Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मदिरा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मदिरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मदिरा.

    PopularLatestVideo
4a44597914c4bd40108addbe365a9749

somnath gawade

मदिरागृहातील दोन पेले

मदिरागृहातील दोन पेले
 टेन्शन घेऊन खूप प्याले
दुःख एकमेकांना सांगून
शोक सागरात बुडून गेले

तळीरामांचे रोजचे किस्से
 ऐकून ऐकून बोअर झाले;
मदिरा स्वतःच रिचवून
बेवड्यांसारखे टल्ली झाले

दारूच्या पुरते आहारी जाऊन
तोंडाला येईल ते बरळू लागले;
मोडकी-तोडकी इंग्लिश झाडून
स्वतःचीच बढाई मारू लागले

 दोन पेल्यांची पिऊन पिऊन
एकमेकांत चांगली जुंपली;
गोष्ट हमरीतुमरीवर येऊन
दोघांची टाळकी फुटली

एकमेकांचा मार खाऊन
आता मात्र वाट लागली
नशेत इतरत्र भरकटून
घरची वाट हरवली

अडगळीतुन पकडून आणून
धुलाई होताच शुद्धीवर आले
जुने विसरून पुन्हा नव्याने 
तळीरामांच्या सेवेत हजर झाले











 #मदिरागृहातील दोन पेले

0 Love

3dc1de2ae1759839a4010bd2090c240a

Manish ghazipuri

जग     ने    हमको  ठुकराया तो,
मदिरालय    ने     थाम    लिया।
मुद्दत      से     प्यासे  होंठों  को, 
आगे    बढ    कर   जाम  दिया।
आज    हलाहल   पी  सकता हूँ,
गर    तुमको     मंजूर      हुआ।
जग   में  जितना  गरल  भरा है।
हाथो    से    लो    थाम  लिया।
नीलकंठ    बनने   की    चाहत,
हमने    भी    कब    पाली  थी।
दे   न   सके   बस  एक बूँद तो,
सागर     हमने    थाम    लिया।
जी   करता  है फोड़ दू बिषघट,
पर   अपराधी    बन   जाऊँगा।
अपनी   सांसो  की  आहुति  दे,
तेरी    सांसो   को  थाम लिया। 
कर्ज    चुकाना  पड़ता हैं कुछ,
भूले     बिसरे     रिस्तो     का।
गरल भी  पीना पड़ता  हैं कुछ, 
अपने  गैरो   के   हिस्से    का। 
शुन्य के पथ पे जाकर खुश हूँ,
बिखरे  रिस्तो  को थाम लिया।
जग   ने  हमको  ठुकराया तो, 
मदिरालय   ने   थाम   लिया। 

                                           "मस्तमौला गाजीपुरी मनीष"

©Manish ghazipuri
  मदिरालय

मदिरालय #समाज

148 Views

9c629d6af4119c3c5402b931f3247bcc

Madhvi Haritas

मदिरालय मे ऐसे सब उमडे, 
जैसे जनमो के प्यासे है, 
आज बुझानी प्यास इनहे हैं 
डेढ माह से हताशे हैं, 

कोरोना का भय भूल गये, 
बस बोतल ही दीखती हैं, 
हो बेशक ये जान की दुशमन, 
आज खुले मे बिकती हैं, 

घर के राशन को हाथ पसारे, 
दारू का कोटा रखना हैं, 
भाड़ मे जाये फिक्र रोटी की
भला इनहे क्या करना है, 

आज होठो को तर करेंगे ,
जहाँ चार लोग मिल जायेंगे, 
मुद्दत के बाद आज खुली बोतल, 
अब मय के प्याले टकरायेंगे,

जिनहे मिली वो निकले एसे, 
विश्व कप जीत कर लाये हैं, 
जिनके हाथ रहे खाली, 
वो मन ही मन पछताये है, 

सोच रहे कल सब से पहले, 
मदिरालय ही जाना हैं, 
अपना प्यारा ब्रांड मिलेगा, 
चाहे कोरोना से भिड़ जाना हैं, 

जिसको लेना है जो लेलो, 
लेकिन एक गज दूरी ध्यान रहे, 
पडे़ मिलो फिर चाहे नालो में, 
लेकिन बाकी पहचान रहे, 

अस्पताल में मत मिल जाना 
वरना फिर पछताओगे, 
तनहा बंद कक्ष मिलेगा 
ना किसी से तुम मिल पाओगे, 


माधवी हरितस मदिरालय

मदिरालय

11 Love

a2a66671377b6f4a985e92f8a73efbd4

अमित अनुपम

मदिरा अनंत
मदिरा कथा अनंता।
मदिरालय है मंदिर और
मदिरापान हैं करते इनके भक्ता।
मदिरालय में ही आकर बह जाए
धर्म की आड़ में जो नफरत पलता।
ऊंच नीच और जाति पाति का
इसके आंगन भेद है मिटता।
छल, प्रपंच, द्वेष या फिर नफरत
सब मदिरा पीते ही है छंट जाता।
होश में जो अक्सर झूठ बोले
पीकर वो सब सच कह जाता।
कोई मदिरा पीकर वांचें ज्ञान
कोई मदिरा पीकर हुड़दंग मचाता।
सही रूप निखरकर है बाहर आये
दो घूंट मदिरा जैसे ही अंदर जाता।
गम जो नासूर बने रहते दिल के
मदिरा पीते ही कम हो जाता।
बिन मदिरा पीये जो होते दुश्मन।
पीकर मदिरा वो हो जाते भ्राता।
राष्ट्र भक्तों की गर गिनती हो
इनका नंबर है पहला आता।
अर्थव्यवस्था को दिया सहारा।
फिर भी है इनको दुत्कारा जाता।
मदिरा रहस्य है मुश्किल बड़ी
हर किसी के समझ न आता।
मदिरा अनंत
मदिरा कथा अनंता। 
                       अमित अनुपम मदिरा अनंत मदिरा कथा अनंता।

मदिरा अनंत मदिरा कथा अनंता। #बात

8 Love

3a794bd5fedd3e58e407c4507a255906

vs dixit

मदिरालय

#Technology

मदिरालय #Technology

7,393 Views

3139d7214b9afaeac4118f00eb92ef75

Pankaj Sharma

मदिरालय में जा कर देख 
मदिरापान का कर कर देख 
ह्रदय के द्वेष मिट जायेगे 
एक घुट कंठ में धर कर देख मदिरा

मदिरा

4 Love

3d45e8b96b7e8db22961bc8ff03ea79b

बिमल तिवारी “आत्मबोध”

मदिरालय का द्वार
मंदिर मस्ज़िद से भी पाक,
हर सख़्श ख़ुदा सा हो जाता हैं
यहाँ आने के बाद ।।
©बिमल तिवारी "आत्मबोध" मदिरा

मदिरा #शायरी

9 Love

337dd5fdcbdfdffc46c45cf90bdf6ab1

anil Kumar Singh

 #मदिरा
3d45e8b96b7e8db22961bc8ff03ea79b

बिमल तिवारी “आत्मबोध”

अल्ला की क्या
मेहरबानी हैं
मदिरा की बूंदों पर,
हर अल्फ़ाज़ 
सच निकलता हैं
लेने के बाद ।।
©बिमल तिवारी 
"आत्मबोध" मदिरा

मदिरा #शायरी

12 Love

3d45e8b96b7e8db22961bc8ff03ea79b

बिमल तिवारी “आत्मबोध”

ख्वाज़ा के दरबार पर
सुकूँ नहीं हैं दिल को जो,
ओ सुकूँ सभी पा जाता हैं
मयखाने में होने के बाद ।।
©बिमल तिवारी "आत्मबोध" मदिरा

मदिरा #शायरी

15 Love

22bf21071645d79cee54d2bfb7805658

Utkarsh Vishvakarma

मधुर मदिरा का स्वाद प्रिये ले रहा हूँ अरसों से  
छोटे छोटे पत्रो में सजी है मदिरा का रसपान प्रिये
जब मस्तक में मदिरा लहराएगी तब करना ये गुणगान प्रिये 
लबो से ये लग जाती जब करते सब ये गुणगान प्रिये 
ये ना धोखा देती है इसका सबके प्रति प्रेम प्रिये  
चाहे कितना भी गम आया हो कर इसका रसपान प्रिये
सबकुछ स्वाहा हो जाएगा कर लिया जो इस से प्रेम प्रिये मदिरा

मदिरा

5 Love

3a5fb2cb941a58a174acfd9294b09ffc

S Ram Verma (इश्क)

मदिरालय की भीड़ चीख चीखकर कह रही है ;
कि नशीली अँखियों की मल्लिकाएँ अपना 
हुनर आज कल कहीं और आज़मा रही है ! #मदिरालय #भीड #चीख
5823e39b689f6dd6822da0c010fa73f6

DANVEER SINGH DUNIYA

शराब तेरे अधर मधुर मदिरा से।        
इन्हे  पीलू या चुम के छोड़ दूं।   
मुझे  किस किस में क्या? मगर 
तेरी किश किस्त जैसी पसंद है!

©DANVEER SINGH DUNIYA मदिरा
#शराब

16 Love

4a1f80ee676df32282380c8fe60e60be

Sunita Singh

मदिरा सवैया

मदिरा सवैया #कविता

127 Views

caa82d01dd697989fe27b366ba82e0cc

Alka Nigam

अँगूर की बेटी

मैं अँगूर की बेटी हूँ
सड़ती हूँ,गलती हूँ
पैरों से मसली जाती हूँ 
भट्टियों में तपाई जाती हूँ
पोर पोर गल के,
क़तरा क़तरा रिस के,
आख़िरी बूंद तक,निचोड़ी जाती हूँ।
फ़िर बंद कर दी जाती हूँ
किसी बोतल या फ़िर किसी 
नक़्क़ाशीदार सुराही में।
मेरे इस मिट चुके वजूद से
अक़सर तुम शाम ढलते ही
अपनी हलक़ तो तर करते हो।
मेरे मिटने के बाद ही
तुम्हें सुरूर चढ़ता है
और तब.....
तुम्हारी ज़ुबाँ सच उगलती है
सिर्फ़ सच.........।
तब तुम्हारे आदम की खाल में
छिपा वहशियाना किरदार
सामने आता है
और तुम हव्वा के जाए
उसी पर हावी होने की 
कोशिश करते हो।
क्यों आख़िर......
यही बेटी की नियति होती है
चाहे आदम की हो या
अंगूर की.......।

अलका निगम
लफ्ज़ों की पोटली✍️✍️✍️
लखनऊ

©Alka Nigam #स्त्री #बेटियां #मदिरापान 

#freebird
3d2fc93d921c75933e2d85cfbb56892b

नशीली कलम

कुछ लम्हे जिंदगी के जी कर
आया हूँ  
आज घर आया हूं तो थोड़ी पीकर
आया हूँ

Baldev Pandey  #NojotoQuote मदिरा
Kalakaksh

मदिरा Kalakaksh

12 Love

da2c03c1a778a39dd4017a31e04fff42

writer abhay

तुझे छुने को सावन तरसे,
ऐ    ख़ुदा    मदिरा  बरसे.

ये   लब भी   गुलाबी हुए,
सारे  शायर   शराबी  हुए,
अनपढ़   थे   जो   लड़के,
तुझे पी  के  किताबी हुए.

तू चढ़ती है तो चढ़ सर से,
ऐ    ख़ुदा    मदिरा  बरसे.

अब  हूज़ूर  बस नाम  के,
सारे    मोहरे   गुलाम  के,
जो तुझे जाने वो सिकंदर,
जो ना समझे, नाकाम के.

मैं बहुत  दूर आया घर से,
ऐ    ख़ुदा    मदिरा  बरसे. मदिरा बरसे

मदिरा बरसे

2 Love

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

दर्द  की मदिरा का नशा कैसा होगा?
इसकी पीड़ा का आनंद तो वो जिस्म का  प्याला अवश्य जानता होगा
अधरों पर  उसे रखने से पहले मुझे एक नजर उस
प्याले कों देख लेना होगा ताकि मै जान सकूँ कि 
उस सुख की सगत का  मुझ पर क्या असर होगा   l 
मान  अपमान का तब शायदकोई भय  भी मुझे नही रहेगा
 मुक्त मन से  मुझे वो पीड़ा का प्याला अमृत समझ कर पीना ही होगा
कितना प्यासा था मेरे तन का वो प्याला. मुद्दोंतो से
अब पूरी मधुशाला कों इस प्यालेमें मुझे समेटना होगा
इससे पहले कि मेरी नियति कोई नई करवट ले
मुझे उस रिक्त  हो चुके प्याले कों तोड़ कर फेंक देना होगा

©Parasram Arora दर्द की मदिरा....

दर्द की मदिरा.... #ज़िन्दगी

10 Love

559cd54c2679a53ee49453c5304db596

"Kumar शायर"

बिना अस्त्र-शस्त्र के युद्ध हो रहा,                                                                                      मानो निकल पड़ी हो पूरी कायनात,                                                                                   हर तरफ तबाही का ही मंजर दिख रहा,                                                                                    कदम कदम पर कुदरत का कहर हर शहर हर पहर बरस रहा,                                                                    कुछ तो तेरे कर्म कुकर्म रहे होंगे ऐ मानव,                                                                तभी तो जल सजल होत,                                                           मदिरा संग खुद को पवित्र तू कर रहा.                                                                  ✍️✍️✍️                                            "Written:- By @ Umesh kumar" #मदिरा संग पवित्राता

#मदिरा संग पवित्राता #poem

10 Love

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

#MessageOfTheDay कई  मदिराए ऐसी होती है  जिंसे बुद्धिजीवी पीकर.
विचारों क़े नशे मे खो जाते है  और अपनी इन
धुंधली  अभिवक्तियों को इसलिए वो "मदिरा"
कहने  लगते है.........
लेकिन मैं  मदिरा  इसलिए पीता हूँ ताकि
मैं  अपनी  मस्ती  की बेहोशी और  नशे को कमकर सकूl

अनेक मनुष्य  ऐसे होते है ज़ो सागर कि गर्जन जैसा बेवजह
गरजने लगते हैँ
कई मनुष्य ऐसे भी होते है ज़ो  अपने सिरों को पर्वत
की चोटी से भी ऊपर  उठा कर चलते हैँ जबकी  उनकी  आत्माये कन्दराओ क़े  अंधकार मे  सोई हुई पड़ी 
रहती है

©Parasram Arora मदिरा  और मनुष्य

मदिरा और मनुष्य #Messageoftheday

13 Love

8430dc7253cbde3ac3fe3dfc43f59910

NEERAJ SIINGH

मासूम सी
मदिरा हैं
इन आँखों
में जो बह
रही कविताओं
सी लेखक 
मन तरसा 
जाए
बस एक घुट
जैसे भाव जीने
की चाह की.. #neerajwrites जीना , आँखें , मदिरा

#neerajwrites जीना , आँखें , मदिरा

0 Love

d723224c00c16a41799cd5fa73096be3

प्रीत

मैंने दर्द मिटाने की आजमाइश भर क्या की, 
उसने मदिरा का प्याला थमा दिया। 
मैंने एक पल मिलने को क्या कहा, 
उसने ना मिलकर उम्र भर को कैदी बना दिया। 
                         [ शब्द प्रीत ] मदिरा ज्यादा प्यारी लगी।

मदिरा ज्यादा प्यारी लगी। #शायरी

9 Love

2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
खोल दिये मदिरालय
बन्द रहे मन्दिर के ताले,
सत्ता पाने के लिये ही याद आते है
मन्दिर , मस्जिद व गुरुद्वारे,
मदिरा माँस घर घर परोसने वाले
लगते है इनके हर काम असुरो वाले।
-प्रवीण जैन "पल्लव"
(कवि)

©Praveen Jain "पल्लव" खोल दिये है मदिरालय
#पल्लव_की_डायरी 

#HindiDiwas2020

खोल दिये है मदिरालय #पल्लव_की_डायरी #HindiDiwas2020

34 Love

ac811b861bd02fe8075353363aa8b04d

LalitPurohit

इन्शान न खाँसता है
                 फिर भी क्यो मदिरापान करता है,
ऐसी क्या वजह जो करे
                        इन्शान मदिरापान,
क्या वो शोक में 
                       या 
                          शौक से करे मदिरापान इंसान,
ऐसी क्या वजह जो करे 
                             इन्शान मदिरापान,
क्या वो खुद को भूलने  
                               या 
    ओरो को भुलाने के लिए करे मदिरापान इन्शान,
क्या वो हार के दर्द में 
                             या  
       जीत के घमंड में करे मदिरापान इन्शान,
इन्शान न खाँसता है फिर भी क्यो मदिरापान करता है।

लेखक ललितपुरोहित इन्शान न खाँसता है
                 फिर भी क्यो मदिरापान करता है,
ऐसी क्या वजह जो करे
                        इन्शान मदिरापान,
क्या वो शोक म

इन्शान न खाँसता है फिर भी क्यो मदिरापान करता है, ऐसी क्या वजह जो करे इन्शान मदिरापान, क्या वो शोक म #InspireThroughWriting

10 Love

d3741df4299bd59fbb7f87a1813ea2fb

Shayar Santosh Uikey

अर्ज किया है--ना करो प्यारे मदिरापान

#Rakhi

अर्ज किया है--ना करो प्यारे मदिरापान #Rakhi #कविता

37 Views

8c82a4e0701932f06058540d8cc958d0

Abhishek Vishwakarma

कभी ताल से ताल मिलाकर 
कभी जाम से जाम
पीकर प्याले की हाला को
करता हूँ सब काम...😂    
                  ...मद मस्त की कलम से✍️ #मधुशाला #hindi #love #life #lifequotes #मदिरा #yqdidi
6d0c86acdb7a4881c94724b2365fc952

Abeer Saifi

लुढ़की पड़ी थी बोतल रास्ते 'अबीर' के,
बाख़ुदा वो मैकदा यहीं-कहीं आस-पास  اا मैकदा-मदिरालय
#hqdidi #hqbhaijan #hqdada #hquote #hqhindishayari #yqbesthindiquotes #yqsharab

0 Love

869c1a2c7fc3deda4cd832733df597b4

बादल सिंह 'कलमगार'

मेरी छोटी मधुशाला


ना मालुम इस दुनिया मे कौन कितना जियेगा
हा ये है की जो ज्यादा पियेगा वो ज्यादा जियेगा
तो जाओ मधुशाला और लो एक मदिरा प्याल

मेरी छोटी मधुशाला ना मालुम इस दुनिया मे कौन कितना जियेगा हा ये है की जो ज्यादा पियेगा वो ज्यादा जियेगा तो जाओ मधुशाला और लो एक मदिरा प्याल #lost #शायरी #sharab #badalkishayari #badalsinghkalamgar

167 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile