Nojoto: Largest Storytelling Platform

New संसार के पर्यायवाची शब्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about संसार के पर्यायवाची शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संसार के पर्यायवाची शब्द.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

धर्म औऱ शांति...... पर्यायवाची शब्द हैँ

read more
कोई  पुरखो को   पानी  पहुंचा  रहा हैँ  कोइ गंगाओ मे  पाप  धो रहा हैँ   कोई  पथर की प्रतिमाओं  के सामने  बिना भाव  सर  झुकाये बैठा हैँ 
धर्म  के  नाम पर  हज़ार  तरह  की मूढ़ताएं  प्रचलन मे हैँ धर्म से  संबंध तो   तब होता हैँ जब  आदमी  जागरण की  गुणवत्ता  हासिल कर लेता हैँ  
जहाँ  जागरण  होगा  वहा अशांति  कभी  हो ही नहीं सकती  
क्यों कि  जाग्रत  आदमी  विवेकी  होता हैँ      इर्षा  क्रोध  की  वृतियो  से  ऊपर  उठ  चुका होता हैँ औदेखा  जाय तो  धर्म औऱ  शांति पर्यायवाची  शब्द  हैँ धर्म  औऱ  शांति...... पर्यायवाची  शब्द हैँ

Parasram Arora

पर्यायवाची...... #शायरी

read more
खून को पानी का पर्यायवाची  मत मान. लेना
अनुभन कितना भी कटु क्यों न हो वो.कभी कहानी नही बन सकताहै 

उस बसती मे  सच  बोलने का रिवाज  नही है
यहां कोई भी  आदमी  सच.को  झूठ बना कर पेश कर सकता है

ताउम्र अपना  वक़्त   दुसरो की भलाई मे  खर्च करता रहा वो
ऐसा आदमी कुछ पल का वक़्त भी अपने लिये निकाल नही   सकता है

©Parasram Arora पर्यायवाची......

Abhishek Rajhans

मेरे शब्द मेरा संसार

read more
ये अच्छा है ना 
की लोग मुझसे नफरत करते हैं
मेरे पीठ पीछे मुझे बुरा भला कहते हैं
बहुत प्यारे है वो मुझे 
जो मुझे इसी बहाने याद करते हैं मेरे शब्द मेरा संसार

Aakash Tripathi

माता-पिता संसार के दो अनमोल शब्द 🙏🙏 #Life_experience

read more
माता-पिता 

माता-पिता इस दो शब्द मे दुनिया की वह ताकत है, 
जो हर काम को पूरी तरह से कामयाब कर देते है....!

"माता अर्थात जिसने हमे जन्म दिया
और 
पिता अर्थात पालन हार जो हमे पूरी ज़िन्दगी पालते है"
 
दुनिया में केवल यही दोनों वह महान हस्ती है ,
जो बिना किसी स्वार्थ और लालच के हमे सही राह दिखाते हैं....! 

हमें हमेशा अपने माता पिता का आदर करना चाहिए..!! 
🙏
 
                                     - आकाश त्रिपाठी 😘😍 माता-पिता संसार के दो अनमोल शब्द 🙏🙏

manoj kumar jha"Manu"

धरती का दुःख हम नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा। इसमें धरती के पर्यायवाची शब्द भी हैं।

read more
धरती का दुःख क्यों, समझते नहीं तुम।
धरा न रही अगर, तो रहोगे नहीं तुम।।

सुधा दे रही है वसुधा हमें तो,
भू को न बचाया, तो बचोगे नहीं तुम।।

"भूमि हमारी माता, हम पृथिवी के पुत्र"*
वेदवाणी कह रही, क्या कहोगे नहीं तुम।।
(स्वरचित)
* माता भूमि: पुत्रो अहं पृथिव्या:
(अथर्ववेद १२/१/१२)

 धरती का दुःख हम नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा।
इसमें धरती के पर्यायवाची शब्द भी हैं।

Vikas Sagar

माँ:एक शब्द मे पूरा संसार

read more
सर पर मेरे, मेरी माँ का साया है
इस लिए तो सारी दुनियां कि मुसीबतों से मुझे बचाया है
आंचल मे फिर से लौट आया है,वो बेटा 
फिर से शायद इस दुनियां वालो से उसे बहुत सताया है
खुद भूखी होकर भी अपना सुख चैन
 सब कुछ उस माँ ने अपने बेटे को दे दिया है 
 मिशाल प्यार की इससे बड़ी क्या होगी
 जिस माँ ने अपने सब सुखों में अपने बेटे को पुकारा है
दुख तकलीफ चाहे खुद पर घाव करें हजार लेकिन 
माँ ने  कभी अपने बेटे को नहीं बताया है
 जिस माँ ने आहिस्ता से सहे हैं सारे दुख तकलीफ
 उस मां का कर्ज मैं कैसे चुका पाऊंगा
 शायद जिंदगी भर भी गुलामी कर लू माँ का उधार नहीं चुका पाऊंगा
 कैसे जन्नत मिलेगी उस बेटे को जिसने 
उस माँ से पहले बीवी का फर्ज निभाया है
 अब दुखों के अंधेरों में छोड़ कर चली गई अकेला बीवी
 फिर माँ ने बेटे को गले लगाया है
 बड़े प्यार और दुलार से अपने बूढ़े हाथों से खाना बना कर खिलाया है
 जलीभुनी ही सही ये रोटी पर यह अमृत समान है
 मां की ममता पूरी दुनिया से बड़ी और समुंद्र से भी गहरी है
 मां के प्यार पर कोई शक ना कर ले
 इसीलिए तो भगवान ने जन्नत उनके पैरों में बनाया है माँ:एक शब्द मे पूरा संसार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile