Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आसिम पोर्टल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आसिम पोर्टल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आसिम पोर्टल.

    PopularLatestVideo

Manmohan Dheer

आलिम

read more
क़ैद में न रखो तुम इल्म की रवानी को
जो टूट के बह गया वो आलिम हो गया
.
 आलिम

Ash thaughts

आलिम #Shayari

read more
mute video

Diwaker Kumar Prashant

#रूहानी आसिक

read more
हर बार यु ही दस्तक देते हो
तुम मेरे दील पर
पर ईस बार बाते रहूं की नहीं 
जिस्म की होंगी

प्रशांत #NojotoQuote #रूहानी आसिक

संजय श्रीवास्तव

आदिम युग #कविता

read more
आदिम युग
**********************************************
भीड़ तंत्र 
अब गुनाह का सजा 
देने मे देर नही करती,
न कोई सुनवाई
न कोई जमानत
बस अफवाह के बिना पर
जान लेने में परहेज नही करती,
क्या हुआ वो बेगुनाह है,
पर इसके लिये जिम्मेदार
हमारी न्याय प्रणाली 
भी तो तबाह है,
हम अपराधी को महिमामंडित कर
समाज का इज्जतदार
नागरिक बताते हैं,
और गाहे बेगाहे उसे
भारी मतो से जिताकर
संसद में पहुंचाते हैं,
आप मत देखिये इन टेसुए
बहाने वालों को,
ये तो बस टेलीविजन की
टी आर पी बढा़ने आते हैं,
सब को अपनी बुद्धिमता
दिखाने का अवसर मिलता है,
तभी तो पुरस्कार वापसी
कभी पत्र लिखकर
उन्हे चैन मिलता है,
हमने आज चांद पर उतरकर
अपनी पीठ थपथपायी है,
पर किसी अमानवीय मौत पर
ये कायनात भी शर्मायी है,
भीड़ तंत्र की उत्पत्ति 
सचमुच डरा देती है,
हमें फिर आदिमयुग की
सभ्यता में मिला देती है!

संजय आदिम युग

Naveen Ojha

आसिक तुम्हारे

read more
         मांगे थे दूआऔ मे ये सारे सितारे
तुम्हें नजर करने के वास्ते,,
हमे क्या पता था
चले आएंगे सारे आसीक तुम्हारे
हमे फौङने के वास्ते ।।। आसिक तुम्हारे

Asif Ansari

आसिफ , अली #शायरी

read more
आसिफ़ , अंसारी

©Asif Ansari आसिफ , अली

Ash thaughts

आलिम हमारा # #Shayari

read more
mute video

Vickram

खुल जा सिम सिम,,, #शायरी

read more
mute video

Arun kumar

ख्वाबों को है वो अपनी सुखन में समेटे
अपनी दुनिया को अपनी नांव में समेटे
साल दर साल वो उसके टूटते घरोंदे
कहाः से आते है हिम्मत के पौधें
वो होते हैं तैयार एक नई बरसात के बीच
वो जो खुद को बचा सपनों डूबा देते है
उम्मीदें उनका साथ नहीं नहीं छोड़ती
और घर की आश ज़ज्बात नहीं छोड़ती
वो अपनी दुनिया को फिर बसायेगा
 फ़िर से आने वाले साल की बरसात मे जो टूट जाएगा..... #आसाम #बिहार 
#flood

Parasram Arora

प्रीमिटिव आदिम आदमी.......

read more
छोटे मकान  बड़े  हुए है
बिमारिया  कम हुई हैं
उम्र आदमी की  बड़ी  है
सूझ सुविधाये  भी जुटी हैँ
आदमी ज़मीन से  चाँद तक
जा पहुंचा है
लेकिन भीतर?
भीतर   हम वही  खड़े हैँ
जहां आदिम  प्रीमिटिव  आदमी खड़ा है
हम भीतर कही  भी नहीं  गए हैँ
भीतर हम इंच भर भी नहीं हिले
भीतर हम वहीं क़े वहीं खड़े है

©Parasram Arora प्रीमिटिव   आदिम आदमी.......
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile