Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कत्था Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कत्था from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कत्था.

    PopularLatestVideo

Sabka Suraj (सबका सूरज)

 #Nojoto #yqwafes #love #life #पान #चूना #कत्था

Vivek .

मै अनपढ गॅवार अज्ञानी सा तू पीएचडी की रानी प्रिये वायर वाला ईयर फोन मै तू वायरलेस शानदार हेड फोन प्रिये तु एपल का मोबाईल प्रिये मै ब्लॅक अँ #Rose #कॉमेडी

read more
मै और तूम प्रिये पार्ट 1
कृपया कॅप्शन मे देखो जी
🙏🙏😂😂😂😂

©Vivek .... मै अनपढ गॅवार अज्ञानी सा
तू पीएचडी की रानी प्रिये
वायर वाला ईयर फोन मै
तू वायरलेस शानदार हेड फोन प्रिये
तु एपल का मोबाईल प्रिये
मै  ब्लॅक अँ

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

1222×4 :- आ नही रहता बिना उनके हमारी आँख में सपना नहीं रहता । हमारी ज़िन्दगी वह है हमें कहना नहीं रहता ।।१ वफ़ा की आड़ में जो दे दगा अपना नह #शायरी

read more
ग़ज़ल :-

बिना उनके हमारी आँख में सपना नहीं रहता ।
हमारी ज़िन्दगी वह है हमें कहना नहीं रहता ।।१

वफ़ा की आड़ में जो दे दगा अपना नहीं रहता ।
लगाते पान सा चूना मगर कत्था नही रहता ।।२

बहन अब बाँध दो राखी हमारे हाँथ में आकर ।
बता दो पाक इससे अब कहीं रिश्ता नहीं रहता ।।३

हवाएँ आज कैसी चल पड़ी हैं अब नगर तेरे ।
सुना इंसान का इंसान से नाता नहीं रहता ।।४

पढ़ाओ तुम उन्हें फिर से यहाँ पर प्रेम की भाषा।
बने जो स्वार्थ से रिश्ता सदा चलता नहीं रहता ।।५

मुकरना बात से अपनी अदा में जिस कि शामिल हो ।
यकीं उस पर कभी करना सुनों अच्छा नहीं रहता ।।६

इन्हें तुम पाठ नेकी का नहीं इतना पढ़ाओ अब ।
यहाँ सच बोलकर कोई सुनो जिंदा नहीं रहता ।।७

महल में बैठकर जो तुम बनाते हो नियम सारे ।
तुम्हारे ही घरों तक आज यह मसला नहीं रहता ।।८

किसी को आज समझाना प्रखर है भूल मानव की ।
यहाँ पर दूध पीता अब सुनो बच्चा नहीं रहता ।।९

२८/०८/२०२३      -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR 1222×4  :- आ नही रहता

बिना उनके हमारी आँख में सपना नहीं रहता ।
हमारी ज़िन्दगी वह है हमें कहना नहीं रहता ।।१

वफ़ा की आड़ में जो दे दगा अपना नह

Rohit Thapliyal (Badhai Ho Chutti Ki प्यारी मुक्की 👊😇की 🙏)

#Love #BadhaiHoChuttiKi तेरे कंगन को देखकर यारा, मगन हुआ दिल हमारा! उड़ने लगा गगन में दिल हमारा... फूलों से भर गया दिले-चमन हमारा... पर ओ र #Music #poem #Comedy

read more
तेरे कंगन   को देखकर यारा,
मगन हुआ दिल हमारा!
उड़ने लगा गगन में दिल हमारा...
फूलों से भर गया दिले-चमन हमारा...
पर ओ रे सनम, ये तूने क्या कर डाला यारा,
कंगन खरीदने के लिये पॉकेट मार दिया हमारा,
हम हुए घनच्चर, पड़के तेरे चक्कर
हम पर चूना-कत्था लगाकर,
तू हमारी छुट्टी का पान बनाकर
उसे चटकारे ले-लेकर,
हमारा भेजा खा-खा कर..
दे देती है, तू हमको खर्चे की खूब टक्कर!
इसलिये तो हम अपने बटुए को रखते थे तुझसे बचाकर!
तेरे चर्चे से हम खुश होते 👊😀हैं, पर तेरे खर्चे उठाने में हम👊😭😠😡 रोते हैं!
क्या करें हम यारा, ये दिल है बड़ा दिलदारा...
पर पैसा तो आता है ड्यूटी करके यारा...
पर तुमको तो ये पता ही है नाकि, हमको छुट्टी करना लगता है प्यारा...
(टन टना टन, टन टन टारा...)-2
तेर कंगन के चर्चे और उस पर हुए खर्चे से हमारे बटुए की तो हो गई छुट्टी यारा...
💎❤👂🔔🤛👊😠😡😭😁🤣
@बधाई हो छुट्टी की प्यारी मुक्की 👊😇की🙏 #Love #BadhaiHoChuttiKi
तेरे कंगन   को देखकर यारा,
मगन हुआ दिल हमारा!
उड़ने लगा गगन में दिल हमारा...
फूलों से भर गया दिले-चमन हमारा...
पर ओ र

अज्ञात

#रत्नाकर कालोनी पेज-24 अगले दिन सुबह का सूरज उगने को है... पंछियों का कलरव कोई सुखद ख़बर आने का संकेत दे रहा है तभी कथाकार की पहली दृष्टि अ #प्रेरक

read more
पेज-24
अगले दिन सुबह का सूरज उगने को है... पंछियों का कलरव कोई सुखद ख़बर आने का संकेत दे रहा है तभी  कथाकार की पहली दृष्टि अचानक "बिजली" पर पड़ी.. ! बिजली.. ! कौन बिजली..?  वही जो ताऊ जी के साथ सुधा के घर आ धमकी...! गांव की छोरी..छैल छबीली...आँगन में मुख चमका रही है..!अपने घर से श्रृंगार पेटी लाई है.. श्रृंगार पेटी.. एक टिन चादर की छोटी सी संदूक..! संदूक में ताला..!  ताले के अन्दर बोरोप्लस, सरसों का तेल, मुरदाशंख, बड़ी कंधी, ककई, पॉन्ड्स पाउडर, मोंगरा इत्र की शीशी...! छोटा सा आईना..! मटमैले रंग की घाघरा चोली में केशरिया दुप्पटा कमर में कसा हुआ... दाहिने हाथ में गुदना गुदा... " कजरी मेरी मइया ".. बाएं हाथ में बिजली... !
नैलपॉलिस कत्थाई रंग लग रहा है ...  मुख में बोरोप्लस लिपा पुता सा दिखता है.. दो चोटी लाल फीते में कान के ऊपर दो गोले बनाये हुये...बालों में मन भर सरसों का तेल चुपड़ा हुआ कानों के पास से बूंद बूंद रिस रहा है... सामने बालकनी में हमारी पुष्पा जी अपने दांतों की परवरिश में लगी बड़े गौर से बिजली का श्रृंगार देख रही हैं.. तभी इतने में जे.एल.फेमिली पुष्पा जी के घर से गुजरते हुये मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं..पुष्पा जी बालकनी में मुखमंजन करते हुये तीनों को बड़े गौर से देखती हुई और..तभी उनका ब्रश दांतों की पकड़ से छूटकर नीचे गिर जाता है.. और अचानक पुष्पा जी के ज्ञान चक्षु जाग्रत होते ही...
आगे पेज-25

©R. Kumar #रत्नाकर कालोनी 
पेज-24
अगले दिन सुबह का सूरज उगने को है... पंछियों का कलरव कोई सुखद ख़बर आने का संकेत दे रहा है तभी  कथाकार की पहली दृष्टि अ

Anil Malviya

Review " गांधी चौक " यह कहानी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के" गांधी चौक " जो पीसीएस परीक्षा के संघर्ष का प्रतीक है, हजारों बच्चे हर वर्ष वहां पी

read more
review " Gandhi chouk "

©Anil Malviya Review " गांधी चौक " 

यह कहानी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के" गांधी चौक " जो पीसीएस परीक्षा के संघर्ष का प्रतीक है, हजारों बच्चे हर वर्ष वहां पी

NEERAJ SIINGH

#neerajwrites कत्थई कत्थई

read more
ये जो चिट चिट्टी सी
खट्टी सी , मिट्टी सी
कट्टी कट्टी सी , चीड़
चिड़ाती सी , भन
भनाती सी ततैया सी
भनकती हुई , गुस्से
की खनखनाती हुई
अनारदाने सी फूटती 
हुई छुईमुई सी हरकतें
ना जानें ये कितनी
कत्थई सी हैं 
ना जानें ये कितनी
कत्थई सी हैं .. #neerajwrites कत्थई कत्थई

indra patel

अनुशीर्षक:– खूबसूरत इंतज़ार बात तब की है जब ध्रुव कक्षा छठवीं में पढ़ता था.. ध्रुव के तीन भाई थे जहा ध्रुव सबसे छोटा था स्कूल के दिनों में #Memories #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqstory

read more
अनुशीर्षक:–      खूबसूरत इंतज़ार  अनुशीर्षक:– खूबसूरत इंतज़ार 

बात तब की है जब ध्रुव कक्षा छठवीं में पढ़ता था..
ध्रुव के तीन भाई थे जहा ध्रुव सबसे छोटा था
स्कूल के दिनों में

BANDHETIYA OFFICIAL

#जत्था बेकार। #dhundh #समाज

read more
जत्थे में मत्थे टेकनेवाले होते हैं,
मत्था कटानेवाला एक होता है,
उसपे हत्थे दुश्मन के न आके
गुलामी न करनेवाला रंग संजोता है -
इतिहास लिखने की स्याही होती है,
खून भी मुमकिन, उसमें लालिमा जोती है।

©BANDHETIYA OFFICIAL #जत्था बेकार।

#dhundh

Ek villain

मुंबई से पहले मत्था भेजी #Society

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile