Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दांतों में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दांतों में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दांतों में.

    PopularLatestVideo

@nil J@in R@J

संसार में केवल मनुष्य ही एकमात्र ऐसा प्राणी है, जिसका जहर और मिठास उसके दांतों में नही, बातों में है.

read more
संसार में केवल मनुष्य
ही एकमात्र ऐसा प्राणी है,

जिसका जहर
और
मिठास
उसके दांतों में नही,
बातों में है. #NojotoQuote संसार में केवल मनुष्य
ही एकमात्र ऐसा प्राणी है,

जिसका जहर
और
मिठास
उसके दांतों में नही,
बातों में है.

@yaadenyaadaatihain

दांतों में फंसे #आम के रेशे सा है इश्क़ तेरा,
रह रह कर ध्यान बस तेरी ओर ही जाता है..! ❤️ #दांतों #में #फंसे #आम #के #रेशे #सा #है #इश्क़ #तेरा,
#रह #रह #कर #ध्यान #बस #तेरी ओर #ही #जाता #है..! ❤️

OMG INDIA WORLD

ज़ुल्फ़े खोलकर उसने निचला होंठ दांतों में दबाए रखा है, हम ही जानते है हमने कैसे खुदको बहकने से बचाए रखा हम तो मुद्दतों से गए नहीं मयख़ाने फ #शायरी #OMGINDIAWORLD

read more
ज़ुल्फ़े खोलकर उसने निचला होंठ दांतों में दबाए रखा है, हम ही जानते है हमने कैसे खुदको बहकने से बचाए रखा

हम तो मुद्दतों से गए नहीं मयख़ाने फिर ये मदहोशी कैसी, अच्छा! तो आपने आँखो से हमें ज़ाम पिलाए रखा है।

©OMG INDIA WORLD ज़ुल्फ़े खोलकर उसने निचला होंठ दांतों में दबाए रखा है, हम ही जानते है हमने कैसे खुदको बहकने से बचाए रखा

हम तो मुद्दतों से गए नहीं मयख़ाने फ

Divyanshu Pathak

क्या इन्हें अच्छे दिन कहोगे आप ? बाशबेसिन के सामने मिरर पर लगे डिब्बे में बिना बात चार पांच तरह के ट्यूब बढवा दिये। पता चला, बालों का जैल ट

read more
सरसों का तेल ...................
😂😂😂😂😊😊😊😊
          ( मज़ाक भी हक़ीक़त भी )
                 !! कैप्शन पढ़ें !! क्या इन्हें अच्छे दिन कहोगे आप ?

बाशबेसिन के सामने मिरर पर लगे डिब्बे में बिना बात चार पांच तरह के ट्यूब बढवा दिये। पता चला, बालों का जैल ट

यशवंत कुमार

#lovequotes love वो नज़रों के सामने आकर के, मेरा दिल जलाती है। करके बहाने नित नए , वो मुझको आजमाती है। कभी कभार खीझती भी है

read more
वो

नज़रों के सामने आकर के,  मेरा  दिल जलाती है।
करके बहाने नित नए , वो  मुझको  आजमाती है।
          कभी कभार खीझती भी है,  गुस्सा भी जताती है।
          अपनी पलकों पे  बिठा लूं,   इतना भाव खाती है।
कभी आंखें जो मिलाओ, नज़रें  अपनी झुकाती है।
ज़मीन में न धंस जाए कहीं, फिर इतना लजाती है।
          कभी अपलक देखती है,  कभी तो भाग जाती है।
          पकड़ लूं कनखियां उसकी, तो  नाखून चबाती है।
दिल की गली होकर ही,  अक्सर आती जाती है।
कभी रास्ता जो काटो, तो  काफ़ी  कसमसाती है।
          सहेलियों में मेरा नाम, अक्सर ही  फुसफुसाती है।
          सुन लूं  कभी अनजाने ही, तो  फिर  घबराती है।
अकेले पड़ जाए सामने तो, फिर आखें चुराती है।
खोदकर अंगूठे से जमीन,  वहां  नज़रें  गड़ाती है।
          देखकर महफ़िल में मुझको, रंग अपना जमाती है।
          गर जो  नाम  उसका ले लूं,  तो आखें दिखाती है।
कभी शरारत थोड़ी कर दूं, तो बहुत अकुलाती है।
शरम से लाल होकर  , दांतों  में पल्लू दबाती है।
         प्रेम  के  गीत  गाती है,   देखूं  तो   मुस्कुराती  है।
         जब भी इज़हार करता हूं,  'ना' में सिर हिलाती है।  #lovequotes #love
वो

नज़रों के सामने आकर के,  मेरा  दिल जलाती है।
करके बहाने नित नए , वो  मुझको  आजमाती है।
          कभी कभार खीझती भी है

Maneesh Ji

तेरे #सुर्ख़ #लबों की #लाली बतातीं हैं तुम #क़ैद थीं #रात को किसी की #बांहों में - MERI SHAYARI MERI DASTAAN ............................ #शायरी

read more
तेरे सुर्ख़ लबों की लाली बतातीं हैं 

तुम क़ैद थीं रात को
किसी की बांहों में

- MERI SHAYARI MERI DASTAAN तेरे #सुर्ख़ #लबों की #लाली बतातीं हैं 

तुम #क़ैद थीं #रात को
किसी की #बांहों में

- MERI SHAYARI MERI DASTAAN
............................

N S Yadav GoldMine

#hands चूना खाने से शरीर को कई लाभ होते हैं आइए जानते हैं इसके कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में !! 🍚🍚{Bolo Ji Radhey Radhey} चूना खाने से हड्ड #विचार

read more
चूना खाने से शरीर को कई लाभ होते हैं आइए जानते हैं इसके कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में !! 🍚🍚{Bolo Ji Radhey Radhey}
चूना खाने से हड्डियां होती हैं मजबूत 

चूना खाने से शरीर को कई लाभ हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसके कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में-

एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और खाने का तरीका :-🌞 पान या खैनी में कई लोग चूना लगाकर खाते हैं, लेकिन यह हमारे स्वास्थ्य के लिए ज्यादा हेल्दी नहीं माना जाता है। खासतौर पर खैनी स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदेह होती। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चूना खाने से स्वास्थ्य को कई फायदे हो सकते हैं। जी हां, चूना आपकी हड्डियों को मजबूत करने के साथ-साथ कई अन्य परेशानियों को दूर करने में प्रभावी होता है। सिरसा के आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर श्रेय शर्मा का कहना है कि जिन लोगों के शरीर में कैल्शियम की कमी होती। 

🌞 उन्हें चूना खाने की सलाह दी जाती है। इससे आपको कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं। आइए जानते हैं चूना का सेवन करने से शरीर को होने वाले लाभ क्या हैं?आयुर्वेदाचार्य के अनुसार, अगर आपकी हड्डियां कमजोर हैं, तो नियमित रूप से चूना का सेवन करें। इससे आपकी हड्डियां मजबूत होंगी. इसके अलावा चूना से स्वास्थ्य को कई अन्य लाभ हो सकते हैं, जैसे-

चूना से दांत हो सकते हैं स्वस्थ :- 🌞 दांतों में किसी तरह की परेशानी होने पर चूना का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आपके दांत स्वस्थ रहते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए चूना पाउडर को थोड़ा सा टूथपेस्ट में लगा लें। अब इसे दांत दर्द से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे आपके शरीर को थोड़ी सी मात्रा में कैल्शियम मिलता है, जो दांतों को मजबूत और स्वस्थ रखने में प्रभावी है। 

इम्यूनिटी करे बूस्ट :-🌞 इसमें विटामिन सी होता है। यह एक ऐसा पोषक तत्व है जो इम्युनिटी को बढ़ाता है। विटामिन सी श्वेत रक्त कोशिकाओं का प्रोडक्शन बढ़ाने में मददद करता है। यह शरीर को संक्रमण और बीमारी से बचाने में कारगर है। चूना सूजन को कम कर कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित करता है। जिससे घाव जल्दी ठीक हो जाते है कोलेजन घाव की मरम्मत करता है। यह एंटीऑक्सिडेंट का भी एक बड़ा स्रोत है। जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करता है।

शरीर के दर्द से आराम :-🌞 शरीर में कैल्शियम की कमी की वजह से अगर आपको घुटनों, कमर में दर्द जैसा महसूस हो रहा है, तो चूने का सेवन करें। चूने के सेवन से इन दर्द से आराम मिल सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि एक्सपर्ट की सलाह पर ही चूना का सेवन करें।

बच्चों की बढ़ाए हाइट :-🌞 हड्डियों के बेहतर ग्रोथ के लिए बच्चों को चूना दे सकते हैं। इससे बच्चों की लंबाई बढ़ती है। बच्चों को इसका सेवन कराने के लिए आप दाल या दही में थोड़ा सा चूना मिलाकर उन्हें खिलाएं। इससे बच्चों की हाइट बेहतर हो सकती है।  

दिल को रखे स्वस्थ :-🌞 चूना कैल्शियम के अलावा विटामिन सी से भरपूर होता है, जो हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में प्रभावी हो सकता है। चूने के सेवन से हाई ब्लड प्रेशर कम होता है, जो हार्ट हेल्थ को सुरक्षित रख सकता है। चुना खाने से हार्ट डिजीज के जोखिमों को कम किया जा सकता है। 

आयरन की कमी करे दूर :-🌞 चूना शरीर में आयरन की कमी को दूर कर सकता है। शरीर में आयरन की कमी होने पर थकान, कमजोरी, स्किन का पीलापन जैसी परेशानियां होने लगती है। ऐसे में इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए आप चूने का सेवन कर सकते हैं। 

कैसे करें चूने का सेवन?

🌞 आयुर्वेदाचार्य का कहना है कि आप चूने को डायरेक्ट रूप से खा सकते हैं। आप पूरे दिन में 100 से 200 एमजी के बीच ले सकते हैं। लेकिन इससे अधिक चूने का सेवन न करें। इसका सेवन आप गर्म पानी के साथ या फिर खाने में एड करके कर सकते हैं। चूने से स्वास्थ्य को कई लाभ हो सकते हैं। इससे शरीर को कई लाभ हो सकते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट की सलाह पर ही चूने का सेवन करें।

©N S Yadav GoldMine #hands चूना खाने से शरीर को कई लाभ होते हैं आइए जानते हैं इसके कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में !! 🍚🍚{Bolo Ji Radhey Radhey}
चूना खाने से हड्ड

Hrishabh Trivedi

डिस्क्लेमर:- कहानी के सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक हैं, इन्हें अपने ऊपर ना लें, और प्लीज़ मुझे भी इनसे ना जोड़े...... धन्यवाद 😊 Part 1👉 hr #Stories #yourquote #yqbaba #yqdidi #yourquotebaba #yourquotedidi #hr_story #hr_ajoobanagar

read more
Welcome to Ajoobanagar
(Part 2) डिस्क्लेमर:- कहानी के सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक हैं, इन्हें अपने ऊपर ना लें, और प्लीज़ मुझे भी इनसे ना जोड़े...... धन्यवाद 😊

Part 1👉 #hr

Dr. Pradeep Kumar

दांतों की बीमारियो का इलाज । #Knowledge

read more
mute video

Dr. Pradeep Kumar

मसूड़ों और दांतों की कमजोरी का इलाज । #Knowledge

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile