Find the Latest Status about deepika padukone love mera hit hit from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, deepika padukone love mera hit hit.
un kahi baatein
White बम-बम, बाबा भोले की, शरण में आ गए, ग़म हरेंगे सारे- 2 हमें तो बाबा भा गए। शक्ति शिव की वो,भक्ति साँसों में घुल गई मुक्तिजग कीहस्ती,शिव की बातोंमें ढल गई नाते छोड़ शिवशँकर की पनाहों मेंआ गए।ग़म ———- कह देगें दिल की, मुराद , भोले के सामने, कर देंगे इकरार, भूलों का, बाबा के सामने सारे जहाँ की खुशियाँ भोले से पा गए। गम————- ये बसा नैनों में , दिल के हर कोने ,कोने इक पल भी न बिसरे, हाथजोड़े खड़े ,खड़े, तन भभूती रमके, हम तेरे चरण आ गए।गम-- ©un kahi baatein #mera baba
#Mera baba
read moreshaurya singh ARTS
White तू आ इत्तेफाक से बैठ मेरे पास मेरा सारा सफर कमाल का हो जाएगा ©shaurya singh ARTS #mera safar
#Mera safar
read moreMSA RAMZANI
इस नदी की धार में ठण्डी हवा आती तो है नाव जर्जर ही सही लहरों से टकराती तो है एक चिंगारी कहीं से ढूंढ लाओ दोस्तो इस दिये में तेल से भीगी हुई बाती तो है एक खण्डहर के दिल सी एक जंगली फूल सी आदमी की पीर गूंगी ही सही गाती तो है एक चादर सांझ ने सारे नगर पर डाल दी यह अन्धेरे की सडक उस ओर जाती तो है ताबीर के मैदान में लेटी हुई है जो नदी पत्थरो से ओट में जा जा के बतियाती तो है देख नहीं कोई कि काममाबियों के नाम पर और कुछ हो न हो रमजानी आसमां सी छाती तो है 25/9/15 ©MSA RAMZANI गजल #गजल #gazal Deepika, Pandey Tushar Yadav Raj hasan Deepika, Pandey Anupriya Tushar Yadav
Aayushi Patel
White "खुद को पाना सीखा है मैंने, तुझसे जुदा होकर" खोया हुआ था तेरे इश्क़ की राहों में कहीं, पर अपनी मंज़िल मिली तुझसे जुदा होकर। तेरा होना मुझे पूरा लगता था कभी, पर अधूरी तकदीर मिली तेरा सपना बनाकर। आज आईने में अपना चेहरा नज़र आता है, तेरे बिना भी मेरा वजूद मुस्कुराता है। तूने दर्द दिया, वो मरहम बन गया, तेरे साथ का ख्वाब भी सबक बन गया। अब तेरी जरूरत नहीं, बस यादों का सिरा है, जी रहा हूँ, क्योंकि ये दिल अब मेरा है। तेरा इश्क़ मुझे आज़ाद कर गया, "खुद को पाना सिखा गया, तुझसे जुदा होकर।" ©Aayushi Patel #sad_qoute mera vajud
#sad_qoute mera vajud
read moreSujal Sonkar
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset SUPER HERO MOVIES NAME🍿🎥 1. BLACK ADAM 2. MAN OF STEAL 3. SHAZAM 4. SHAZAM FIURE OF THE GOD ©Sujal Sonkar #SunSet SUPER HIT MOVIE
#SunSet SUPER HIT MOVIE
read moreSam
मेरा दर्द मुझे हराने लगा है रुकता नहीं है दिल मैं आँखों से बाहर आने लगा है कोशिश तो रहती है इसे छुपाने की ये है की शोर मचाने लगा है, मेरा दर्द मुझें हराने लगा है बड़ी उलझनों से भरी है जिंदगी मेरी एक पल भी आराम नहीं है हरपल रहती हुँ परेशानी में सुकून की तो कोई शाम नहीं है ये भी मुझे सताने लगा है मेरा दर्द मुझे हराने लगा है ©Sam #Mera dard
#Mera dard
read more