Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गूंजना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गूंजना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गूंजना.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Preet💕

सुनो.... मुंद्रो की जरूरत नहीं मुझे... तेरी आवाज़ जो गूंजती रहती है मेरे कानो में.. #आवाज़ #मुंद्रे #गूंजना #घुलना #अंतर्मन #मीठा शहद_सा_घ #शहद_सा_घुलना

read more
Earring "मुंद्रो की तरह कानों में तेरी आवाज़ पहन रखी है...
""☺️ सुनो... मुंद्रो की जरूरत नहीं अब मुझे....
पता है क्यों......
 जब भी सुनती हूं तेरी आवाज़ ,
खनकने लगती वो मेरे कानो में....
और गूंज जाती है,मेरे अंतर्मन में, दूर तक,
बजने लगती है, दिल की धड़कनों के साथ...
घुलने लगता है मुझमें, हर शब्द तेरा, 
बहने लगती हूं मैं पानी सी, तेरी आवाज़ के साथ,
बोलो ना.... इतना मीठा कहां से लाते हो?
तेरी आवाज़...
कभी, बरसने लगती है मुझ पर
बारिश की बूंदों की तरह, 
मेरे मन को मदहोश करने के लिए,
डूब जाती हूं मैं तेरी आवाज़ के समंदर में,
कभी फिर वापस ना आने के लिए ..
मैंने मुंदरो की तरह कानों में तेरी आवाज़ पहन रखी है....
           ( मूंद्रे - झुमके/ इयरिंग्स ) सुनो.... मुंद्रो की जरूरत नहीं मुझे... 
तेरी आवाज़ जो गूंजती रहती है मेरे कानो में..
#आवाज़ #मुंद्रे #गूंजना #घुलना #अंतर्मन #मीठा #शहद_सा_घ

Michkle Raja

#Dikku D बहुत ही सुंदर फोटो है हैरत करने वाली तस्वीर है अत्यधिक चमत्कारी पूरी तरह से हृदय को झकझोरने वाली तस्वीर है इसे कोई अवार्ड मिलना चाह #ज़िन्दगी

read more
mute video

Harshita Dawar

#ManavKaul #realityoflife #feelings #yqbaba #yqdidi कुछ वक्त का तकाज़ा ज्यादा पढ़ नहीं पाती पर मानव को बहुत पसंद करती हूं दिल से सुनती अस

read more
कुछ वक्त का तकाज़ा ज्यादा पढ़ नहीं पाती
पर मानव को बहुत पसंद करती हूं दिल से  सुनती 
असीम गहरे निशान सा मेरे दिल को दस्तक देती
उसने आवाज़ सुनते ही बस कुछ अछुई कहानी बुनती
उनकी क़िताब जितनी भी हो मगर सोचती समझी
एक किताब का शीर्षक ठीक मेरे पीछे लगता
 मेरे पूछे ही खड़े होकर आवाजे पुकारती 
मेरी रूह में बस उतरती उभरती जाती
तार से टपकटी बूंदों में हवा से उड़ती जुल्फों को संवारती
मंद मुस्कुराती अंतर से आवाज़ आती वहीं अंतिमां बन जाती
अंतिमा एक किताब के गत्ते पर जो पत्ता है बस उसकी कुकुराहट मानव के कानों में गूंज बन गूंजना चाहती
अंतिमा सी अंतिम श्वास में मानव को आवाज़ लगाती मानव. व व व व....... #manavkaul #realityoflife #feelings #yqbaba #yqdidi 
कुछ वक्त का तकाज़ा ज्यादा पढ़ नहीं पाती
पर मानव को बहुत पसंद करती हूं दिल से  सुनती 
अस

Preeti Lata

एक दिन हमने स्वयं से पूछा,आखिर क्या है ये जिंदगी... क्या है ये जीवन ? आज यह जिज्ञासा पनपी है-2 ह्रदय सेे एक चाहत निकली है की आज जीवन के अर #कविता #shamesukhan

read more
एक दिन हमने स्वयं से पूछा,आखिर क्या है ये जिंदगी... क्या है ये जीवन ?
 आज यह जिज्ञासा पनपी है-2

ह्रदय सेे एक चाहत निकली है की आज जीवन के अर्थ को समझा जाए;

फिर एक बाग़ पर नज़र पड़ी ,तो लगा की कली का खिलना जीवन है;

मुर्गे की बांग मर जीवन है सुबह सुबह एक बच्चे की किलकारियों का गूंजना जीवन है,

माँ बाप के चरणों को स्पर्श करना जीवन है;हमेशा बढ़ते रहना जीवन है;

एक बच्चे का गिर गिर कर पुनः प्रयास करना जीवन है,
वृक्ष पर पुराने पत्ते गिर कर नए पत्तो का आना जीवन है...

किसी के प्रति प्रेम,घृणा,इर्ष्या,द्वेष का आभास भी जीवन है;

किसी की सहायता क्र जिस प्रस्सनता का आभास होता है वह भी जीवन है,

अनगिनत अर्थ हैं जीवन के
इतने सारे अर्थ जब जीवन के,

फिर क्यूँ कभी-2 यह जीवन अर्थहीन सा लगता है;

जीवन का अर्थ तो अपने अन्दर ही बसा है; खुद  से पूछोगे तो स्वयं ही जान जाओगे जीवन का तात्पर्य..;

कभी जो लगे की रुक सा गया है जीवन तो उन सब को याद करना जो तुम्हारी परवाह करते हैं..;
तुम्हारी एक सफलता पर जो उनका ह्रदय हर्षित हो जाता है..उन को स्मरण करो;

तुम्हारे अंतर्मन से आवाज़ आएगी

बहुत कुछ बाकी है अभी जीवन में;
अभी और आगे बढ़ना है ;

अनेक बाधाओं को पार करना है...

आखिर हमेशा बढ़ते रहना ही तो जीवन है;

माँ के गर्भ से निकलने के बाद ही शुरू हो जाती है अपनी पहचान बनाने की लड़ाई

जीवन को सार्थक बनाने की चढ़ाई..;
सतत प्रयास करना ही जीवन है

।। अब कहता ये मन है की अनमोल है जीवन ....।।
एक बार जो मिला जीवन  तो इसे सार्थक बनाना है;

कुछ ऐसा कर दिखाना है की जीवन यात्रा समाप्त होते समय न हो कोई गम ;

जो जीवन छोर जाए हम ;

तब भी जब कभी कोई हमारा नाम ले ; मुस्कान हो उनके चेहरे पे;

हो ऐसा ये जीवन स्मरण की करे इसे सब और जब भी कोई हमें याद करे ..

हो प्रफ्फुल्लित मन।।।। ✍✍प्रीति लता
@perceptive_writer एक दिन हमने स्वयं से पूछा,आखिर क्या है ये जिंदगी... क्या है ये जीवन ?
 आज यह जिज्ञासा पनपी है-2

ह्रदय सेे एक चाहत निकली है की आज जीवन के अर

indra patel

अनुशीर्षक:– खूबसूरत इंतज़ार बात तब की है जब ध्रुव कक्षा छठवीं में पढ़ता था.. ध्रुव के तीन भाई थे जहा ध्रुव सबसे छोटा था स्कूल के दिनों में #Memories #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqstory

read more
अनुशीर्षक:–      खूबसूरत इंतज़ार  अनुशीर्षक:– खूबसूरत इंतज़ार 

बात तब की है जब ध्रुव कक्षा छठवीं में पढ़ता था..
ध्रुव के तीन भाई थे जहा ध्रुव सबसे छोटा था
स्कूल के दिनों में
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile