Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चमकी बुखार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चमकी बुखार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चमकी बुखार.

    PopularLatestVideo

Ankit Shiva

#बिहार चमकी बुखार

read more
mute video

Mamta kumari

लीची से चमकी बुखार ।

read more
Ambulance  की होय होय करती आवाज  शहर में 
मानो कोई  खतरा का आहट छाया  जेहन में 
चमकी बुखार हाहाकार मचा दिया मुजफ्फरपुर शहर में
इसका कैसे हो समाधान यही सवाल सभी के ज़ेहन में

 हर जगह मातम ही मातम फैसला अस्पताल में 
बच्चे के परिजन चिखते चिलाते बच्चे की याद में
बच्चे को अस्पताल ठीक होने की उमीद से आया 
लीची  काल बन कर मुजफ्फरपुर में ये छाया । लीची से चमकी बुखार ।

Live News AapTak

#चमकी बुखार से 150 मासूमों की मौत

read more
जो अपने नाम के आगे ये लगाते थे कि 
"मैं भी चौकिदार हूँ"
क्या आज उन्हें यह नहीं लगाना चाहिए कि
"मैं भी जिम्मेदार हूँ"

#चमकी बुखार से 150 मासूमों की मौत #चमकी बुखार से 150 मासूमों की मौत

Mamta kumari

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार ।

read more
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार काल की तरह मुँह खोलें हैं
 ना जाने कौन बच्चा कब  काल के मुँह समाए ये तो भोले है।
अस्पताल में बच्चे का जान जाते देख माँए खून के आंसू रोए हैं
ना जाने इसका समाधान कब होगा सरकार तो सोए हैं ।
हर दिन माँये का आँचल खाली होते देख नींद नही आया है
रोते बिलखते बच्चों की आवाज  सुन मुझे रोना आया है ।
काश मैं इन बच्चों के लिए कुछ कर पाती चिन्ता सताया है
हे प्रभु करो चमत्कार बच्चों को लेकर माँए सपना संजोया हैं। मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार ।

Subhasish Pradhan

बिहार में बच्चों के लिए कहर बने चमकी बुखार ने अबतक 135 मासूमों की जान ले ली. एक्यूट एंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (दिमागी) बुखार से मुजफ्फरपुर में अ #India #yqbaba #yqdidi #prayforbihar #pinta_quote

read more
कोई अपना बचपन हार गया,
माँ बाप अपनी बच्चे हार गए।।
वो शहर बिहार है जो तड़प रहा है,
बीमारी से लड़ते हुए रोज रोज मर रहा है।। बिहार में बच्चों के लिए कहर बने चमकी बुखार ने अबतक 135 मासूमों की जान ले ली. एक्यूट एंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (दिमागी) बुखार से मुजफ्फरपुर में अ

Brijesh Kumar (बीटीसी वाले)

बिहार की चिमकी बुखार

read more
आओ आप को व बिहार लेके चलते हैं , उस बिहार में जहां गौतम बुद्ध को ज्ञान मिला
हा उस बिहार की बात कर रहे हैं, जिस बिहार से भारत को प्रथम राषट्रपति मिला
जहां प्रेम का मिशाल दिया जाता है, दशरथ मांझी की वजह से पहाड़ से रास्ता मिला
जिस बिहार से राजनीति के माहिर, युवा कन्हैया कुमार मिला
**************************************
आज की इस गंदी राजनीति ने, पूरा माहौल बिगाड़ दिया है
हुकूमत ने आदिवासियों की जमीन छीन, उद्योग पतियो को दान दिया है
उन आदिवासियों की चीख पुकार, पूरे भारत को हिला दिया है
बिहार सरकार अपने कान में रुई और, मुंह में टेप सा लगा लिया है
***********************************
मुजफ्फरपुर की बात करे , अस्पतालों से शुरुआत करे
चिमकी बुखार की बीमारी है, छाई बहुत महामारी
ना डाक्टर टाइम से आ रहे, ना नर्स कर्तव्य दिखा रहे
ना सही इलाज ना सही दावाई, प्रशासन फिर भी मौन है 
गोरखपुर मेंO के कमी से मरे 65बच्चे के जिम्मेदार डा o कफील है तो, विहार में मरे 200 बच्चो के जिम्मेदार कौन है
**************************************
जो यूपी में सफाई कर्मियों के , गए थे जो पाव धुलने
कब आयेगे बिहार उन रोती माओं के आशुं पोछने
जो चुनाव में बार बार आते थे,बिहार घूमने
बिहार से खून का रिश्ता जोड़ने, बिहार से मां बेटा का रिश्ता जोड़ने,
**************************************
हमारे नेताओं की लोकप्रियता, दया भाव इस कदर बढ़ रही है l
बच्चों का मरने का गम छोड़ , क्रिकेट मैच की तारीफे हो रही है 
पत्रकार अपनी पत्रकारिता को भूल रहे है, सवाल सरकार से करना है और वो डाक्टर से पूछ रहे हैं
**************************************
इन अनपढ़ नेताओं की बात करते है
जो अपनी वोट के लिए हिन्दू मुस्लिम दंगा फसाद करते हैं
उनके कुत्ते मर जाए तो, एक सप्ताह शोक करते हैं
गरीब जनता और मध्यम वर्ग के, लोगो का कोई मोल नहीं होता
200  मरे बच्चो का कोई , तोल नहीं होता
कहां गई आयुस्मान योजना, और2 लाख का बीमा जनता के साथ बस धोखा है
आने वाले चुनाव इनको सत्ता से बाहर, करेगी बिहार की जनता
उनके लिए सुनहरा मौका है
*************************************
सरकार अपनी नाकामिया छुपाने के, बी आर डी अस्पताल से डा o कफील को निकाला
वहीं कफील *चीमकी बुखार* से पीड़ित, बच्चों को बचाने के लिए मुजफ्फपुर निकल पड़ा
तपती धूप, भीगते बारिश  में, मुजफ्फरपुर निकल पड़ा
*************************************
कितनी जान बचाई, कितनी मां की आंखों की रोशनी लाई
484  निः शुल्क कैंप लगाए , हजारों बच्चों की जिंदगी बचाई
बिहार प्रणाम करता है, झारखंड  नमन करता है
*बृजेश* अपने साथियों के साथ, डा o कफील आप का अभिनंदन करता है
********************************** 
*Brijesh Kumar ghazipur*
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
ज्ञानपुर भदोही
2018 बैच
8️⃣9️⃣3️⃣2️⃣9️⃣0️⃣1️⃣2️⃣6️⃣9️⃣ बिहार की चिमकी बुखार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile