Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कहानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कहानी.

    PopularLatestVideo

Anmol Singh

हर पल सब जी कर भी ,सब इक पल में मर जाएगा।
दिनभर अपना बदन जलाकर सूरज भी ढ़ल जाएगा।
सपने पूरे होंगे सारे, शंकाओं में रहेगा तो खाख हो जाएगा।
जाति-धर्म के कलह को छोड़ो,मौत सभी को आजमाएगा।
आखिर में सब होंगे मिट्टी,बन कर खाध पेड़ उपजाएगा।
कोई हो खाक होकर तो कोई धू-धू कर जल जाएगा।
फिर हूँ कहता मत कर झगड़ा कुछ साथ तेरे न जाएगा।
वरना होगी जगहँसाई,शख्सियत हाथ मलता रह जाएगा।
हर पल सब जी कर भी ,सब इक पल में मर जाएगा। #किरदार #कहानीसोरहीहै #कहानी #कहानी_तेरी_मेरी #intheend #end #hope

Anmol Singh

एक रास्ता है सुनसान सा
और कदम उस तरफ ही बढ़े जा रहे,

कुछ  मुखौटे  हैं बन चुके
कुछ और किरदार है जो गढ़े जा रहे,

शब्दों का पर्दा हैं लोगो की आंखों में
की ये ग़लत कहानियां पढ़े जा रहे,

बेफिक्र है वो गलतियां कर के
और अपनी भूल दूसरो के नाम करे जा रहे,

किसी ने कह क्या दिया कि जन्नत की सीढ़ियां है यहां,
बस आखें मूंदे चढ़े जा रहे ।। #किरदार #कहानीचलतीरहतीहै #कहानी #मिराज #mirage #कहानीसोरहीहै #कहानीअभीबाकीहै

Anmol Singh

एक रास्ता है सुनसान सा
और कदम उस तरफ ही बढ़े जा रहे,

कुछ  मुखौटे  हैं बन चुके
कुछ और किरदार है जो गढ़े जा रहे,

शब्दों का पर्दा हैं लोगो की आंखों में
की ये ग़लत कहानियां पढ़े जा रहे,

बेफिक्र है वो गलतियां कर के
और अपनी भूल दूसरो के नाम करे जा रहे,

किसी ने कह क्या दिया कि जन्नत की सीढ़ियां है यहां,
बस आखें मूंदे चढ़े जा रहे ।। #किरदार #कहानी #कहानीसोरहीहै #कहानीचलतीरहतीहै #मुखौटा #लोगनहींसमझते

Anmol Singh

मै बेचैनियों की कसक ढूंढ रहा 
कुछ लिखने के लिए।
अपने हालातों से रश्क़ नही है।
किसी और का दर्द ढूंढ रहा
कुछ लिखने के लिए।
मै उदास नही रह पाता।
कुछ कड़वे वहम ढूंढ रहा 
कुछ लिखने के लिए।
शब भी सपाट सी बीत जाती ।
किसी के जाने का गम ढूंढ रहा
कुछ लिखने के लिए।
मलाल नही होता था कुछ छूट जाने का।
कुछ न मिल पाने का सबब ढूंढ रहा 
कुछ लिखने के लिए।
मेरे मन को छूकर मुझे तन्हा छोड़ जाओ।
किसी से जुदाई के अश्क़ ढूंढ रहा
कुछ लिखने के लिए।  #कहानी #कहानीचलतीरहतीहै #कहानीसोरहीहै #किरदार #writersblock #hopless #alone

Anmol Singh

सारा जहाँ रंग बदलता सा दिखे 
पर मुट्ठी में मेरी है उसूलों के सिक्के
और सिक्के के दो पहलू है 
हर पहलू में ईमान है पर ऐसा लगता है 
जैसे ख़ुदा मेरा बेईमान है 
सीधा सरल कोई बोलता ही नहीं
सभी के अल्फाज है बड़े तीखे 
पर मुट्ठी में मेरी है उसूलों के सिक्के
खुदा ही गलत रहे दिखा रहा है
चलना भी सीखे तो अब किससे सीखे 
बेईमानी के इमानो को चर्चित हो रहे किस्से
पर मुट्ठी में मेरी है उसूलों के सिक्के #किरदार #कहानी #कहानीसोरहीहै #कहानीचलतीरहतीहै #ईमान #उसूलोंकेसिक्के #उसूल

Anmol Singh

सारा जहाँ रंग बदलता सा दिखे 
पर मुट्ठी में मेरी है उसूलों के सिक्के
और सिक्के के दो पहलू है 
हर पहलू में ईमान है पर ऐसा लगता है 
जैसे ख़ुदा मेरा बेईमान है 
सीधा सरल कोई बोलता ही नहीं
सभी के अल्फाज है बड़े तीखे 
पर मुट्ठी में मेरी है उसूलों के सिक्के
खुदा ही गलत रहे दिखा रहा है
चलना भी सीखे तो अब किससे सीखे 
बेईमानी के इमानो को चर्चित हो रहे किस्से
पर मुट्ठी में मेरी है उसूलों के सिक्के #किरदार #कहानी #कहानीसोरहीहै #कहानीचलतीरहतीहै #ईमान #उसूलोंकेसिक्के #उसूल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile