पधारिये और भोजन ग्रहण कीजिये।”

” क्या तुम्हारा पति घर में है ?”, एक साधू ने प्रश्न किया।

“नहीं, वह कुछ देर के लिए बाहर गए हैं।” औरत ने उत्तर दिया।

“तब हम अन्दर नहीं आ सकते “, तीनो एक साथ बोले।

थोड़ी देर में पति घर वापस आ गया, उसे साधुओं के बारे में पता चला तो उसने तुरंत अपनी पत्नी से उन्हें पुन: आमंत्रित करने के लिए कहा। औरत ने ऐसा ही किया, वह साधुओं के समक्ष गयी और बोली,” जी, अब मेरे पति वापस आ गए हैं, कृपया आप लोग घर में प्रवेश करिए!”

” हम किसी घर में एक साथ प्रवेश नहीं करते।” साधुओं ने स्त्री को बताया।

” ऐसा क्यों है ?” औरत ने अचरज से पूछा।

जवाब में मध्य में खड़े साधू ने बोला,” पुत्री मेरी दायीं तरफ खड़े साधू का नाम ‘धन’ और बायीं तरफ खड़े साधू का नाम ‘सफलता’ है, और मेरा नाम ‘प्रेम’ है। अब जाओ और अपने पति से विचार-विमर्श कर के बताओ की तुम हम तीनो में से किसे बुलाना चाहती हो।”



औरत अन्दर गयी और अपने पति से सारी बात बता दी। पति बेहद खुश हो गया। “वाह, आनंद आ गया, चलो जल्दी से ‘धन’ को बुला लेते हैं, उसके आने से हमारा घर धन-दौलत से भर जाएगा, और फिर कभी पैसों की कमी नहीं होगी।”

औरत बोली,” क्यों न हम सफलता को बुला लें, उसके आने से हम जो करेंगे वो सही होगा, और हम देखते-देखते धन-दौलत के मालिक भी बन जायेंगे।”

“हम्म, तुम्हारी बात भी सही है, पर इसमें मेहनत  करनी पड़ेगी, मुझे तो लगता ही धन को ही बुला लेते हैं।”, पति बोला।

थोड़ी देर उनकी बहस चलती रही पर वो किसी निश्चय पर नहीं पहुच पाए, और अंतत: निश्चय किया कि  वह साधुओं से यह कहेंगे कि धन और सफलता में जो आना चाहे आ जाये।

औरत झट से बाहर गयी और उसने यह आग्रह साधुओं के सामने दोहरा दिया।

उसकी बात सुनकर साधुओं ने एक दूसरे  की तरफ देखा और बिना कुछ कहे घर से दूर जाने लगे।

” अरे ! आप लोग इस तरह वापस क्यों जा रहे हैं ?”, औरत ने उन्हें रोकते हुए पूछा।

” पुत्री, दरअसल हम तीनो साधू इसी तरह द्वार-द्वार जाते हैं, और हर घर में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं, जो व्यक्ति लालच में आकर धन या सफलता को बुलाता है हम वहां से लौट जाते हैं, और जो अपने घर  में प्रेम का वास चाहता है उसके यहाँ बारी- बारी से हम दोनों भी प्रवेश कर जाते हैं। इसलिए इतना याद रखना कि जहाँ प्रेम है वहां धन और सफलता की कमी नहीं होती।”, ऐसा कहते हुए धन और सफलता नामक साधुओं ने अपनी बात पूर्ण की।

💐💐💐


सदैव प्रसन्न रहिये।
जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।

🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏

©Hemlatadew08
  #औरत और साधु

#औरत और साधु #प्रेरक

27 Views

5d2bdda104a4b7805fc81300c338884e

Ayush Yadav

#चाय और #चरस
0be35ad957e4be8fda8f3c42bd7b3ba8

Saurav Das

कहाँ गई वो ओस,जो हर रोज बरस रहा है! 

मेरी नजरें,एक प्याला चाय को तरस रहा है!!

©Saurav Das #ओस 
#बरस 
#नज़र 
#चाय 
#तरस 
#Shades
bc5979d280b68eaa167a276eeb4cadfb

RITU

भटकते हुए जिंदगी निकल जायेगी
किनारों से टकरा लहरे थक जायेगी
क्या पता था कि आंखे तरस जायेगी 
 दरस ना हुए तेरे मौत भी लौट जायेगी

©RITU #mountain 
,#दरस
#आंखे
#तरस 
#दीदार 
#मौत
64db16ef46efa0897aecf9b54118a248

P A hashmi

एक साथ चार महिलाएं थीं और बिलकुल खामोश थीं 🤣😂

©P A hashmi औरत और खामोश रहे इससे बड़ा झूठ कोई और नहीं #औरत

औरत और खामोश रहे इससे बड़ा झूठ कोई और नहीं #औरत #कॉमेडी

7 Love

5f103c00fe9c2a8268ef72538ec2c553

Shayar Aman

गाँव मे सभी मर्द 
औरत को कमजोर 
समझते है
मर्द को पता ही नही की
औरत के अंदर दुर्गा-माँ
की शक्ति होतीं है
औरत घर के सारे काम करती है 
मर्द को लगता है की औरत बस
 घर के काम कर सकती है

औरत के अंदर बहुत शक्ति होती हैं
वो घर के काम और बार के काम भी
 कर सकती हैं,बच्चे को भी सऺभाल 
थी है

©Aman Malik औरत और मर्द
#freebird

औरत और मर्द #freebird #बात

6 Love

30eb152de05a6268c7807710311e9ad3

तुम्हारी झल्ली

औरत और मर्द 🌸

औरत और मर्द 🌸

36 Views

59795fa45d5ef199165776415bd96a3c

Sonam kuril

मर्दों की लड़ाई में माँ बहने पिस जाती है ,
बड़े ही अभद्र अपशब्दों से बहन बेटी तक पहुंच जाते है ,
न वक़्त कल सुधरा था न आज बदला है ,
माँ बहन के नाम पर सारे मर्दों का मुँह सिला है ,
धरने पर बैठी औरत , माना की तेरी अपनी नहीं ,
पर खुद के अहम के लिए ,
उसके चरित्र को ललकारना , तेरी मर्यादा तो नहीं ,
कहता है खुद को देशभक्त वो ,
नजरों में उनकी माँ बेटियों के लिए तनिक भी सम्मान नहीं ,
क्या हिन्दू क्या मुस्लिम ,
सुन जरा औरत के बिना तेरा कोई वजूद नहीं ,
तू मर्द किस काम का जो निगाहों में तेरी औरत के लिए इज्जत नहीं,
नोच लेता है छातियां , उसको ही तवायफ पुकारता ,
जिसके आँचल की छाँव में पला ,
उसको ही गलियों से नवाजता ,
वाह रे ये दोगलापन तेरा ,
किस बात पर तुझको गुमान है ,
रात के अँधेरे में जो करते औरतों का शिकार है,
घर में जो न टीकते कदम एक पल को तेरे ,
न हो औरत तो वो घर बन जाये शमशान से ,
जानता सब फिर न जाने हर दोष मढ़ता ,
क्यों औरत के नाम पे ,
रुक जा , ठहर या संभाल जा ,
याद रख कमजोर नहीं औरत 
जो  तेरी बद्सलूकियाँ सहती है ,
वो चुप है क्यूंकि वो माँ होती है |
SONAMKURIL औरत ,माँ और सम्मान

औरत ,माँ और सम्मान

39 Love

c2b68ccb7593b1db2e13f1ad0c1f9619

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

इश्क़ करने के लिए खुद़ा ने औरत तो बनाया है
पर मुख्य कई बात उसने हर एक से छुपाया है
जो कोई इन्सान धोखा करेंगे औरत से अपना 
उन्हें ग़जे शक्लें दिखाई देगा आइने में अपना
मोटे -मोटे शीशे के लगे आँखों पर चश्म़े होंगे
अश्क़े बहेंगी आँखों से थोबड़े इतने गंदे होंगे

©Anushi Ka Pitara #इश्क़ #और #औरत 

#Women
22d6717ff07e680a6b38171d8f02c990

Aryan

गरज़ जाऊ आ इतना प्यार दे,
बरस जाऊ आ इतना प्यार दे,
लगा गले कुछ इस तरह मुझे,
तरस जाऊ आ इतना प्यार दे । #गरज़ #बरस #तरस #प्यार #nojoto #nojotohindi #nojotoshayari
5443878233a5d9e46f311266f9edbb49

kareem malik

 एक औरत और उसकी ख्वाहिशे

एक औरत और उसकी ख्वाहिशे #nojotophoto

12 Love

be69dcfc7076531a824f8b3987757487

Sonal Gupta

पुरुष दोस्त और औरत

#krishna_flute

पुरुष दोस्त और औरत #krishna_flute #Life_experience

45 Views

c9155725baf0dbfd5e9cd2b7038f18b6

Suman Simi

औरत का मान और सम्मान

औरत का मान और सम्मान #समाज

127 Views

981825776f597a653074b517953ad0ce

Saud Ansari

ए बारिश बरस.. बरस... और बरस !

आज तू उसकी यादों को बहा लेजा !! ए बारिश बरस.. बरस... और बरस !

आज तू उसकी यादों को बहा लेजा !!

ए बारिश बरस.. बरस... और बरस ! आज तू उसकी यादों को बहा लेजा !!

7 Love

cf746cefddffc1356ae73ff119a5568a

Sunil Kumar

मेघ तु कहीं और बरस जा

मेघ तु कहीं और बरस जा #शायरी

1,375 Views

605b06cd5a355062286afa4281232d1d

Shivani Gautam

सबको मेरे बोल के गलत बात जताने के ढंग से नफ़रत है 
पर कोई ये नहीं समझता कि मुझे चुपचाप नहीं आता रहना जो कहना मुख पर कहना यही औरो में और मुझ में फर्क हैं।। #मुझमें और औरो में फर्क #nozotohindi

#मुझमें और औरो में फर्क #nozotohindi #बात

4 Love

8ddecc2bb5d0ea327561d2526957bde4

Anis Akhtar

#SportsWomen औरत और मर्द क्या फर्क है

#SportsWomen औरत और मर्द क्या फर्क है #प्रेरक

47 Views

9151f02eec662d0c3ccb0b3134a0ff4c

Ashab Khan

मर्द कि सोच और औरत कि इज्जत...

हमारा मर्द समाज औरत को रंडी बेहया जिस्मफरोश जैसे नाम देने मे थोड़ा सा भी झिझक महसूस नहीं करता , और अपनी हवस पूरी करने को मर्द जुर्म नहीं समझता.लेकिन अफसोस औरत का अपनी मनपसंद जिंदगी जीना मर्द को बुरा लगता है.मर्द जिस्मफरोश के अड्डे पर जाता भी है उसके जिस्म से अपनी हवस कि आग को मिटाता भी है और आग मिटते ही अक्सर उसे गाली भी देता है और धिक्कार कि नजर से देखता भी है.और उसे समाज कि गंदगी भी समझता है.मगर जब मर्द अपने दिमाग से हवस वाला मीटर बंद करता है थोड़ा जोर देता है तब उसे अपनी गलती का एहसास होता है कि वो बेचारी तो अपना पेट पालने के लिये जिस्म बेचती है. मगर वो तो अपनी हवस कि आग बुझाने के लिये उसके पहलू मे आके लेटा था.यही वजह है कि उपर से संस्कारी बनने का ढोंग करने वाले मर्द जिस्मफरोश के पास जाता तो है अपनी आग बुझाने मगर अपनी सराफत छूपाने के लिये उसे बुरा कहता है.वैसे मर्द कई तरह कि औरतों से नाजायज सम्बन्ध बनाता है और उसकी खूबसूरती से आनन्द भी लेता रहते हैं .मगर अफसोस अगर कोई औरत उनपर प्रेम जाहिर करती है तो उसे यह मर्द बेहया और घटिया किस्म कि औरत समझते हैं शायद उन्हें यह पता नहीं होता कि औरत उनकी किस अच्छाई या काबिलियत कि वजह से पसंद करतीं हैं इस लिये मर्द को उन औरतों को घटिया नहीं कहना चाहिये जो उन्हें पसंद करती हैं या उनके पास आती हैं घटिया तो मर्द खुद है जो औरत कि अच्छाई देखने के बेजाये उसको बस अपनी जरूरत का सामान समझता है जबकि वो औरतें उसकी किसी न किसी अच्छाई को पसंद करती हैumt...
जारी है...
Ashab Khan मर्द कि सोच और औरत कि इज्जत...

मर्द कि सोच और औरत कि इज्जत... #कहानी

5 Love

2c3aa460135967053806f6b8f430a161

ek musafir

कुछ लोगों को दूसरों का घर बर्बाद करके , पता नहीं क्या सुख मिलता है इसीलिए शायद वोह लोग खुद भी कभी खुश नहीं रहते क्युकी एक ना एकदिन उनकी खुद की औलाद उनको दो लाते मार कर उनको बर्बाद कर देगी ।
यह हाय कभी खाली नहीं जाती।किसी की भी ।

©ek musafir #Flower #समाज और दूसरी औरत 
#viral #trending #नोजोटो
91a83b7cc23479313cc31ab03f953f19

Dr.Minhaj Zafar

Happy Doctors Day

वो भले मुंह से न बोलें दिल की ख़ाहिश है यही
डाक्टर को शह्र का हर मर्द ओ ज़न ill चाहिए
रात दिन करते हैं मेहनत ताके सब healthy रहें
बदले में थोड़ी दोआऐं थोड़ा सा bill चाहिए
मार खाते हैं मगर फिर भी वो करते हैं इलाज
डाक्टर बनने की ख़ातिर मोम सा दिल चाहिए
  #doctorsday #yqdidi 
मर्द ओ ज़न - मर्द और औरत

#doctorsday #yqdidi मर्द ओ ज़न - मर्द और औरत

0 Love

8cc979de6b382fb2437abd6828c9ba61

Divyanshu Pathak

जब अचानक से मौसम बदल जाए तो,
मुझे तेरी याद आती है।
पल भर के लिए ही सही पर उस दिन,
बरसात जरूर आती है।
सबको सुकून मिलता है पर मुझसे मेरी,
नींद रुठ जाती है।
तेरी यादों की हवाएं मेरा दिल सुलगाके,
बड़ा धुँआ उठाती है।
तन्हां हूँ अकेला हूँ सोचकर रह जाता हूँ,
फिर भी अंधेरे में तेरी परछाई नजर आती है।
कम्बख्त दिल मानता नहीं बात मेरी,
रूह की गहराई से एक आह!
निकलती जाती है। जाह्नवी.... आज फिर तेरी याद एक बदली बन कर बरस गई ।
और मेरी आँखें नींद के लिए तरस गई ।.....😢😢😢

जाह्नवी.... आज फिर तेरी याद एक बदली बन कर बरस गई । और मेरी आँखें नींद के लिए तरस गई ।.....😢😢😢

0 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile