Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दुरुपयोग करना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दुरुपयोग करना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुरुपयोग करना.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

दुरपयोग #FindingOneself #कविता

read more
दुनिया का निर्माण करके  ईश्वर थक गया है
और अब वो अपनी शेष नाग वाली मखमली
शैया पर जाकर सो गया है
ये उसीका परिंणाम है कि जगत मे सर्वत्र
हाहाकार  शोर शराबा  और खून खराबा
हो रहा है 
जबकि हर आदमी  खुद को ही
ईश्वर मान कर  ईश्वर के  अधिकारों का
खुले आम  दुरपयोग कर रहा है

©Parasram Arora दुरपयोग 

#FindingOneself

Mahesh Kumar

friends जल का दुरुपयोग ना करें #nojotovideo

read more
mute video

UTTAM SINGH

अनुशासन और शक्ति का दुरुपयोग। #JulyCreators #विचार

read more
mute video

अद्वैतवेदान्तसमीक्षा

उपयोग एवं दुरुपयोग से सज्जन एवं दुर्जन

read more
विद्या विवादाय धनं मदाय
शक्तिः परेषां परिपीडनाय ।
खलस्य साधोर्विपरीतमेतत्
ज्ञानाय दानाय च रक्षणाय ॥

दुर्जनों और सत्पुरुषों का (व्यवहार) विपरीत होता है । जब कि दुर्जनों की विद्या विवादार्थ, धन गर्वार्थ और शक्ति परपीडन के लिये होती है; सत्पुरुष की विद्या ज्ञानार्थ, धन दानार्थ और शक्ति (अन्य के) रक्षण के लिये होती है । उपयोग एवं दुरुपयोग से सज्जन एवं दुर्जन

Ek villain

#कानून के दुरुपयोग से टूटते परिवार #hugday #Society

read more
देश में महिलाओं को शारीरिक मानसिक शोषण प्रकरण और घरेलू हिंसा से बचाने के लिए कोई कानूनी कवच दिए गए हैं यह कानून उनके हितों की रक्षा के लिए बनाए गए हैं ताकि उन्हें उनका हक और इंसाफ मिल सके लेकिन इस कानून के धड़ल्ले से दुरुपयोग किया जा रहा है इस लेकर सुप्रीम कोर्ट भी समय-समय पर तक पलटी कर चुका है हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि दहेज प्रताड़ना से बचाव के लिए बनाई गई आईपीसी की धारा 498 इस्तेमाल एक हथियार की तरह हो रहा है हथियार पति और उनके रिश्तेदारों पर गुस्सा निकालने के लिए चलाया जा रहा है शिकायतकर्ता महिला यह भी नहीं सोचती कि बेवजह मुकदमे में फंसे लोग पर उसका क्या असर होगा यह तख्ती टिप्पणी के साथ कोर्ट में महिलाओं के ससुराल और दहेज के केस को खारिज कर दिया गया है कि उसके पति पर मुकदमा चलता रहेगा भारतीय दंड संहिता की धारा 1998 और उसके रिश्तेदारों द्वारा संपत्ति के मामले से संबंधित है 3 साल की कैद और जुर्माना होगा अब यही धारणा बन गई है इस हो रहे हैं भले ही बाद में मिल जाती है लेकिन तब तक वह बदनामी की तरह की परेशानियों की 24 हो चुके होते हैं

©Ek villain #कानून के दुरुपयोग से टूटते परिवार

#hugday

Ek villain

#Bhaidooj #हम कर रहे हैं संसाधनों का दुरुपयोग #Society

read more
पूरी दुनिया जहां एक तरफ महंगाई और विविध प्रकार के प्रदूषण में त्रस्त है वहीं कुछ लोग अपने लाभ के लिए वस्तुओं का उत्पादन करते हैं जिसके प्रत्येक व्यक्ति को अन आवश्यकता से अधिक धन खर्च करना पड़ रहा है इसके साथ ही ऐसे उत्पादन ओं का उपयोग करने में अत्यंत ही गंदगी भी फैलती है एक तरफ जहां पेड़ों के काटे जाने से प्राकृतिक संसाधन कम हो रहे हैं तो वहीं वर्तमान में पेन का उत्पादन यूज एंड थ्रो के रूप में हो रहा है लगभग 200 वर्ष पहले एक बार ही पैन में बार-बार सीआई भरकर उसके अनेक बार उपयोग किया जाता था अर्थात एक कलम खरीदने के बाद उसका उपयोग वर्ष तक किया जाता था इस प्रकार पैसे भी कम खर्च करने पड़ते थे और वर्तमान की तरह औषध प्लास्टिक के पेन की उत्पादन की आवश्यकता भी नहीं थी लेकिन वर्तमान में यूज एंड थ्रो पहन के कारण इसका उपयोग करने सभी लोगों को को एक बार उपयोग करने के बाद फ्रेंड को फेंकना ही पड़ता है

©Ek villain #Bhaidooj #हम कर रहे हैं संसाधनों का दुरुपयोग
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile