Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वारू Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वारू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वारू.

Related Stories

    PopularLatestVideo

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

कीर्ति स्पेशल गीत :- तुझ पे ही मैं जीवन वारूँ , आजा तेरी नज़र उतारूँ ।। सोंच रहा हूँ बैठा बेटी , कैसे तेरा भाग्य सँवारू ।। तुझपे ही मैं जीवन #कविता

read more
कीर्ति स्पेशल गीत :-

तुझ पे ही मैं जीवन वारूँ , आजा तेरी नज़र उतारूँ ।।
सोंच रहा हूँ बैठा बेटी , कैसे तेरा भाग्य सँवारू ।।
तुझपे ही मैं जीवन वारूँ ...

वेद पुराण सभी तुम जानों , कौन है राम उन्हें पहचानो ।
गीता रामायण की बाते , पढकर उनको तब सच मानों ।।
अच्छे सब संस्कार दिलाऊ , तुझको सब अधिकार बताऊँ ।
तेरी प्यारी-प्यारी सूरत , सुबह शाम मैं नित्य निहारूँ ।
तुझपे ही मैं जीवन वारूँ ....

तेरे खातिर तो मैं बेटी , इस दुनिया से भी लड़ जाऊँ ।
बन जाना तू रानी लक्ष्मी ,  आ तुझको तलवार सिखाऊँ ।।
अपनी रक्षा स्वयं करो तुम , इतनी विद्या तुम्हें दिलाऊँ ।
अपनी खातिर जितने कह दे , उतने आज रूप मैं धारूँ ।।
तुझपे ही मैं जीवन वारूँ ....

पढ़कर लिखकर पापा देखो , मैं तो सारे नियम निभाऊँ ।
बनूँ डाँक्टर य अब मैं नेता , सबको तेरी बात बताऊँ ।।
पढ़ ले बेटी जितना पढ़ना , तेरी खातिर तो बिक जाऊँ ।
जब तक तू कुछ नही बनेगी , देख नहीं मैं स्वर्ग सिधारूँ ।
तुझपे ही मैं जीवन वारू...

तेरे बिन तो जीवन मेरा , जैसे जग सूना बिन पानी ।
तू मेरे जीवन में आकर , कर दी है ये अमर कहानी ।।
क्षण-क्षण तुझको बढ़ता देखूँ  , मन ही मन मैं फिर हर्षाऊँ ।
अन्त समय में दूल्हा लाकर , उससे तेरा ब्याह रचाऊँ ।।
तुझपे ही मैं जीवन वारूँ....

तुझपे ही मैं जीवन वारूँ , आजा तेरी नज़र उतारूँ ।
सोच रहा  हूँ बैठा बेटी , कैसे तेरा भाग्य सँवारू ।।

२२/०६/२०२३   -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR कीर्ति स्पेशल गीत :-

तुझ पे ही मैं जीवन वारूँ , आजा तेरी नज़र उतारूँ ।।
सोंच रहा हूँ बैठा बेटी , कैसे तेरा भाग्य सँवारू ।।
तुझपे ही मैं जीवन

#maxicandragon

#farmersprotest टोटी, चम्मच टोपी एसी टायर पंचर ईंटा अद्धा सरिया लोहा लंकड पत्थर सायकल वायकल लालटेन फालटेन राशन पानी दारू वारू सोफा चादर ये #Sadharanmanushya

read more
टोटी, चम्मच टोपी एसी टायर पंचर
ईंटा अद्धा सरिया लोहा लंकड पत्थर
सायकल वायकल लालटेन फालटेन
राशन पानी दारू वारू सोफा चादर 
ये किसान आंदोलन है साहब
चोर माफिया दलाल थोडा ही है बाहर
#SadharanManushya

©#maxicandragon #farmersprotest टोटी, चम्मच टोपी एसी टायर पंचर
ईंटा अद्धा सरिया लोहा लंकड पत्थर
सायकल वायकल लालटेन फालटेन
राशन पानी दारू वारू सोफा चादर 
ये

Kamaal Husain

yqdidi bhaijaanyourquotediary जिधर वो हैं उधर दुनिया मुझे जाने नहीं देती तबियत को ज़रा आराम भी पाने नहीं देती मैं उनपे जान भी वार

read more
जिधर वो हैं उधर दुनिया मुझे  जाने नहीं  देती
तबियत को ज़रा  आराम  भी  पाने नहीं   देती

मैं उनपे जान भी वारूँ मगर फुर्सत से ये मुझको
मोहब्बत बन  के  उनके शहर  में छाने नहीं देती

सितम ये देख उल्फत में ज़हर खाने की ठानी तो
वो आके ख़्वाब में  बोली  जहर  खाने नहीं  देती 

जुदा करके मुझे बिमार उससे कर दिया  लेकिन 
उसी का  बन  के  साया  साथ मडराने नहीं देती

न जाने ग़म कहाँ  से लाके  मुझपे थोप जाती है 
खुशी जो आने  वाली   है कमाल आने नहीं देती #yqdidi #bhaijaan#yourquotediary
जिधर वो हैं उधर दुनिया मुझे  जाने नहीं  देती
तबियत को ज़रा  आराम  भी  पाने नहीं   देती

मैं उनपे जान भी वार

Mohammad Arif (WordsOfArif)

दारू वारू बहुत पीते रहते हो कभी तुम उसके होठों का जाम पीयो तो जाने मीट मछली की पार्टी बहुत करते हो कभी माँ बाप के साथ दो रोटी खाओ तो जाने #Love #Zindagi #Jhoot #Sach #Dil #maa #baap #tanha #Khana #dikhawa #Selfrespcet #idher #udher

read more
दारू वारू बहुत पीते रहते हो
कभी तुम उसके होठों का जाम पीयो तो जाने 

मीट मछली की पार्टी बहुत करते हो
कभी माँ बाप के साथ दो रोटी खाओ तो जाने

इधर उधर की बात बहुत करते हो 
कभी तुम उनसे अपने दिल की बात कहो तो जाने

कितना झूठ उठ तुम बोल लेते हो
कभी सच बात उन लोगों के बीच में कहो तो जाने 

कितना दिखावा उखावा कर लेते हो
कभी पहले की तरह तुम लोगों के बीच में रहो तो जाने दारू वारू बहुत पीते रहते हो
कभी तुम उसके होठों का जाम पीयो तो जाने 

मीट मछली की पार्टी बहुत करते हो
कभी माँ बाप के साथ दो रोटी खाओ तो जाने

ANIL KUMAR

विषय-चित्रलेखन एक सपना मैनें पाला था माँ पढूं लिखूं विद्वान बनूँ मैं मीठी मीठी बातों से हरदम तुझे रिझाऊँ रूठे गर मुझसे सदा मैं तुझे मनाऊँ त #Poetry #कविशाला #कुछपलदिलकेपास #निश्छल #अनिल_कुमार #नोजोतोखबरी

read more
 विषय-चित्रलेखन

एक सपना मैनें पाला था माँ
पढूं लिखूं विद्वान बनूँ मैं
मीठी मीठी बातों से हरदम तुझे रिझाऊँ
रूठे गर मुझसे सदा मैं तुझे मनाऊँ
त

RV Chittrangad Mishra

चित्रांगद chittrangad मैं प्यार तुझी से करता हूँ पर तुझसे कह ना पाऊं बता यार युक्ति कोई जो तेरी मैं हो जाऊं दिल ही दिया खुदा ने क्यूँ जो तेर

read more
मैं प्यार तुझी से करता हूँ पर तुझसे कह ना पाऊं
बता यार युक्ति कोई जो तेरी मैं हो जाऊं
दिल ही दिया खुदा ने क्यूँ जो तेरे ना काबिल है 
पाना मुश्किल है तुझको खोना भी मुश्किल है 

तेरे बिन हर रात अधूरी है हर साँस अधूरी है 
तेरे बिन देता गर कमल कोई तो लगती छुरी है 
ऐसा जीवन है व्यर्थ जो तू ना मुझको हासिल है
पाना मुश्किल है तुझको खोना भी मुश्किल है 

जब चांद देखता  हूँ मुझको तेरी याद सताती है 
ख्वाब जो आये ना तेरी मुझे याद ना आती है 
जो दिल, दिल जुड़ा नहीं वो दिल ही क्या दिल है 
पाना मुश्किल है तुझको खोना भी मुश्किल है 

ऐसे जीने से बेहतर तो मरना ही बेहतर है 
तेरे बिन दिलवर जीवन ये बद से भी बदतर है 
जिसको अपना समझा मैने मेरे प्यार का कातिल है 
पाना मुश्किल है तुझको खोना भी मुश्किल है 

गैर किसी हाथों को मैं स्वीकारूंगा कैसे 
तेरे हक का प्यार गैर किसी पर वारूंगा कैसे 
चित्रांगद के रग रग में अब तू ही तू शामिल है
पाना मुश्किल है तुझको खोना भी मुश्किल है चित्रांगद chittrangad
मैं प्यार तुझी से करता हूँ पर तुझसे कह ना पाऊं
बता यार युक्ति कोई जो तेरी मैं हो जाऊं
दिल ही दिया खुदा ने क्यूँ जो तेर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile