Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लोकसेवा आयोग परीक्षा 2020 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लोकसेवा आयोग परीक्षा 2020 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लोकसेवा आयोग परीक्षा 2020.

मृत्युंजय (तेरा jay)

चुनाव आयोग

read more
 चुनाव आयोग

vishnu prabhakar singh

#नीति आयोग

read more
'पहले वाली बात नहीं'
विकल्प की विशेषता है
समाधान की सघनता है
अधुनिकता का आदर्श है
नैतिकता की नीति है
शिक्षा की सुविधा है,न कि
इतिहास का गौरव मात्र !

विप्रणु
 #नीति आयोग

meena ki yare

चुनाव आयोग ने #समाज

read more
mute video

Anant Vijay Saxena

#निर्वाचन आयोग को सलाह 😂

read more
इलेक्शन में ‌60% से भी कम वोटिगं होने के बाद 
निर्वाचन आयोग को सलाह देना चाहता हूँ कि ...
अगर अखबार और टी वी में इतना प्रचार करने के बाद भी मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ रहा है तो...
क्यों न एक बार पोलिंग बूथ पर भंडारा लगाकर देख लिया जाए..👈 
एक्सपर्ट की राय के अनुसार भंडारों का खर्चा विज्ञापन के खर्चो से भी आधा ही रहेगा.. 🙊

*उँगली दिखाओ खाना खाओ*☝

शाकाहरियों के लिये पूरी, सब्जी, हलवा और खीर।

मांसाहारियों के लिये चिकन बिरयानी, रायता और आइसक्रीम।

इसका सारा खर्च चुनाव आयोग उठाये।

वोट देने के बाद अपनी ऊंगली पर लगी स्याही दिखाकर जितना चाहे खा ले।

यह प्रयोग वांछित है क्योंकि इतनी गहरी धूप में वोटिंग करने के बाद महिलाओं को भी खाना नहीं बनाना पड़ेगा तो परिवार भी खुश , महिलाएं भी खुश
वोटिंग भी अधिकता में हो जाएगी 

नोट - *दो चार पैग की भी व्यवस्था अगर हो जाये तो फिर मेरे विचार मे 90% से भी अधिक मतदान हो सकता है*..😉😜 #निर्वाचन आयोग को सलाह 😂

Upasna Mishra

mute video

Rakesh Kumar Das

परीक्षा #कविता

read more
mute video

Sonali Agrawal

परीक्षा..

read more
परीक्षाओं से जो डरने लगे हो
ये कौन दिशा में चलने लगे हो

इक दफा भूतकाल में जाकर आ
संघर्षों को गले लगाकर आ...

हौसला इक बार जगा फिर से
मन को फौलाद बना फिर से

और जब हो जाए सच सारे सपने
फिर आना यहां अपनों के पास,

तब सम्मान मिलेगा दुनिया में
मुस्कुराहटें मिलेंगी मां की आंखों में,

तो तू जा,
मंजिल से रूबरू होकर आ
जो चाहा है वो सब पाकर आ...— % & परीक्षा..

सतीश तिवारी 'सरस'

mute video

अर्पिता

परीक्षाओं का सिलसिला कुछ यु चला
फिर जैसे खुद को समय ही न मिला

©अर्पिता #परीक्षा

Ripudaman Jha Pinaki

राह नहीं आसान है चलना बड़ा ही दुर्गम ये जीवन है।
पग-पग पर बाधाएं आएं ये जीवन एक कंटक वन है।।

जाने क्या नियति में लिखा है कुछ न समझ में आता है।
जो  सोचूं  होता  ही  नहीं  ना  सोचूं  वो  हो  जाता  है।।

मृगमरीचिका में मन मेरा सदा भटकता रहता है।
कहता नहीं किसी से कुछ भी खुद ही सब दुख सहता है।।

अंधक वन सा जीवन मेरा दिखता नहीं प्रकाश जरा।
फिर भी मैं दुर्भाग्य से अपने तिनका भर भी नहीं डरा।।

निष्ठुर मेरा समय हुआ है या अभी परीक्षा बाकी है।
इस जीवन गुरुकुल से मिलना कोई शिक्षा बाकी है।।

रिपुदमन झा "पिनाकी"
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #परीक्षा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile