Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गीध कहाँ गए Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गीध कहाँ गए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गीध कहाँ गए.

Related Stories

    PopularLatestVideo

kapil rawat

जो काफिले थे मेरे इधर उधर वो कहाँ गए..

कहा था अकेले नहीं हो तुम, वो साथ निभाने वाले कहाँ गए.. #कहाँ गए?

Aनुभा

कहाँ गए.... #शायरी

read more
जाने चले जाते हैं कहाँ, दुनिया से जाने वाले।कैसे ढूंढ सकें हम उनको ,नहीं कोई निशां। कहाँ गए....

Sonam kuril

कहाँ गए चौकीदार

read more
कुछ दिनों पहले सारा देश चौकीदार बना फिर रहा था ,कहाँ  
गए वो सारे चौकीदार, 
अब जब हर दिन बलात्कार पर बलात्कार हो रहे है,
कहाँ है वो चौकीदार,
सड़को पर इज्ज़त तार  तार हो रही है ,
मासूम कलियाँ सहम गयी है ,
खौफ सा लगता है गलियों से गुजरने में ,
रातों का सन्नाटा कानो में चीख चीख कर किसी अनहोनी की आशंका जताता है,
अब जब जरूरत है चौकीदारों की सब विलुप्त से नजर आते है ,
क्या ये चौकीदार चुनावी दंगल तक ही जीवित थे या अब भी है ,
हर दूसरे मोड़ पर मैं भी चौकीदार के नारे लगाने वालों ,
अब क्या आत्मा मर गयी है तुम्हारी ,
कदम कदम पर चौकीदार थे जब तो ये बलात्कारी कहा से आते है ,
जितनी बड़ी बातें करते है अगर वो कर पाते तो देश की बेटियों का ये हाल  न होता| कहाँ गए चौकीदार

manoj kumar jha"Manu"

कहाँ गए पीताम्बर

read more
यूँ झलक दिखा कर पीताम्बर,
कहाँ चले जाते हो तुम।

नजरें इधर उधर ढूंढें तुमको,
मगर नजर नहीं आते हो तुम।। कहाँ गए पीताम्बर

Abundance

................ कहाँ खो गए #Thoughts

read more
mute video

shubham singh

कहाँ गए वो दिन

read more
कहाँ गए वो दिन जब अपने  लोगो के साथ खेलते थे
अब भी साथ खेलते लेकिन
अपनों के दिलो से दूर।
 #NojotoQuote कहाँ गए वो दिन

madhu Kurmi

#कहाँ चले गए थे #poem

read more
कहाँ चले गए थे तुम 
छोड़कर मुझको
कितना ढूँढ रही थी मैं 
दरबदर तुमको
पर कही नहीं मिले तुम मुझको 
क्या हो गया था तुमको 
बता देते एक बार गलती ही
तुम मेरी
इतना घबरा गई थी मैं
खोने का डर से तुम्हें मैं 
अब ना जाने दूँगा तुम्हें कही भी मैं 
बाँहो में यूँही रखेगे
बंध कर 
अपने प्यार से तुम्हें तो मैं #कहाँ चले गए थे

Pooja Udeshi

कहाँ गए वो वीर

read more
कहाँ गया वो जनून जो उस समय था 
धरती से वीर पैदा होते थे, मरने से 
 नहीं डरते थे, देश के लिए जीते 
और मरते थे, जिस देश की खातिर 
जिस्म जान कुर्बान करते थे, पहले  
 अंगरेजों से लड़े आज अपनो पर 
 ही वार हो रहे है, पहले बाहर वाले 
देश पर हुकूमत करते थे अब अपने
 ही अपनो का खून बहा रहे है, वीरों 
की  क़ुरबानी का क्या सिला मिला 
 धर्म के नाम पर जुलूस निकल रहे है 
  अगर चन्दशेखर आजाद यहाँ 
आ जाये और देखे की उनके आजाद
 देश का क्या हाल हो गया है क्या इसी लिए 
हमने आजादी दिलवाई थी जिसका हमआदर
 नहीं करते पहले देश की खातिर मरते थे 
 आज अपने स्वार्थ के लिए एक दूसरे के खून के 
प्यासे हो गये है पहले गेरो से लड़ते थे आज अपनो
पर वार कर रहे है, मुश्किलों से मिली आजादी का 
ये क्या सिला दे रहे है कहाँ गए वो वीर

Shalu

कहाँ गए वो लोग

read more
कहाँ गए वो लोग 
जो साथ मिल पर्व त्यौहार मनाते थे
कहाँ गए वो लोग
जो साथ मिल हँसते गाते थे
कहाँ गए वो लोग
जो दूसरों की ख़ुशी देख खुश हो जाते थे
कहाँ गए वो लोग 
आज न वो लोग हैं ना वो तराना है
ना ही पहले जैसे रिश्ते है ना उसे निभाना हैं
आज तो लोगो को या तो टिकटोक बनाना हैं या अकेले बैठ व्हाट्सएप फेसबुक चलाना हैं। कहाँ गए वो लोग

Karan Babu

कहाँ आ गए हम,,

read more
बचपन की यादें  ज्यादा कुछ नही बदलता उम्र के साथ,,
बस बचपन की "ZIDH" समझौते में 
बदल जाती हैं..!! #NojotoQuote कहाँ आ गए हम,,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile