Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पुनरुत्थान विद्यापीठ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पुनरुत्थान विद्यापीठ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पुनरुत्थान विद्यापीठ.

    PopularLatestVideo

ह्रदय मानव अशोक

mute video

Ashu Pandit

संस्कार विद्यापीठ छापीहेड़ा

read more
mute video

Yashi Goel

"वनस्थली विद्यापीठ" #GraduationCompleted #Biddingfarewell #MissThisPlace

read more
मंज़िलें अपनी अपनी पाने अब यहाँ से भीड़ निकल पडी है, 
सही ही लिखा है यहाँ की ये
 "आम रास्ता नहीं है" ! "वनस्थली विद्यापीठ" 
#GraduationCompleted #Biddingfarewell 
#MissThisPlace

Ek villain

#विदूषक का पुनरुत्थान काल #selfhate #Society

read more
यूक्रेन ने पूरी दुनिया को यह बता दिया कि कभी भी किसी भी दूसरे को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए संघर्ष के आपाधापी कई बार विदूषक कोहिना एक बनाकर उभार देती है विदूषक की एक विशेषता यह होती है कि बौद्धिक अहंकार उनके पास नहीं पट पट आता है इसलिए वीर्य ले लो कि उन्हें गंभीरता से लेते हैं कहा जाता है कि विदूषक को सात खून माफ होते हैं पता नहीं क्यों किसी ने कहा था कि अनेक वाले कल का विचार अकीविदु सखी होगा इतिहास इस बात का गवाह है कि कोई भी राज दरबार कभी विदूषक वाहिनी नहीं रहा है राज दरबार में विदूषक का विशेष स्थान हुआ करता है पुराने दिनों में लाइसेंस प्राप्त विदूषक भी हुआ करते थे कई किस्म के लोकतंत्र में समय का चक्र कुछ ऐसे चला कि जनता ने राज्यों की कमान भी उनके हाथ में थाम ली मजेदार बात यह है कि आम जनता विदूषक पर ज्यादा भरोसा करने लगी राजनीति में प्रवेश करते ही विदूषक भी कुछ ज्यादा ही सजा दी हो गए हैं यह कहे कि संजय आदि होने का सफल अभियान करने लगे हैं दरअसल विदूषक भी एक कलाकार होते हैं और यदि कलाकार संजय आधी हो जाए तो कुछ लोग ऐसा कर गुजारा है जो बड़े से बड़े शोमैन के बस का नहीं होता वैसे तो विद्युत शक्कर राजनीतिक में एक लंबा इतिहास है किंतु इन दिनों राजनीति में जितनी भी तेजी से उन्हें सफलता मिल रही है उतनी तो शायद कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगी जितने चर्चित में राजनीति के मंच पर हो रहे हैं उतने चर्चित पहले कभी शायद ही किसी मंच पर हुआ करते होंगे प्रजातंत्र की खूबसूरती देखिए कि राजनीतिक में आते ही एक विदूषक भी कितने ताकतवर हो जाता है कि वह खेतों में खड़ी फसल को उजाड़ कर अरोरा तो रातों से जंग के मैदान में ता बिल करवा सकता है

©Ek villain #विदूषक का पुनरुत्थान काल

#selfhate

Ek villain

#कांग्रेस ने गवादी पुनरुत्थान की क्षमता #Memories #Society

read more
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह राणे के पुत्र और कांग्रेसी विधायक विश्वजीत राणे ने करीब 5 साल पहले भाजपा में शामिल होते समय कहा था कि यदि राहुल गांधी को राजनीति में रुचि नहीं है तो वह हमें अपने राजनीतिक करियर का बलिदान क्यों करें उससे पहले एक बाद में फिर उससे ऐसा सोचना और कहने वाले कई अन्य कांग्रेसी नेता रहे हैं वैसे ही नेताओं के आरपीएन सिंह भी है जो कांग्रेसी उड़ कर भाजपा में शामिल हो गए उत्तर प्रदेश कांग्रेश के प्रमुख नेता जितनी प्रसिद्ध पहले इस भाजपा में शामिल हो चुके हैं कांग्रेसी नेताओं का पलायन का सिलसिला थमा नहीं दिख रहा स्थिति यह है कि यूपी में कुछ प्रत्याशी भी कांग्रेसी गए इसके पहले भी अन्य तमाम नेता कांग्रेसी छोड़ चुके हैं आखिर वह किस उम्मीद पर कांग्रेसमें रहते हैं कांग्रेस संगठन आवे ना तो परिवर्तन का हथियार है रहा है और ना ही सत्ता सुख का साधन एक समय केरल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सियार महेश ने भी कहा था कि यदि राहुल नेतृत्व नहीं करना चाहते तो हट जाएं ताकि अन्य किसी को अवसर मिल सके भले ही अब ऐसी बात सुनने को ना मिले रही हो लेकिन इसका कारण यही है नहीं है कि उन्होंने कांग्रेस में बदलाव की कोई उम्मीद रखी है इसका कारण यह है कि उन्होंने लगता है कि कांग्रेसी एक पुनरुत्थान अब असंभव सा है कहना सब व्यर्थ है शायद शीर्ष नेतृत्व में कांग्रेस की कमियों को दूर करने की कोई इच्छा नहीं रह गई यह अन्य किसी पेशावर एजेंसी में कांग्रेस के प्रभाव के कारण की जांच करवाई जाती है कमियों को दूर करने की कोशिश होती है

©Ek villain #कांग्रेस ने गवादी पुनरुत्थान की क्षमता

#Memories

Jayant Maurya

100 वर्ष शताब्दी वर्ष मनाया गया महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एक विशाल रैली निकाली गई

read more
mute video

Nikhal Sharma

रचयिता निखिल पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज बरौर कानपुर देहात का छात्र हूं क्लास 12 सब्जेक्ट मैथ क्लास टीचर अमित सचान जी #कविता #PulwamaAttack

read more
#PulwamaAttack किस और हम चले थे
किस ओर जा रहे हैं
दूबे कहीं ना अपना
बढ़ता हुआ सफीना
यह किन तारक क्यों के
सैलाब आ रहे हैं
किस और हम चले थे
किस ओर जा रहे हैं
भाग-1
हर कील पर टंगी है
उदम बरसा लक्ष्मी गणेश अपने
बोलो कहां सजाएं
सबको किए कल्पित
यहां दागदार पैसा ।
सब का बना हुआ है
परवरदिगार पैसा ।
कितने दलित लगते 
यह फिल्म के रिसाले,
नंगी नुमाय शों पर
नाम कमा रहे हैं
किस ओर चले थे 
किस ओर जा रहे हैं रचयिता निखिल
पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज बरौर कानपुर देहात
का छात्र हूं क्लास 12 सब्जेक्ट मैथ क्लास टीचर अमित सचान जी

Nikhal Sharma

निखिल की रचना पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्रों हूं क्लास 12 का क्लास टीचर का नाम श्री अमित सचान जी

read more
चलो उस मल खाने का सीन लेते हैं
घर बसाने के लिए कुछ जमीन लेते हैं
खारी शराब नहीं पी पाएंगे हम
पानी सलाद कुछ नमकीन लेते हैं
पाकिस्तान से काम नहीं चलेगा
भारतीय चलो छीन लेते हैं निखिल की रचना
पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्रों हूं क्लास 12 का क्लास टीचर का नाम श्री अमित सचान जी

विनोद मेहरा

दोस्तों पीढ़ियों को भटका कर गहन अंधकार में धकेलने का और उन्हें नकारा बनाने का, मजहबी शिक्षा के केंद्र मदरसे व संस्कृति विद्यापीठ अपराध करते #nojotophoto #विचार

read more
 दोस्तों पीढ़ियों को भटका कर गहन अंधकार में धकेलने का और उन्हें नकारा बनाने का,
मजहबी शिक्षा के केंद्र मदरसे व संस्कृति विद्यापीठ अपराध करते

Nikhal Sharma

#Vo_mere_pass_aaye जो मन में बात आई वह लिख दी यह मेरी रचना है निखिल पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज का छात्र क्लास 12 का मेरी क्लास टीचर का नाम श् #कविता

read more
किसी मर्द के आगोश में
         कोई लड़की चीख उठी
जैसे उसके बदन से कुछ टूट गिरा हो
थाने में एक कहा बुलंद हुआ
कहवा घर में एक हंसी बिखरी
सड़कों में कुछ हांकर कर फिर रहे
एक एक पैसे में खबर बेच रहे हैं
बचा खुचा जिस्म फिर से नोच रहे हैं #Vo_mere_pass_aaye जो मन में बात आई वह लिख दी यह मेरी रचना है निखिल पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज का छात्र क्लास 12 का मेरी क्लास टीचर का नाम श्
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile