Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ग्लोबल वार्मिंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ग्लोबल वार्मिंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ग्लोबल वार्मिंग.

    PopularLatestVideo

Ek villain

#ग्लोबल वार्मिंग से निपटने की पहल #Society

read more
जलवायु परिवर्तन की गहरा की समस्या को देखते हुए दुनिया की कई देश जीवांश इन दिनों पर अपनी निर्भरता को चरणबद्ध तरीके से घटाने के लिए प्रयासरत रहते हैं कुछ विकसित देशों में 2030 20 में 2040 तक कोयला निर्धारित योजना के लिए वित्त पोषण रोकने का फैसला किया है जबकि 70 देशों ने कोयला उपयोग बंद करने का संकल्प लिया है इसके अलावा 11252 ऑयल एंड गैस और तेल एवं गैस से नामक एक अन्य संगठन की घोषणा की है जिसमें आयरलैंड फ्रांस जैसे देश शामिल है गठबंधन की समाप्ति के लिए एक समय सीमा तय करेगा इसी कड़ी में भारत में स्थापित करने का कर लिया है और जरूरत होगा लगभग 80% से प्राप्त होता है उनको में कार्बन की मात्रा अधिक होती है जैसे कोई विरोध नहीं किया जा सकता इनका उत्पादन प्राकृतिक रूप से और लाखों करोड़ों वर्ष की जैविक प्रक्रिया के फल स्वरुप होता है यह संभव प्राकृतिक के होते हैं इसलिए इसके समिति उपयोग पर बल दिया जाता है जिससे इन दिनों के अंदर दोनों इस्तेमाल से वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों का संक्रमण बढ़ जाता है जो वायुमंडल का औसत तापमान बढ़ने के लिए जिम्मेदार होता है जिसे हमें ग्लोबल वार्निंग कहते हैं

©Ek villain #ग्लोबल वार्मिंग से निपटने की पहल
#Nojoto

Vandana

चलो खुद से एक प्रक्रिया करते हैं पेड़ लगाने के उपदेश सोशल मीडिया में नहीं हकीकत में करते हैं,,,, "कार का इस्तेमाल कम साइकिल या पैदल जा सके #YourQuoteAndMine #yourquotebaba #yourquotedidi #wallpaperzone #wz_picture_prompt6

read more
एक भारत ऐसा था कि जो भुखमरी से 
मरता था आजादी के बाद,,
एक भारत अब ऐसा है जो बिना
ऑक्सीजन के मर रहा है,
विकास होने के बाद,,
पहले रोटी जरूरी थी 
जल और वायु शुद्ध था,,, 
अब पेट भरने के लिए खाना है,,
पर शुद्ध हवा नहीं शुद्ध पानी नहीं,,,
आने वाली मासूम बच्चों का कल भी
खतरे में है,,नई पीढ़ी भविष्य के
विचारों से भी तिलमिला रही है,,
उनके लिए विरासत में ना शुद्ध पानी है
ना शुद्ध खाना है ना शुद्ध वायु है,,, चलो खुद से एक प्रक्रिया करते हैं पेड़ लगाने के उपदेश सोशल मीडिया में नहीं हकीकत में करते हैं,,,,

"कार का इस्तेमाल कम साइकिल या पैदल जा सके

तेजस

आज फिर एकदम से अंतरात्मा चौंका है, पर्यावरण दिवस है भाई, अच्छा मौका है। कुछ करूँ कुछ लिखूँ सुबह से इसमें जुटा था, तभी से जब AC बंद कर के बिस #विचार #पर्यावरणदिवस

read more
आज फिर एकदम से अंतरात्मा चौंका है,
पर्यावरण दिवस है भाई, अच्छा मौका है।
कुछ करूँ कुछ लिखूँ सुबह से इसमें जुटा था,
तभी से जब AC बंद कर के बिस्तर से उठा था।
मैं भी तो प्रकृति प्रेमी हूँ ख्याल आया,
कुछ लिखने को मैं कलम उठाया।
20-30 पन्ने फाड़ा, कुछ ढंग का नहीं लिखाया,
टिश्यू पेपर से लगातार पसीना सुखाया।
जाने कितने पेड़ों को काट कर ये पेपर बने होंगे,
अंत में 'सेव पेपर सेव इन्वरामेन्ट' भी लिखने होंगे।
लेकिन पसीने का क्या किया जाए,
टिश्यू पेपर के बिना कैसे जिया जाए?
बिना AC के अब रहा नहीं जा रहा है,
पता नहीं कौन ग्लोबल वार्मिंग बढ़ा रहा है।
पर्यावरण दिवस पर लिखने में इतनी समस्या है,
लिखने से मेरा मन अब उकता सा गया है।
सोच रहा स्विमिंग पूल में एक डुबकी लगाने की,
फिर दो लाइन लिखूँगा पानी बचाने की।
चलो लिखना छोड़ के कुछ कर ही लेता हूँ,
जो कचरा जमा है उठा के नदी में बहा देता हूँ।
स्वच्छता में थोड़ा अपना भी योगदान दूँ,
'क्लीन रिवर' पर फिर थोड़ा ज्ञान दूँ।
पर्यावरण को बचाने के लिए क्या इतना नहीं काफी है?
कि मुझमें अभी भी पर्यावरण की बहुत चिंता बाकी है।

©तेजस आज फिर एकदम से अंतरात्मा चौंका है,
पर्यावरण दिवस है भाई, अच्छा मौका है।
कुछ करूँ कुछ लिखूँ सुबह से इसमें जुटा था,
तभी से जब AC बंद कर के बिस

Writer1

पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ *********************** आजकल लोग अपने स्वार्थ और लालच के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर, पर्यावरण के साथ जमकर खिलवाड़ #collabzone #yqcollabzone #czप्रतियोगिता4 #पेड़लगाओपृथ्वीबचाओ

read more
पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ
***********************
पेड़ों की रक्षा करो, पेड़ धरती का सिंगार,जीवन को बचाओ,
धरती मां है हमारी, को फिर से पेड़ लगाकर सजाओ।

 कृपा अनुशीर्षक में पढ़ें
****************** पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ
***********************
आजकल लोग अपने स्वार्थ और लालच के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर, पर्यावरण के साथ जमकर खिलवाड़

Mili Saha

ऐसा यह वरदान जिसके बिना असंभव अब ज़िन्दग़ी की ताल। एक उंगली के टच पे है दुनिया पूरी ऐसा अद्भुत ये अंतरजाल।। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सं #Internet #Trending #ज़िन्दगी #nojotohindi #sahamili

read more
mute video

Sudha Tripathi

भाग - 7राज को उसके अंतर्द्वंद से निकालने के लिए मानो रेणु कह रही हो राज अगर मैं सौम्या की जगह पर होती तो तुम क्या करते क्या मुझे छोड़ देते #ज़िन्दगी

read more
तुम बिन भाग-7

©Sudha Tripathi भाग - 7राज को  उसके अंतर्द्वंद से निकालने के लिए मानो रेणु  कह रही हो राज अगर मैं सौम्या की जगह पर होती तो तुम क्या करते क्या मुझे छोड़ देते

अभिलाष सोनी

ऐ इंसान तू क्या इस प्रकृति का विकास करेगा। तुझको तो मैंने देख लिया, तू हरपल ही विनाश करेगा। तेरे जरूरतें कभी पूरी ना होंगी, तू न कभी विश्वा #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #ख़यालोंकीउथलपुथल #KKसवालजवाब #अल्फ़ाज़_ए_साहिल #KKसवालजवाब1

read more
     ऐ इंसान तू क्या इस प्रकृति का विकास करेगा।
तुझको तो मैंने देख लिया, तू हरपल ही विनाश करेगा।

तेरे जरूरतें कभी पूरी ना होंगी, तू न कभी विश्वा

Namit Raturi

ईश्वर धरती पे ! एक नई कविता प्रस्तुत करने जा रहा हूँ,उम्मीद है कि आपके दिलों तक पहुँच सकूं,आपसे निवेदन है कि इस हास्य व्यंग्य कविता को पढें #God #Funny #yourquote #yqbaba #satire #hindipoetry #yqdidi #godonearth #vyangatmakkavita

read more

बिजली कडकी,बादल बरसे आए जो ईश्वर धरती पे,
रस्ता भटके प्रभु और आ पहुंचे यहाँ गलती से,
जरा सी घूमी क्या दुनिया,फर्क बदल गया जमानो का,
कहीं दूषित करे बादलों को काला धुँआ कारखानों का,
दग दग दौडे गाडी, पूछें प्रभु यह कैसे रहीस ताँगे,
उधर एक छोटी बच्ची गाडियों की खिडकियों को खटखटा के भीख माँगे,
यह कैसी दुनियादारी कि कुछ लोग अपने कारोबार मे व्यस्त है,
बाकी खाली बैठे चटाई पे राजा,रानी और इके कि दुनिया में मस्त है,
हाए यह बेरोजगारी भूखा मर रहा हर कोई कडकी से,
बिजली कडकी,बादल बरसे आए जो ईश्वर धरती पे ॥


(read whole poem in caption) ईश्वर धरती पे !

एक नई कविता प्रस्तुत करने जा रहा हूँ,उम्मीद है कि आपके दिलों तक पहुँच सकूं,आपसे निवेदन है कि इस हास्य व्यंग्य कविता को पढें

Anamika Nautiyal

कोरा काग़ज़ की प्रतियोगिता हम लिखते रहेंगे के लिए टीम काव्यांजलि की नौवें दिन की रचना जिसका शीर्षक है:- इंसान और रिश्ते आज हमारी टीम ने इंस #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #हमलिखतेरहेंगे #टीम_काव्यांजलि

read more
       कोरा काग़ज़ की प्रतियोगिता हम लिखते रहेंगे के लिए टीम काव्यांजलि की नौवें दिन की रचना
 जिसका शीर्षक है:- इंसान और रिश्ते
आज हमारी टीम ने इंस

prashant sharma

ग्लोबल बाबा #nojotophoto

read more
 ग्लोबल बाबा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile